लूक़ा 18
बेवा और जज की तम्सील
1फिर ईसा ने उन्हें एक तम्सील सुनाई जो मुसल्सल दुआ करने और हिम्मत न हारने की ज़रूरत को ज़ाहिर करती है। 2उस ने कहा, “किसी शहर में एक जज रहता था जो न ख़ुदा का ख़ौफ़ मानता, न किसी इन्सान का लिहाज़ करता था। 3अब उस शहर में एक बेवा भी थी जो यह कह कर उस के पास आती रही कि ‘मेरे मुख़ालिफ़ को जीतने न दें बल्कि मेरा इन्साफ़ करें।’ 4कुछ देर के लिए जज ने इन्कार किया। लेकिन फिर वह दिल में कहने लगा, ‘बेशक मैं ख़ुदा का ख़ौफ़ नहीं मानता, न लोगों की पर्वा करता हूँ, 5लेकिन यह बेवा मुझे बार बार तंग कर रही है। इस लिए मैं उस का इन्साफ़ करूँगा। ऐसा न हो कि आख़िरकार वह आ कर मेरे मुँह पर थप्पड़ मारे’।”
6ख़ुदावन्द ने बात जारी रखी। “इस पर ध्यान दो जो बेइन्साफ़ जज ने कहा। 7अगर उस ने आख़िरकार इन्साफ़ किया तो क्या अल्लाह अपने चुने हुए लोगों का इन्साफ़ नहीं करेगा जो दिन रात उसे मदद के लिए पुकारते हैं? क्या वह उन की बात मुल्तवी करता रहेगा? 8हरगिज़ नहीं! मैं तुम को बताता हूँ कि वह जल्दी से उन का इन्साफ़ करेगा। लेकिन क्या इब्न-ए-आदम जब दुनिया में आएगा तो ईमान देख पाएगा?”
फ़रीसी और टैक्स लेने वाले की तम्सील
9बाज़ लोग मौजूद थे जो अपनी रास्तबाज़ी पर भरोसा रखते और दूसरों को हक़ीर जानते थे। उन्हें ईसा ने यह तम्सील सुनाई, 10“दो आदमी बैत-उल-मुक़द्दस में दुआ करने आए। एक फ़रीसी था और दूसरा टैक्स लेने वाला।
11फ़रीसी खड़ा हो कर यह दुआ करने लगा, ‘ऐ ख़ुदा, मैं तेरा शुक्र करता हूँ कि मैं बाक़ी लोगों की तरह नहीं हूँ। न मैं डाकू हूँ, न बेइन्साफ़, न ज़िनाकार। मैं इस टैक्स लेने वाले की मानिन्द भी नहीं हूँ। 12मैं हफ़्ते में दो मर्तबा रोज़ा रखता हूँ और तमाम आम्दनी का दसवाँ हिस्सा तेरे लिए मख़्सूस करता हूँ।’
13लेकिन टैक्स लेने वाला दूर ही खड़ा रहा। उस ने अपनी आँखें आस्मान की तरफ़ उठाने तक की जुरअत न की बल्कि अपनी छाती पीट पीट कर कहने लगा, ‘ऐ ख़ुदा, मुझ गुनाहगार पर रहम कर!’ 14मैं तुम को बताता हूँ कि जब दोनों अपने अपने घर लौटे तो फ़रीसी नहीं बल्कि यह आदमी अल्लाह के नज़्दीक रास्तबाज़ ठहरा। क्यूँकि जो भी अपने आप को सरफ़राज़ करे उसे पस्त किया जाएगा और जो अपने आप को पस्त करे उसे सरफ़राज़ किया जाएगा।”
ईसा छोटे बच्चों को पियार करता है
15एक दिन लोग अपने छोटे बच्चों को भी ईसा के पास लाए ताकि वह उन्हें छुए। यह देख कर शागिर्दों ने उन को मलामत की। 16लेकिन ईसा ने उन्हें अपने पास बुला कर कहा, “बच्चों को मेरे पास आने दो और उन्हें न रोको, क्यूँकि अल्लाह की बादशाही इन जैसे लोगों को हासिल है। 17मैं तुम को सच्च बताता हूँ, जो अल्लाह की बादशाही को बच्चे की तरह क़बूल न करे वह उस में दाख़िल नहीं होगा।”
अमीर मुश्किल से अल्लाह की बादशाही में दाख़िल हो सकते हैं
18किसी राहनुमा ने उस से पूछा, “नेक उस्ताद, मैं क्या करूँ ताकि मीरास में अबदी ज़िन्दगी पाऊँ?”
19ईसा ने जवाब दिया, “तू मुझे नेक क्यूँ कहता है? कोई नेक नहीं सिवा-ए-एक के और वह है अल्लाह। 20तू शरीअत के अह्काम से तो वाक़िफ़ है कि ज़िना न करना, क़त्ल न करना, चोरी न करना, झूटी गवाही न देना, अपने बाप और अपनी माँ की इज़्ज़त करना।”
21आदमी ने जवाब दिया, “मैं ने जवानी से आज तक इन तमाम अह्काम की पैरवी की है।”
22यह सुन कर ईसा ने कहा, “एक काम अब तक रह गया है। अपनी पूरी जायदाद फ़रोख़्त करके पैसे ग़रीबों में तक़्सीम कर दे। फिर तेरे लिए आस्मान पर ख़ज़ाना जमा हो जाएगा। इस के बाद आ कर मेरे पीछे हो ले।” 23यह सुन कर आदमी को बहुत दुख हुआ, क्यूँकि वह निहायत दौलतमन्द था।
24यह देख कर ईसा ने कहा, “दौलतमन्दों के लिए अल्लाह की बादशाही में दाख़िल होना कितना मुश्किल है! 25अमीर के अल्लाह की बादशाही में दाख़िल होने की निस्बत यह ज़ियादा आसान है कि ऊँट सूई के नाके में से गुज़र जाए।”
26यह बात सुन कर सुनने वालों ने पूछा, “फिर किस को नजात मिल सकती है?”
27ईसा ने जवाब दिया, “जो इन्सान के लिए नामुम्किन है वह अल्लाह के लिए मुम्किन है।”
28पत्रस ने उस से कहा, “हम तो अपना सब कुछ छोड़ कर आप के पीछे हो लिए हैं।”
29ईसा ने जवाब दिया, “मैं तुम को सच्च बताता हूँ कि जिस ने भी अल्लाह की बादशाही की ख़ातिर अपने घर, बीवी, भाइयों, वालिदैन या बच्चों को छोड़ दिया है 30उसे इस ज़माने में कई गुना ज़ियादा और आने वाले ज़माने में अबदी ज़िन्दगी मिलेगी।”
ईसा की मौत की तीसरी पेशगोई
31ईसा शागिर्दों को एक तरफ़ ले जा कर उन से कहने लगा, “सुनो, हम यरूशलम की तरफ़ बढ़ रहे हैं। वहाँ सब कुछ पूरा हो जाएगा जो नबियों की मारिफ़त इब्न-ए-आदम के बारे में लिखा गया है। 32उसे ग़ैरयहूदियों के हवाले कर दिया जाएगा जो उस का मज़ाक़ उड़ाएँगे, उस की बेइज़्ज़ती करेंगे, उस पर थूकेंगे, 33उस को कोड़े मारेंगे और उसे क़त्ल करेंगे। लेकिन तीसरे दिन वह जी उठेगा।”
34लेकिन शागिर्दों की समझ में कुछ न आया। इस बात का मतलब उन से छुपा रहा और वह न समझे कि वह क्या कह रहा है।
अंधे की शिफ़ा
35ईसा यरीहू के क़रीब पहुँचा। वहाँ रास्ते के किनारे एक अंधा बैठा भीक माँग रहा था। 36बहुत से लोग उस के सामने से गुज़रने लगे तो उस ने यह सुन कर पूछा कि क्या हो रहा है।
37उन्हों ने कहा, “ईसा नासरी यहाँ से गुज़र रहा है।”
38अंधा चिल्लाने लगा, “ऐ ईसा इब्न-ए-दाऊद, मुझ पर रहम करें।”
39आगे चलने वालों ने उसे डाँट कर कहा, “ख़ामोश!” लेकिन वह मज़ीद ऊँची आवाज़ से पुकारता रहा, “ऐ इब्न-ए-दाऊद, मुझ पर रहम करें।”
40ईसा रुक गया और हुक्म दिया, “उसे मेरे पास लाओ।” जब वह क़रीब आया तो ईसा ने उस से पूछा, 41“तू क्या चाहता है कि मैं तेरे लिए करूँ?”
उस ने जवाब दिया, “ख़ुदावन्द, यह कि मैं देख सकूँ।”
42ईसा ने उस से कहा, “तो फिर देख! तेरे ईमान ने तुझे बचा लिया है।”
43जूँ ही उस ने यह कहा अंधे की आँखें बहाल हो गईं और वह अल्लाह की तम्जीद करते हुए उस के पीछे हो लिया। यह देख कर पूरे हुजूम ने अल्लाह को जलाल दिया।