ख़ुरूज 18

यित्रो से मुलाक़ात

1मूसा का सुसर यित्रो अब तक मिदियान में इमाम था। जब उस ने सब कुछ सुना जो अल्लाह ने मूसा और अपनी क़ौम के लिए किया है, कि वह उन्हें मिस्र से निकाल लाया है 2तो वह मूसा के पास आया। वह उस की बीवी सफ़्फ़ूरा को अपने साथ लाया, क्यूँकि मूसा ने उसे अपने बेटों समेत मैके भेज दिया था। 3यित्रो मूसा के दोनों बेटों को भी साथ लाया। पहले बेटे का नाम जैर्सोम यानी ‘अजनबी मुल्क में परदेसी’ था, क्यूँकि जब वह पैदा हुआ तो मूसा ने कहा था, “मैं अजनबी मुल्क में परदेसी हूँ।” 4दूसरे बेटे का नाम इलीअज़र यानी ‘मेरा ख़ुदा मददगार है’ था, क्यूँकि जब वह पैदा हुआ तो मूसा ने कहा था, “मेरे बाप के ख़ुदा ने मेरी मदद करके मुझे फ़िरऔन की तल्वार से बचाया है।”

5यित्रो मूसा की बीवी और बेटे साथ ले कर उस वक़्त मूसा के पास पहुँचा जब उस ने रेगिस्तान में अल्लाह के पहाड़ यानी सीना के क़रीब ख़ैमा लगाया हुआ था। 6उस ने मूसा को पैग़ाम भेजा था, “मैं, आप का सुसर यित्रो आप की बीवी और दो बेटों को साथ ले कर आप के पास आ रहा हूँ।”

7मूसा अपने सुसर के इस्तिक़्बाल के लिए बाहर निकला, उस के सामने झुका और उसे बोसा दिया। दोनों ने एक दूसरे का हाल पूछा, फिर ख़ैमे में चले गए। 8मूसा ने यित्रो को तफ़्सील से बताया कि रब्ब ने इस्राईलियों की ख़ातिर फ़िरऔन और मिस्रियों के साथ क्या कुछ किया है। उस ने रास्ते में पेश आई तमाम मुश्किलात का ज़िक्र भी किया कि रब्ब ने हमें किस तरह उन से बचाया है।

9यित्रो उन सारे अच्छे कामों के बारे में सुन कर ख़ुश हुआ जो रब्ब ने इस्राईलियों के लिए किए थे जब उस ने उन्हें मिस्रियों के हाथ से बचाया था। 10उस ने कहा, “रब्ब की तम्जीद हो जिस ने आप को मिस्रियों और फ़िरऔन के क़ब्ज़े से नजात दिलाई है। उसी ने क़ौम को ग़ुलामी से छुड़ाया है! 11अब मैं ने जान लिया है कि रब्ब तमाम माबूदों से अज़ीम है, क्यूँकि उस ने यह सब कुछ उन लोगों के साथ किया जिन्हों ने अपने ग़रूर में इस्राईलियों के साथ बुरा सुलूक किया था।” 12फिर यित्रो ने अल्लाह को भस्म होने वाली क़ुर्बानी और दीगर कई क़ुर्बानियाँ पेश कीं। तब हारून और तमाम बुज़ुर्ग मूसा के सुसर यित्रो के साथ अल्लाह के हुज़ूर खाना खाने बैठे।

70 बुज़ुर्गों को मुक़र्रर किया जाता है

13अगले दिन मूसा लोगों का इन्साफ़ करने के लिए बैठ गया। उन की तादाद इतनी ज़ियादा थी कि वह सुब्ह से ले कर शाम तक मूसा के सामने खड़े रहे। 14जब यित्रो ने यह सब कुछ देखा तो उस ने पूछा, “यह क्या है जो आप लोगों के साथ कर रहे हैं? सारा दिन वह आप को घेरे रहते और आप उन की अदालत करते रहते हैं। आप यह सब कुछ अकेले ही क्यूँ कर रहे हैं?”

15मूसा ने जवाब दिया, “लोग मेरे पास आ कर अल्लाह की मर्ज़ी मालूम करते हैं। 16जब कभी कोई तनाज़ो या झगड़ा होता है तो दोनों पार्टियाँ मेरे पास आती हैं। मैं फ़ैसला करके उन्हें अल्लाह के अह्काम और हिदायात बताता हूँ।”

17मूसा के सुसर ने उस से कहा, “आप का तरीक़ा अच्छा नहीं है। 18काम इतना वसी है कि आप उसे अकेले नहीं सँभाल सकते। इस से आप और वह लोग जो आप के पास आते हैं बुरी तरह थक जाते हैं। 19मेरी बात सुनें! मैं आप को एक मश्वरा देता हूँ। अल्लाह उस में आप की मदद करे। लाज़िम है कि आप अल्लाह के सामने क़ौम के नुमाइन्दा रहें और उन के मुआमलात उस के सामने पेश करें। 20यह भी ज़रूरी है कि आप उन्हें अल्लाह के अह्काम और हिदायात सिखाएँ, कि वह किस तरह ज़िन्दगी गुज़ारें और क्या क्या करें। 21लेकिन साथ साथ क़ौम में से क़ाबिल-ए-एतिमाद आदमी चुनें। वह ऐसे लोग हों जो अल्लाह का ख़ौफ़ मानते हों, रास्तदिल हों और रिश्वत से नफ़रत करते हों। उन्हें हज़ार हज़ार, सौ सौ, पचास पचास और दस दस आदमियों पर मुक़र्रर करें। 22उन आदमियों की ज़िम्मादारी यह होगी कि वह हर वक़्त लोगों का इन्साफ़ करें। अगर कोई बहुत ही पेचीदा मुआमला हो तो वह फ़ैसले के लिए आप के पास आएँ, लेकिन दीगर मुआमलों का फ़ैसला वह ख़ुद करें। यूँ वह काम में आप का हाथ बटाएँगे और आप का बोझ हल्का हो जाएगा।

23अगर मेरा यह मश्वरा अल्लाह की मर्ज़ी के मुताबिक़ हो और आप ऐसा करें तो आप अपनी ज़िम्मादारी निभा सकेंगे और यह तमाम लोग इन्साफ़ के मिलने पर सलामती के साथ अपने अपने घर जा सकेंगे।”

24मूसा ने अपने सुसर का मश्वरा मान लिया और ऐसा ही किया। 25उस ने इस्राईलियों में से क़ाबिल-ए-एतिमाद आदमी चुने और उन्हें हज़ार हज़ार, सौ सौ, पचास पचास और दस दस आदमियों पर मुक़र्रर किया। 26यह मर्द क़ाज़ी बन कर मुस्तक़िल तौर पर लोगों का इन्साफ़ करने लगे। आसान मसलों का फ़ैसला वह ख़ुद करते और मुश्किल मुआमलों को मूसा के पास ले आते थे।

27कुछ अर्से बाद मूसा ने अपने सुसर को रुख़्सत किया तो यित्रो अपने वतन वापस चला गया।