पैदाइश 23

सारा की वफ़ात

1सारा 127 साल की उम्र में हब्रून में इन्तिक़ाल कर गई। 2उस ज़माने में हब्रून का नाम क़िर्यत-अर्बा था, और वह मुल्क-ए-कनआन में था। इब्राहीम ने उस के पास आ कर मातम किया। 3फिर वह जनाज़े के पास से उठा और हित्तियों से बात की। उस ने कहा, 4“मैं आप के दर्मियान परदेसी और ग़ैरशहरी की हैसियत से रहता हूँ। मुझे क़ब्र के लिए ज़मीन बेचें ताकि अपनी बीवी को अपने घर से ले जा कर दफ़न कर सकूँ।” 5-6 हित्तियों ने जवाब दिया, “हमारे आक़ा, हमारी बात सुनें! आप हमारे दर्मियान अल्लाह के रईस हैं। अपनी बीवी को हमारी बेहतरीन क़ब्र में दफ़न करें। हम में से कोई नहीं जो आप से अपनी क़ब्र का इन्कार करेगा।”

7इब्राहीम उठा और मुल्क के बाशिन्दों यानी हित्तियों के सामने ताज़ीमन झुक गया। 8उस ने कहा, “अगर आप इस के लिए तय्यार हैं कि मैं अपनी बीवी को अपने घर से ले जा कर दफ़न करूँतो सुहर के बेटे इफ़्रोन से मेरी सिफ़ारिश करें 9कि वह मुझे मक्फ़ीला का ग़ार बेच दे। वह उस का है और उस के खेत के किनारे पर है। मैं उस की पूरी क़ीमत देने के लिए तय्यार हूँ ताकि आप के दर्मियान रहते हुए मेरे पास क़ब्र भी हो।”

10इफ़्रोन हित्तियों की जमाअत में मौजूद था। इब्राहीम की दरख़्वास्त पर उस ने उन तमाम हित्तियों के सामने जो शहर के दरवाज़े पर जमा थे जवाब दिया, 11“नहीं, मेरे आक़ा! मेरी बात सुनें। मैं आप को यह खेत और उस में मौजूद ग़ार दे देता हूँ। सब जो हाज़िर हैं मेरे गवाह हैं, मैं यह आप को देता हूँ। अपनी बीवी को वहाँ दफ़न कर दें।”

12इब्राहीम दुबारा मुल्क के बाशिन्दों के सामने अदबन झुक गया। 13उस ने सब के सामने इफ़्रोन से कहा, “मेहरबानी करके मेरी बात पर ग़ौर करें। मैं खेत की पूरी क़ीमत अदा करूँगा। उसे क़बूल करें ताकि वहाँ अपनी बीवी को दफ़न कर सकूँ।” 14-15 इफ़्रोन ने जवाब दिया, “मेरे आक़ा, सुनें। इस ज़मीन की क़ीमत सिर्फ़ 400 चाँदी के सिक्के है। [a] तक़्रीबन साढे चार किलोग्राम चाँदी। आप के और मेरे दर्मियान यह क्या है? अपनी बीवी को दफ़न कर दें।”

16इब्राहीम ने इफ़्रोन की मतलूबा क़ीमत मान ली और सब के सामने चाँदी के 400 सिक्के तोल कर इफ़्रोन को दे दिए। इस के लिए उस ने उस वक़्त के राइज बाट इस्तेमाल किए। 17चुनाँचे मक्फ़ीला में इफ़्रोन की ज़मीन इब्राहीम की मिल्कियत हो गई। यह ज़मीन मम्रे के मशरिक़ में थी। उस में खेत, खेत का ग़ार और खेत की हुदूद में मौजूद तमाम दरख़्त शामिल थे। 18हित्तियों की पूरी जमाअत ने जो शहर के दरवाज़े पर जमा थी ज़मीन के इन्तिक़ाल की तस्दीक़ की। 19फिर इब्राहीम ने अपनी बीवी सारा को मुल्क-ए-कनआन के उस ग़ार में दफ़न किया जो मम्रे यानी हब्रून के मशरिक़ में वाक़े मक्फ़ीला के खेत में था। 20इस तरीक़े से यह खेत और उस का ग़ार हित्तियों से इब्राहीम के नाम पर मुन्तक़िल कर दिया गया ताकि उस के पास क़ब्र हो।

[a] तक़्रीबन साढे चार किलोग्राम चाँदी।