पैदाइश 26

इस्हाक़ और रिब्क़ा जिरार में

1उस मुल्क में दुबारा काल पड़ा, जिस तरह इब्राहीम के दिनों में भी पड़ गया था। इस्हाक़ जिरार शहर गया जिस पर फ़िलिस्तियों के बादशाह अबीमलिक की हुकूमत थी। 2रब्ब ने इस्हाक़ पर ज़ाहिर हो कर कहा, “मिस्र न जा बल्कि उस मुल्क में बस जो मैं तुझे दिखाता हूँ। 3उस मुल्क में अजनबी रह तो मैं तेरे साथ हूँगा और तुझे बर्कत दूँगा। क्यूँकि मैं तुझे और तेरी औलाद को यह तमाम इलाक़ा दूँगा और वह वादा पूरा करूँगा जो मैं ने क़सम खा कर तेरे बाप इब्राहीम से किया था। 4मैं तुझे इतनी औलाद दूँगा जितने आस्मान पर सितारे हैं। और मैं यह तमाम मुल्क उन्हें दे दूँगा। तेरी औलाद से दुनिया की तमाम क़ौमें बर्कत पाएँगी। 5मैं तुझे इस लिए बर्कत दूँगा कि इब्राहीम मेरे ताबे रहा और मेरी हिदायात और अह्काम पर चलता रहा।” 6चुनाँचे इस्हाक़ जिरार में आबाद हो गया।

7जब वहाँ के मर्दों ने रिब्क़ा के बारे में पूछा तो इस्हाक़ ने कहा, “यह मेरी बहन है।” वह उन्हें यह बताने से डरता था कि यह मेरी बीवी है, क्यूँकि उस ने सोचा, “रिब्क़ा निहायत ख़ूबसूरत है। अगर उन्हें मालूम हो जाए कि रिब्क़ा मेरी बीवी है तो वह उसे हासिल करने की ख़ातिर मुझे क़त्ल कर देंगे।”

8काफ़ी वक़्त गुज़र गया। एक दिन फ़िलिस्तियों के बादशाह ने अपनी खिड़की में से झाँक कर देखा कि इस्हाक़ अपनी बीवी को पियार कर रहा है। 9उस ने इस्हाक़ को बुला कर कहा, “वह तो आप की बीवी है! आप ने क्यूँ कहा कि मेरी बहन है?” इस्हाक़ ने जवाब दिया, “मैं ने सोचा कि अगर मैं बताऊँ कि यह मेरी बीवी है तो लोग मुझे क़त्ल कर देंगे।”

10अबीमलिक ने कहा, “आप ने हमारे साथ कैसा सुलूक कर दिखाया! कितनी आसानी से मेरे आदमियों में से कोई आप की बीवी से हमबिसतर हो जाता। इस तरह हम आप के सबब से एक बड़े जुर्म के क़ुसूरवार ठहरते।” 11फिर अबीमलिक ने तमाम लोगों को हुक्म दिया, “जो भी इस मर्द या उस की बीवी को छेड़े उसे सज़ा-ए-मौत दी जाएगी।”

इस्हाक़ का फ़िलिस्तियों के साथ झगड़ा

12इस्हाक़ ने उस इलाक़े में काश्तकारी की, और उसी साल उसे सौ गुना फल मिला। यूँ रब्ब ने उसे बर्कत दी, 13और वह अमीर हो गया। उस की दौलत बढ़ती गई, और वह निहायत दौलतमन्द हो गया। 14उस के पास इतनी भेड़-बक्रियाँ, गाय-बैल और ग़ुलाम थे कि फ़िलिस्ती उस से हसद करने लगे। 15अब ऐसा हुआ कि उन्हों ने उन तमाम कुओं को मिट्टी से भर कर बन्द कर दिया जो उस के बाप के नौकरों ने खोदे थे।

16आख़िरकार अबीमलिक ने इस्हाक़ से कहा, “कहीं और जा कर रहें, क्यूँकि आप हम से ज़ियादा ज़ोरावर हो गए हैं।”

17चुनाँचे इस्हाक़ ने वहाँ से जा कर जिरार की वादी में अपने डेरे लगाए। 18वहाँ फ़िलिस्तियों ने इब्राहीम की मौत के बाद तमाम कुओं को मिट्टी से भर दिया था। इस्हाक़ ने उन को दुबारा खुदवाया। उस ने उन के वही नाम रखे जो उस के बाप ने रखे थे।

19इस्हाक़ के नौकरों को वादी में खोदते खोदते ताज़ा पानी मिल गया। 20लेकिन जिरार के चरवाहे आ कर इस्हाक़ के चरवाहों से झगड़ने लगे। उन्हों ने कहा, “यह हमारा कुआँ है!” इस लिए उस ने उस कुएँ का नाम उसक यानी झगड़ा रखा। 21इस्हाक़ के नौकरों ने एक और कुआँ खोद लिया। लेकिन उस पर भी झगड़ा हुआ, इस लिए उस ने उस का नाम सितना यानी मुख़ालफ़त रखा। 22वहाँ से जा कर उस ने एक तीसरा कुआँ खुदवाया। इस दफ़ा कोई झगड़ा न हुआ, इस लिए उस ने उस का नाम रहोबोत यानी ‘खुली जगह’ रखा। क्यूँकि उस ने कहा, “रब्ब ने हमें खुली जगह दी है, और अब हम मुल्क में फलें फूलेंगे।”

23वहाँ से वह बैर-सबा चला गया। 24उसी रात रब्ब उस पर ज़ाहिर हुआ और कहा, “मैं तेरे बाप इब्राहीम का ख़ुदा हूँ। मत डर, क्यूँकि मैं तेरे साथ हूँ। मैं तुझे बर्कत दूँगा और तुझे अपने ख़ादिम इब्राहीम की ख़ातिर बहुत औलाद दूँगा।”

25वहाँ इस्हाक़ ने क़ुर्बानगाह बनाई और रब्ब का नाम ले कर इबादत की। वहाँ उस ने अपने ख़ैमे लगाए और उस के नौकरों ने कुआँ खोद लिया।

अबीमलिक के साथ अह्द

26एक दिन अबीमलिक, उस का साथी अख़ूज़त और उस का सिपहसालार फ़ीकुल जिरार से उस के पास आए। 27इस्हाक़ ने पूछा, “आप क्यूँ मेरे पास आए हैं? आप तो मुझ से नफ़रत रखते हैं। क्या आप ने मुझे अपने दर्मियान से ख़ारिज नहीं किया था?” 28उन्हों ने जवाब दिया, “हम ने जान लिया है कि रब्ब आप के साथ है। इस लिए हम ने कहा कि हमारा आप के साथ अह्द होना चाहिए। आइए हम क़सम खा कर एक दूसरे से अह्द बाँधें 29कि आप हमें नुक़्सान नहीं पहुँचाएँगे, क्यूँकि हम ने भी आप को नहीं छेड़ा बल्कि आप से सिर्फ़ अच्छा सुलूक किया और आप को सलामती के साथ रुख़्सत किया है। और अब ज़ाहिर है कि रब्ब ने आप को बर्कत दी है।”

30इस्हाक़ ने उन की ज़ियाफ़त की, और उन्हों ने खाया और पिया। 31फिर सुब्ह-सवेरे उठ कर उन्हों ने एक दूसरे के सामने क़सम खाई। इस के बाद इस्हाक़ ने उन्हें रुख़्सत किया और वह सलामती से रवाना हुए।

32उसी दिन इस्हाक़ के नौकर आए और उसे उस कुएँ के बारे में इत्तिला दी जो उन्हों ने खोदा था। उन्हों ने कहा, “हमें पानी मिल गया है।” 33उस ने कुएँ का नाम सबा यानी ‘क़सम’ रखा। आज तक साथ वाले शहर का नाम बैर-सबा है।

एसौ की अजनबी बीवियाँ

34जब एसौ 40 साल का था तो उस ने दो हित्ती औरतों से शादी की, बैरी की बेटी यहूदित से और ऐलोन की बेटी बासमत से। 35यह औरतें इस्हाक़ और रिब्क़ा के लिए बड़े दुख का बाइस बनीं।