पैदाइश 5

आदम से नूह तक का नसबनामा

1ज़ैल में आदम का नसबनामा दर्ज है।

जब अल्लाह ने इन्सान को ख़लक़ किया तो उस ने उसे अपनी सूरत पर बनाया। 2उस ने उन्हें मर्द और औरत पैदा किया। और जिस दिन उस ने उन्हें ख़लक़ किया उस ने उन्हें बर्कत दे कर उन का नाम आदम यानी इन्सान रखा।

3आदम की उम्र 130 साल थी जब उस का बेटा सेत पैदा हुआ। सेत सूरत के लिहाज़ से अपने बाप की मानिन्द था, वह उस से मुशाबहत रखता था। 4सेत की पैदाइश के बाद आदम मज़ीद 800 साल ज़िन्दा रहा। उस के और बेटे-बेटियाँ भी पैदा हुए। 5वह 930 साल की उम्र में फ़ौत हुआ।

6सेत 105 साल का था जब उस का बेटा अनूस पैदा हुआ। 7इस के बाद वह मज़ीद 807 साल ज़िन्दा रहा। उस के और बेटे-बेटियाँ भी पैदा हुए। 8वह 912 साल की उम्र में फ़ौत हुआ।

9अनूस 90 बरस का था जब उस का बेटा क़ीनान पैदा हुआ। 10इस के बाद वह मज़ीद 815 साल ज़िन्दा रहा। उस के और बेटे-बेटियाँ भी पैदा हुए। 11वह 905 साल की उम्र में फ़ौत हुआ।

12क़ीनान 70 साल का था जब उस का बेटा महलल-एल पैदा हुआ। 13इस के बाद वह मज़ीद 840 साल ज़िन्दा रहा। उस के और बेटे-बेटियाँ भी पैदा हुए। 14वह 910 साल की उम्र में फ़ौत हुआ।

15महलल-एल 65 साल का था जब उस का बेटा यारिद पैदा हुआ। 16इस के बाद वह मज़ीद 830 साल ज़िन्दा रहा। उस के और बेटे-बेटियाँ भी पैदा हुए। 17वह 895 साल की उम्र में फ़ौत हुआ।

18यारिद 162 साल का था जब उस का बेटा हनूक पैदा हुआ। 19इस के बाद वह मज़ीद 800 साल ज़िन्दा रहा। उस के और बेटे-बेटियाँ भी पैदा हुए। 20वह 962 साल की उम्र में फ़ौत हुआ।

21हनूक 65 साल का था जब उस का बेटा मतूसिलह पैदा हुआ। 22इस के बाद वह मज़ीद 300 साल अल्लाह के साथ चलता रहा। उस के और बेटे-बेटियाँ भी पैदा हुए। 23वह कुल 365 साल दुनिया में रहा। 24हनूक अल्लाह के साथ साथ चलता था। 365 साल की उम्र में वह ग़ाइब हुआ, क्यूँकि अल्लाह ने उसे उठा लिया।

25मतूसिलह 187 साल का था जब उस का बेटा लमक पैदा हुआ। 26वह मज़ीद 782 साल ज़िन्दा रहा। उस के और बेटे और बेटियाँ भी पैदा हुए। 27वह 969 साल की उम्र में फ़ौत हुआ।

28लमक 182 साल का था जब उस का बेटा पैदा हुआ। 29उस ने उस का नाम नूह यानी तसल्ली रखा, क्यूँकि उस ने उस के बारे में कहा, “हमारा खेतीबाड़ी का काम निहायत तक्लीफ़दिह है, इस लिए कि अल्लाह ने ज़मीन पर लानत भेजी है। लेकिन अब हम बेटे की मारिफ़त तसल्ली पाएँगे।” 30इस के बाद वह मज़ीद 595 साल ज़िन्दा रहा। उस के और बेटे-बेटियाँ भी पैदा हुए। 31वह 777 साल की उम्र में फ़ौत हुआ।

32नूह 500 साल का था जब उस के बेटे सिम, हाम और याफ़त पैदा हुए।