मत्ती 8

कोढ़ से शिफ़ा

1ईसा पहाड़ से उतरा तो बड़ी भीड़ उस के पीछे चलने लगी। 2फिर एक आदमी उस के पास आया जो कोढ़ का मरीज़ था। मुँह के बल गिर कर उस ने कहा, “ख़ुदावन्द, अगर आप चाहें तो मुझे पाक-साफ़ कर सकते हैं।”

3ईसा ने अपना हाथ बढ़ा कर उसे छुआ और कहा, “मैं चाहता हूँ, पाक-साफ़ हो जा।” इस पर वह फ़ौरन उस बीमारी से पाक-साफ़ हो गया। 4ईसा ने उस से कहा, “ख़बरदार! यह बात किसी को न बताना बल्कि बैत-उल-मुक़द्दस में इमाम के पास जा ताकि वह तेरा मुआइना करे। अपने साथ वह क़ुर्बानी ले जा जिस का तक़ाज़ा मूसा की शरीअत उन से करती है जिन्हें कोढ़ से शिफ़ा मिली है। यूँ अलानिया तस्दीक़ हो जाएगी कि तू वाक़ई पाक-साफ़ हो गया है।”

रोमी अफ़्सर के ग़ुलाम की शिफ़ा

5जब ईसा कफ़र्नहूम में दाख़िल हुआ तो सौ फ़ौजियों पर मुक़र्रर एक अफ़्सर उस के पास आ कर उस की मिन्नत करने लगा, 6“ख़ुदावन्द, मेरा ग़ुलाम मफ़्लूज हालत में घर में पड़ा है, और उसे शदीद दर्द हो रहा है।”

7ईसा ने उस से कहा, “मैं आ कर उसे शिफ़ा दूँगा।”

8अफ़्सर ने जवाब दिया, “नहीं ख़ुदावन्द, मैं इस लाइक़ नहीं कि आप मेरे घर जाएँ। बस यहीं से हुक्म करें तो मेरा ग़ुलाम शिफ़ा पा जाएगा। 9क्यूँकि मुझे ख़ुद आला अफ़्सरों के हुक्म पर चलना पड़ता है और मेरे मा-तहत भी फ़ौजी हैं। एक को कहता हूँ, ‘जा!’ तो वह जाता है और दूसरे को ‘आ!’ तो वह आता है। इसी तरह मैं अपने नौकर को हुक्म देता हूँ, ‘यह कर’ तो वह करता है।”

10यह सुन कर ईसा निहायत हैरान हुआ। उस ने मुड़ कर अपने पीछे आने वालों से कहा, “मैं तुम को सच्च बताता हूँ, मैं ने इस्राईल में भी इस क़िस्म का ईमान नहीं पाया। 11मैं तुम्हें बताता हूँ, बहुत से लोग मशरिक़ और मग़रिब से आ कर इब्राहीम, इस्हाक़ और याक़ूब के साथ आस्मान की बादशाही की ज़ियाफ़त में शरीक होंगे। 12लेकिन बादशाही के असल वारिसों को निकाल कर अंधेरे में डाल दिया जाएगा, उस जगह जहाँ लोग रोते और दाँत पीसते रहेंगे।” 13फिर ईसा अफ़्सर से मुख़ातिब हुआ, “जा, तेरे साथ वैसा ही हो जैसा तेरा ईमान है।”

और अफ़्सर के ग़ुलाम को उसी घड़ी शिफ़ा मिल गई।

बहुत से मरीज़ों की शिफ़ा

14ईसा पत्रस के घर में आया। वहाँ उस ने पत्रस की सास को बिस्तर पर पड़े देखा। उसे बुख़ार था। 15उस ने उस का हाथ छू लिया तो बुख़ार उतर गया और वह उठ कर उस की ख़िदमत करने लगी।

16शाम हुई तो बदरूहों की गिरिफ़्त में पड़े बहुत से लोगों को ईसा के पास लाया गया। उस ने बदरूहों को हुक्म दे कर निकाल दिया और तमाम मरीज़ों को शिफ़ा दी। 17यूँ यसायाह नबी की यह पेशगोई पूरी हुई कि “उस ने हमारी कमज़ोरियाँ ले लीं और हमारी बीमारियाँ उठा लीं।”

पैरवी की सन्जीदगी

18जब ईसा ने अपने गिर्द बड़ा हुजूम देखा तो उस ने शागिर्दों को झील पार करने का हुक्म दिया। 19रवाना होने से पहले शरीअत का एक आलिम उस के पास आ कर कहने लगा, “उस्ताद, जहाँ भी आप जाएँगे मैं आप के पीछे चलता रहूँगा।”

20ईसा ने जवाब दिया, “लोमड़ियाँ अपने भटों में और परिन्दे अपने घोंसलों में आराम कर सकते हैं, लेकिन इब्न-ए-आदम के पास सर रख कर आराम करने की कोई जगह नहीं।”

21किसी और शागिर्द ने उस से कहा, “ख़ुदावन्द, मुझे पहले जा कर अपने बाप को दफ़न करने की इजाज़त दें।”

22लेकिन ईसा ने उसे बताया, “मेरे पीछे हो ले और मुर्दों को अपने मुर्दे दफ़न करने दे।”

ईसा आँधी को थमा देता है

23फिर वह कश्ती पर सवार हुआ और उस के पीछे उस के शागिर्द भी। 24अचानक झील पर सख़्त आँधी चलने लगी और कश्ती लहरों में डूबने लगी। लेकिन ईसा सो रहा था। 25शागिर्द उस के पास गए और उसे जगा कर कहने लगे, “ख़ुदावन्द, हमें बचा, हम तबाह हो रहे हैं!”

26उस ने जवाब दिया, “ऐ कमएतिक़ादो! घबराते क्यूँ हो?” खड़े हो कर उस ने आँधी और मौजों को डाँटा तो लहरें बिलकुल साकित हो गईं। 27शागिर्द हैरान हो कर कहने लगे, “यह किस क़िस्म का शख़्स है? हवा और झील भी उस का हुक्म मानती हैं।”

दो बदरुह-गिरिफ़्ता आदमियों की शिफ़ा

28वह झील के पार गदरीनियों के इलाक़े में पहुँचे तो बदरुह-गिरिफ़्ता दो आदमी क़ब्रों में से निकल कर ईसा को मिले। वह इतने ख़तरनाक थे कि वहाँ से कोई गुज़र नहीं सकता था। 29चीख़ें मार मार कर उन्हों ने कहा, “अल्लाह के फ़र्ज़न्द, हमारा आप के साथ क्या वास्ता? क्या आप हमें मुक़र्ररा वक़्त से पहले अज़ाब में डालने आए हैं?”

30कुछ फ़ासिले पर सूअरों का बड़ा ग़ोल चर रहा था। 31बदरूहों ने ईसा से इल्तिजा की, “अगर आप हमें निकालते हैं तो सूअरों के उस ग़ोल में भेज दें।”

32ईसा ने उन्हें हुक्म दिया, “जाओ।” बदरुहें निकल कर सूअरों में जा घुसीं। इस पर पूरे का पूरा ग़ोल भाग भाग कर पहाड़ी की ढलान पर से उतरा और झील में झपट कर डूब मरा। 33यह देख कर सूअरों के गल्लाबान भाग गए। शहर में जा कर उन्हों ने लोगों को सब कुछ सुनाया और वह भी जो बदरुह-गिरिफ़्ता आदमियों के साथ हुआ था। 34फिर पूरा शहर निकल कर ईसा को मिलने आया। उसे देख कर उन्हों ने उस की मिन्नत की कि हमारे इलाक़े से चले जाएँ।