मत्ती 4
ईसा को आज़्माया जाता है
1फिर रूह-उल-क़ुद्स ईसा को रेगिस्तान में ले गया ताकि उसे इब्लीस से आज़्माया जाए। 2चालीस दिन और चालीस रात रोज़ा रखने के बाद उसे आख़िरकार भूक लगी। 3फिर आज़्माने वाला उस के पास आ कर कहने लगा, “अगर तू अल्लाह का फ़र्ज़न्द है तो इन पत्थरों को हुक्म दे कि रोटी बन जाएँ।”
4लेकिन ईसा ने इन्कार करके कहा, “हरगिज़ नहीं, क्यूँकि कलाम-ए-मुक़द्दस में लिखा है कि इन्सान की ज़िन्दगी सिर्फ़ रोटी पर मुन्हसिर नहीं होती बल्कि हर उस बात पर जो रब्ब के मुँह से निकलती है।”
5इस पर इब्लीस ने उसे मुक़द्दस शहर यरूशलम ले जा कर बैत-उल-मुक़द्दस की सब से ऊँची जगह पर खड़ा किया और कहा, 6“अगर तू अल्लाह का फ़र्ज़न्द है तो यहाँ से छलाँग लगा दे। क्यूँकि कलाम-ए-मुक़द्दस में लिखा है, ‘वह तेरी ख़ातिर अपने फ़रिश्तों को हुक्म देगा, और वह तुझे अपने हाथों पर उठा लेंगे ताकि तेरे पाँओ को पत्थर से ठेस न लगे’।”
7लेकिन ईसा ने जवाब दिया, “कलाम-ए-मुक़द्दस यह भी फ़रमाता है, ‘रब्ब अपने ख़ुदा को न आज़्माना’।”
8फिर इब्लीस ने उसे एक निहायत ऊँचे पहाड़ पर ले जा कर उसे दुनिया के तमाम ममालिक और उन की शान-ओ-शौकत दिखाई। 9वह बोला, “यह सब कुछ मैं तुझे दे दूँगा, शर्त यह है कि तू गिर कर मुझे सिज्दा करे।”
10लेकिन ईसा ने तीसरी बार इन्कार किया और कहा, “इब्लीस, दफ़ा हो जा! क्यूँकि कलाम-ए-मुक़द्दस में यूँ लिखा है, ‘रब्ब अपने ख़ुदा को सिज्दा कर और सिर्फ़ उसी की इबादत कर’।”
11इस पर इब्लीस उसे छोड़ कर चला गया और फ़रिश्ते आ कर उस की ख़िदमत करने लगे।