जमाअत की गुफ़्तगू
जमाअत की नसीहत
- इस हफ़्ते आप किस बात का शुक्र करेंगे?
- आप की परेशानियाँ क्या हैं (जैसा: सुकून, बीमारी, जज़बाती, या रूहानी मामला)? हम किस के लिये दुआ कर सकते हैं?
- हम किस तरह से उन की बताई हुई रूहानी और जिस्मानी ज़रूरतों को पूरा कर सकते हैं?
- क्या आप ने पिछले हफ़्ते किसी को रूहानी सबक़ के बारे में ज़िक्र किया है?
- आप कैसे पिछले हफ़्ते का रूहानी सबक़ पर अमल लाए?
आज के वाक़िया की नसीहत
- जब तक इन सब लोगों को याद करना न आता हो, वाक़िया को बार बार आपस में सुनाएँ!
- इसे सुनने के बाद आप के ज़हन में क्या सवाल उठते हैं? इन सवालों पर, आपस में सवाल जवाब करना
- इस वाक़िया से क्या आप को दिलचस्प है? जैसा: जो भी हिम्मत वाली बात, मुहब्बत, उम्मीद, अबदी की ज़िन्दगी उम्दा है?
- यह वाक़िया आप की ज़िन्दगी में क्या बदलावट लाया है? जैसा: जो भी मुश्किल, बर्दाश्त, और सब्र की ज़रूरत है। जो क़ुरबान या जद्दोजहद की ज़रूरत है।
- अगर यह सच है तो किस तरह से हम इस पर अमल कर सकते हैं?
- जो वाक़िया आप ने सीखा है, वह आप किस के साथ बाँटना चाहेंगे?
- जो बातें आप ने सुनी है उन को किस तरह से पूरा करना चाहेंगे?