2 समूएल 2
दाऊद यहूदाह का बादशाह बन जाता है
1इस के बाद दाऊद ने रब्ब से दरयाफ़्त किया, “क्या मैं यहूदाह के किसी शहर में वापस चला जाऊँ?” रब्ब ने जवाब दिया, “हाँ, वापस जा।” दाऊद ने सवाल किया, “मैं किस शहर में जाऊँ?” रब्ब ने जवाब दिया, “हब्रून में।” 2चुनाँचे दाऊद अपनी दो बीवियों अख़ीनूअम यज़्रएली और नाबाल की बेवा अबीजेल कर्मिली के साथ हब्रून में जा बसा।
3दाऊद ने अपने आदमियों को भी उन के ख़ान्दानों समेत हब्रून और गिर्द-ओ-नवाह की आबादियों में मुन्तक़िल कर दिया। 4एक दिन यहूदाह के आदमी हब्रून में आए और दाऊद को मसह करके अपना बादशाह बना लिया।
जब दाऊद को ख़बर मिल गई कि यबीस-जिलिआद के मर्दों ने साऊल को दफ़ना दिया है 5तो उस ने उन्हें पैग़ाम भेजा, “रब्ब आप को इस के लिए बर्कत दे कि आप ने अपने मालिक साऊल को दफ़न करके उस पर मेहरबानी की है। 6जवाब में रब्ब आप पर अपनी मेहरबानी और वफ़ादारी का इज़्हार करे। मैं भी इस नेक अमल का अज्र दूँगा। 7अब मज़्बूत और दिलेर हों। आप का आक़ा साऊल तो फ़ौत हुआ है, लेकिन यहूदाह के क़बीले ने मुझे उस की जगह चुन लिया है।”
इश्बोसत इस्राईल का बादशाह बन जाता है
8इतने में साऊल की फ़ौज के कमाँडर अबिनैर बिन नैर ने साऊल के बेटे इश्बोसत को महनाइम शहर में ले जा कर 9बादशाह मुक़र्रर कर दिया। जिलिआद, यज़्रएल, आशर, इफ़्राईम, बिन्यमीन और तमाम इस्राईल उस के क़ब्ज़े में रहे। 10सिर्फ़ यहूदाह का क़बीला दाऊद के साथ रहा। इश्बोसत 40 साल की उम्र में बादशाह बना, और उस की हुकूमत दो साल क़ाइम रही। 11दाऊद हब्रून में यहूदाह पर साढे सात साल हुकूमत करता रहा।
इस्राईल और यहूदाह के दर्मियान जंग
12एक दिन अबिनैर इश्बोसत बिन साऊल के मुलाज़िमों के साथ महनाइम से निकल कर जिबऊन आया। 13यह देख कर दाऊद की फ़ौज योआब बिन ज़रूयाह की राहनुमाई में उन से लड़ने के लिए निकली। दोनों फ़ौजों की मुलाक़ात जिबऊन के तालाब पर हुई। अबिनैर की फ़ौज तालाब की उरली तरफ़ रुक गई और योआब की फ़ौज परली तरफ़। 14अबिनैर ने योआब से कहा, “आओ, हमारे चन्द जवान हमारे सामने एक दूसरे का मुक़ाबला करें।” योआब बोला, “ठीक है।” 15चुनाँचे हर फ़ौज ने बारह जवानों को चुन कर मुक़ाबले के लिए पेश किया। इश्बोसत और बिन्यमीन के क़बीले के बारह जवान दाऊद के बारह जवानों के मुक़ाबले में खड़े हो गए। 16जब मुक़ाबला शुरू हुआ तो हर एक ने एक हाथ से अपने मुख़ालिफ़ के बालों को पकड़ कर दूसरे हाथ से अपनी तल्वार उस के पेट में घोंप दी। सब के सब एक साथ मर गए। बाद में जिबऊन की इस जगह का नाम ख़िल्क़त-हज़्ज़ूरीम पड़ गया।
17फिर दोनों फ़ौजों के दर्मियान निहायत सख़्त लड़ाई छिड़ गई। लड़ते लड़ते अबिनैर और उस के मर्द हार गए। 18योआब के दो भाई अबीशै और असाहेल भी लड़ाई में हिस्सा ले रहे थे। असाहेल ग़ज़ाल की तरह तेज़ दौड़ सकता था। 19जब अबिनैर शिकस्त खा कर भागने लगा तो असाहेल सीधा उस के पीछे पड़ गया और न दाईं, न बाईं तरफ़ हटा। 20अबिनैर ने पीछे देख कर पूछा, “क्या आप ही हैं, असाहेल?” उस ने जवाब दिया, “जी, मैं ही हूँ।” 21अबिनैर बोला, “दाईं या बाईं तरफ़ हट कर किसी और को पकड़ें! जवानों में से किसी से लड़ कर उस के हथियार और ज़िराबक्तर उतारें।”
लेकिन असाहेल उस का ताक़्क़ुब करने से बाज़ न आया। 22अबिनैर ने उसे आगाह किया, “ख़बरदार। मेरे पीछे से हट जाएँ, वर्ना आप को मार देने पर मज्बूर हो जाऊँगा। फिर आप के भाई योआब को किस तरह मुँह दिखाऊँगा?” 23तो भी असाहेल ने पीछा न छोड़ा। यह देख कर अबिनैर ने अपने नेज़े का दस्ता इतने ज़ोर से उस के पेट में घोंप दिया कि उस का सिरा दूसरी तरफ़ निकल गया। असाहेल वहीं गिर कर जाँ-ब-हक़ हो गया। जिस ने भी वहाँ से गुज़र कर यह देखा वह वहीं रुक गया।
24लेकिन योआब और अबीशै अबिनैर का ताक़्क़ुब करते रहे। जब सूरज ग़ुरूब होने लगा तो वह एक पहाड़ी के पास पहुँच गए जिस का नाम अम्मा था। यह जियाह के मुक़ाबिल उस रास्ते के पास है जो मुसाफ़िर को जिबऊन से रेगिस्तान में पहुँचाता है। 25बिन्यमीन के क़बीले के लोग वहाँ पहाड़ी पर अबिनैर के पीछे जमा हो कर दुबारा लड़ने के लिए तय्यार हो गए। 26अबिनैर ने योआब को आवाज़ दी, “क्या यह ज़रूरी है कि हम हमेशा तक एक दूसरे को मौत के घाट उतारते जाएँ? क्या आप को समझ नहीं आई कि ऐसी हर्कतें सिर्फ़ तल्ख़ी पैदा करती हैं? आप कब अपने मर्दों को हुक्म देंगे कि वह अपने इस्राईली भाइयों का ताक़्क़ुब करने से बाज़ आएँ?”
27योआब ने जवाब दिया, “रब्ब की हयात की क़सम, अगर आप लड़ने का हुक्म न देते तो मेरे लोग आज सुब्ह ही अपने भाइयों का ताक़्क़ुब करने से बाज़ आ जाते।” 28उस ने नरसिंगा बजा दिया, और उस के आदमी रुक कर दूसरों का ताक़्क़ुब करने से बाज़ आए। यूँ लड़ाई ख़त्म हो गई।
29उस पूरी रात के दौरान अबिनैर और उस के आदमी चलते गए। दरया-ए-यर्दन की वादी में से गुज़र कर उन्हों ने दरया को पार किया और फिर गहरी घाटी में से हो कर महनाइम पहुँच गए।
30योआब भी अबिनैर और उस के लोगों को छोड़ कर वापस चला गया। जब उस ने अपने आदमियों को जमा करके गिना तो मालूम हुआ कि असाहेल के इलावा दाऊद के 19 आदमी मारे गए हैं। 31इस के मुक़ाबले में अबिनैर के 360 आदमी हलाक हुए थे। सब बिन्यमीन के क़बीले के थे। 32योआब और उस के साथियों ने असाहेल की लाश उठा कर उसे बैत-लहम में उस के बाप की क़ब्र में दफ़न किया। फिर उसी रात अपना सफ़र जारी रख कर वह पौ फटते वक़्त हब्रून पहुँच गए।
