2 समूएल 9
दाऊद यूनतन के बेटे पर मेहरबानी करता है
1एक दिन दाऊद पूछने लगा, “क्या साऊल के ख़ान्दान का कोई फ़र्द बच गया है? मैं यूनतन की ख़ातिर उस पर अपनी मेहरबानी का इज़्हार करना चाहता हूँ।”
2एक आदमी को बुलाया गया जो साऊल के घराने का मुलाज़िम था। उस का नाम ज़ीबा था। दाऊद ने सवाल किया, “क्या आप ज़ीबा हैं?” ज़ीबा ने जवाब दिया, “जी, आप का ख़ादिम हाज़िर है।” 3बादशाह ने दरयाफ़्त किया, “क्या साऊल के ख़ान्दान का कोई फ़र्द ज़िन्दा रह गया है? मैं उस पर अल्लाह की मेहरबानी का इज़्हार करना चाहता हूँ।” ज़ीबा ने कहा, “यूनतन का एक बेटा अब तक ज़िन्दा है। वह दोनों टाँगों से मफ़्लूज है।” 4दाऊद ने पूछा, “वह कहाँ है?” ज़ीबा ने जवाब दिया, “वह लो-दिबार में मकीर बिन अम्मीएल के हाँ रहता है।” 5दाऊद ने उसे फ़ौरन दरबार में बुला लिया।
6यूनतन के जिस बेटे का ज़िक्र ज़ीबा ने किया वह मिफ़ीबोसत था। जब उसे दाऊद के सामने लाया गया तो उस ने मुँह के बल झुक कर उस की इज़्ज़त की। दाऊद ने कहा, “मिफ़ीबोसत!” उस ने जवाब दिया, “जी, आप का ख़ादिम हाज़िर है।” 7दाऊद बोला, “डरें मत। आज मैं आप के बाप यूनतन के साथ किया हुआ वादा पूरा करके आप पर अपनी मेहरबानी का इज़्हार करना चाहता हूँ। अब सुनें! मैं आप को आप के दादा साऊल की तमाम ज़मीनें वापस कर देता हूँ। इस के इलावा मैं चाहता हूँ कि आप रोज़ाना मेरे साथ खाना खाया करें।”
8मिफ़ीबोसत ने दुबारा झुक कर बादशाह की ताज़ीम की, “मैं कौन हूँ कि आप मुझ जैसे मुर्दा कुत्ते पर ध्यान दे कर ऐसी मेहरबानी फ़रमाएँ!” 9दाऊद ने साऊल के पुराने मुलाज़िम ज़ीबा को बुला कर उसे हिदायत दी, “मैं ने आप के मालिक के पोते को साऊल और उस के ख़ान्दान की तमाम मिल्कियत दे दी है। 10अब आप की ज़िम्मादारी यह है कि आप अपने बेटों और नौकरों के साथ उस के खेतों को सँभालें ताकि उस का ख़ान्दान ज़मीनों की पैदावार से गुज़ारा कर सके। लेकिन मिफ़ीबोसत ख़ुद यहाँ रह कर मेरे बेटों की तरह मेरे साथ खाना खाया करेगा।” (ज़ीबा के 15 बेटे और 20 नौकर थे)।
11ज़ीबा ने जवाब दिया, “मैं आप की ख़िदमत में हाज़िर हूँ। जो भी हुक्म आप देंगे मैं करने के लिए तय्यार हूँ।” 12-13 उस दिन से ज़ीबा के घराने के तमाम अफ़राद मिफ़ीबोसत के मुलाज़िम हो गए। मिफ़ीबोसत ख़ुद जो दोनों टाँगों से मफ़्लूज था यरूशलम में रिहाइशपज़ीर हुआ और रोज़ाना दाऊद बादशाह के साथ खाना खाता रहा। उस का एक छोटा बेटा था जिस का नाम मीका था।
