आमूस 1
इस्राईल के पड़ोसियों की अदालत
1ज़ैल में आमूस के पैग़ामात क़लमबन्द हैं। आमूस तक़ूअ शहर का गल्लाबान था। ज़ल्ज़ले से दो साल पहले उस ने इस्राईल के बारे में रोया में यह कुछ देखा। उस वक़्त उज़्ज़ियाह यहूदाह का और यरुबिआम बिन यूआस इस्राईल का बादशाह था।
2आमूस बोला, “रब्ब कोह-ए-सिय्यून पर से दहाड़ता है, उस की गरजती आवाज़ यरूशलम से सुनाई देती है। तब गल्लाबानों की चरागाहें सूख जाती हैं और कर्मिल की चोटी पर जंगल मुरझा जाता है।”
3रब्ब फ़रमाता है, “दमिश्क़ के बाशिन्दों ने बार बार गुनाह किया है, इस लिए मैं उन्हें सज़ा दिए बग़ैर नहीं छोड़ूँगा। क्यूँकि उन्हों ने जिलिआद को गाहने के आहनी औज़ार से ख़ूब कूट कर गाह लिया है। 4चुनाँचे मैं हज़ाएल के घराने पर आग नाज़िल करूँगा, और बिन-हदद के महल नज़र-ए-आतिश हो जाएँगे। 5मैं दमिश्क़ के कुंडे को तोड़ कर बिक़अत-आवन और बैत-अदन के हुक्मरानों को मौत के घाट उतारूँगा। अराम की क़ौम जिलावतन हो कर क़ीर में जा बसेगी।” यह रब्ब का फ़रमान है।
6रब्ब फ़रमाता है, “ग़ज़्ज़ा के बाशिन्दों ने बार बार गुनाह किया है, इस लिए मैं उन्हें सज़ा दिए बग़ैर नहीं छोड़ूँगा। क्यूँकि उन्हों ने पूरी आबादियों को जिलावतन करके अदोम के हवाले कर दिया है। 7चुनाँचे मैं ग़ज़्ज़ा की फ़सील पर आग नाज़िल करूँगा, और उस के महल नज़र-ए-आतिश हो जाएँगे। 8अश्दूद और अस्क़लून के हुक्मरानों को मैं मार डालूँगा, अक़्रून पर भी हम्ला करूँगा। तब बचे खचे फ़िलिस्ती भी हलाक हो जाएँगे।” यह रब्ब क़ादिर-ए-मुतलक़ का फ़रमान है।
9रब्ब फ़रमाता है, “सूर के बाशिन्दों ने बार बार गुनाह किया है, इस लिए मैं उन्हें सज़ा दिए बग़ैर नहीं छोड़ूँगा। क्यूँकि उन्हों ने बरादराना अह्द का लिहाज़ न किया बल्कि पूरी आबादियों को जिलावतन करके अदोम के हवाले कर दिया। 10चुनाँचे मैं सूर की फ़सील पर आग नाज़िल करूँगा, और उस के महल नज़र-ए-आतिश हो जाएँगे।”
11रब्ब फ़रमाता है, “अदोम के बाशिन्दों ने बार बार गुनाह किया है, इस लिए मैं उन्हें सज़ा दिए बग़ैर नहीं छोड़ूँगा। क्यूँकि उन्हों ने अपने इस्राईली भाइयों को तल्वार से मार मार कर उन का ताक़्क़ुब किया और सख़्ती से उन पर रहम करने से इन्कार किया। उन का क़हर भड़कता रहा, उन का तैश कभी ठंडा न हुआ। 12चुनाँचे मैं तेमान पर आग नाज़िल करूँगा, और बुस्रा के महल नज़र-ए-आतिश हो जाएँगे।”
13रब्ब फ़रमाता है, “अम्मोन के बाशिन्दों ने बार बार गुनाह किया है, इस लिए मैं उन्हें सज़ा दिए बग़ैर नहीं छोड़ूँगा। क्यूँकि अपनी सरहद्दों को बढ़ाने के लिए उन्हों ने जिलिआद की हामिला औरतों के पेट चीर डाले। 14चुनाँचे मैं रब्बा की फ़सील को आग लगा दूँगा, और उस के महल नज़र-ए-आतिश हो जाएँगे। जंग के उस दिन हर तरफ़ फ़ौजियों के नारे बुलन्द हो जाएँगे, तूफ़ान के उस दिन उन पर सख़्त आँधी टूट पड़ेगी। 15उन का बादशाह अपने अफ़्सरों समेत क़ैदी बन कर जिलावतन हो जाएगा।” यह रब्ब का फ़रमान है।