ख़ुरूज 10

टिड्डियाँ

1फिर रब्ब ने मूसा से कहा, “फ़िरऔन के पास जा, क्यूँकि मैं ने उस का और उस के दरबारियों का दिल सख़्त कर दिया है ताकि उन के दर्मियान अपने मोजिज़ों और अपनी क़ुद्रत का इज़्हार कर सकूँ 2और तुम अपने बेटे-बेटियों और पोते-पोतियों को सुना सको कि मैं ने मिस्रियों के साथ क्या सुलूक किया है और उन के दर्मियान किस तरह के मोजिज़े करके अपनी क़ुद्रत का इज़्हार किया है। यूँ तुम जान लोगे कि मैं रब्ब हूँ।”

3मूसा और हारून फ़िरऔन के पास गए। उन्हों ने उस से कहा, “रब्ब इब्रानियों के ख़ुदा का फ़रमान है, ‘तू कब तक मेरे सामने हथियार डालने से इन्कार करेगा? मेरी क़ौम को मेरी इबादत करने के लिए जाने दे, 4वर्ना मैं कल तेरे मुल्क में टिड्डियाँ लाऊँगा। 5उन के ग़ोल ज़मीन पर यूँ छा जाएँगे कि ज़मीन नज़र ही नहीं आएगी। जो कुछ ओलों ने तबाह नहीं किया उसे वह चट कर जाएँगी। बचे हुए दरख़्तों के पत्ते भी ख़त्म हो जाएँगे। 6तेरे महल, तेरे उह्देदारों और बाक़ी लोगों के घर उन से भर जाएँगे। जब से मिस्री इस मुल्क में आबाद हुए हैं तुम ने कभी टिड्डियों का ऐसा सख़्त हम्ला नहीं देखा होगा’।” यह कह कर मूसा पलट कर वहाँ से चला गया।

7इस पर दरबारियों ने फ़िरऔन से बात की, “हम कब तक इस मर्द के जाल में फंसे रहें? इस्राईलियों को रब्ब अपने ख़ुदा की इबादत करने के लिए जाने दें। क्या आप को अभी तक मालूम नहीं कि मिस्र बर्बाद हो गया है?”

8तब मूसा और हारून को फ़िरऔन के पास बुलाया गया। उस ने उन से कहा, “जाओ, अपने ख़ुदा की इबादत करो। लेकिन यह बताओ कि कौन कौन साथ जाएगा?” 9मूसा ने जवाब दिया, “हमारे जवान और बूढ़े साथ जाएँगे। हम अपने बेटे-बेटियों, भेड़-बक्रियों और गाय-बैलों को भी साथ ले कर जाएँगे। हम सब के सब जाएँगे, क्यूँकि हमें रब्ब की ईद मनानी है।”

10फ़िरऔन ने तन्ज़न कहा, “ठीक है, जाओ और रब्ब तुम्हारे साथ हो। नहीं, मैं किस तरह तुम सब को बाल-बच्चों समेत जाने दे सकता हूँ? तुम ने कोई बुरा मन्सूबा बनाया है। 11नहीं, सिर्फ़ मर्द जा कर रब्ब की इबादत कर सकते हैं। तुम ने तो यही दरख़्वास्त की थी।” तब मूसा और हारून को फ़िरऔन के सामने से निकाल दिया गया।

12फिर रब्ब ने मूसा से कहा, “मिस्र पर अपना हाथ उठा ताकि टिड्डियाँ आ कर मिस्र की सरज़मीन पर फैल जाएँ। जो कुछ भी खेतों में ओलों से बच गया है उसे वह खा जाएँगी।”

13मूसा ने अपनी लाठी मिस्र पर उठाई तो रब्ब ने मशरिक़ से आँधी चलाई जो सारा दिन और सारी रात चलती रही और अगली सुब्ह तक मिस्र में टिड्डियाँ पहुँचाईं। 14बेशुमार टिड्डियाँ पूरे मुल्क पर हम्ला करके हर जगह बैठ गईं। इस से पहले या बाद में कभी भी टिड्डियों का इतना सख़्त हम्ला न हुआ था। 15उन्हों ने ज़मीन को यूँ ढाँक लिया कि वह काली नज़र आने लगी। जो कुछ भी ओलों से बच गया था चाहे खेतों के पौदे या दरख़्तों के फल थे उन्हों ने खा लिया। मिस्र में एक भी दरख़्त या पौदा न रहा जिस के पत्ते बच गए हों।

16तब फ़िरऔन ने मूसा और हारून को जल्दी से बुलवाया। उस ने कहा, “मैं ने तुम्हारे ख़ुदा का और तुम्हारा गुनाह किया है। 17अब एक और मर्तबा मेरा गुनाह मुआफ़ करो और रब्ब अपने ख़ुदा से दुआ करो ताकि मौत की यह हालत मुझ से दूर हो जाए।”

18मूसा ने महल से निकल कर रब्ब से दुआ की। 19जवाब में रब्ब ने हवा का रुख़ बदल दिया। उस ने मग़रिब से तेज़ आँधी चलाई जिस ने टिड्डियों को उड़ा कर बहर-ए-क़ुल्ज़ुम में डाल दिया। मिस्र में एक भी टिड्डी न रही। 20लेकिन रब्ब ने होने दिया कि फ़िरऔन फिर अड़ गया। उस ने इस्राईलियों को जाने न दिया।

अंधेरा

21इस के बाद रब्ब ने मूसा से कहा, “अपना हाथ आस्मान की तरफ़ उठा तो मिस्र पर अंधेरा छा जाएगा। इतना अंधेरा होगा कि बन्दा उसे छू सकेगा।” 22मूसा ने अपना हाथ आस्मान की तरफ़ उठाया तो तीन दिन तक मिस्र पर गहरा अंधेरा छाया रहा। 23तीन दिन तक लोग न एक दूसरे को देख सके, न कहीं जा सके। लेकिन जहाँ इस्राईली रहते थे वहाँ रौशनी थी।

24तब फ़िरऔन ने मूसा को फिर बुलवाया और कहा, “जाओ, रब्ब की इबादत करो! तुम अपने साथ बाल-बच्चों को भी ले जा सकते हो। सिर्फ़ अपनी भेड़-बक्रियाँ और गाय-बैल पीछे छोड़ देना।” 25मूसा ने जवाब दिया, “क्या आप ही हमें क़ुर्बानियों के लिए जानवर देंगे ताकि उन्हें रब्ब अपने ख़ुदा को पेश करें? 26यक़ीनन नहीं। इस लिए लाज़िम है कि हम अपने जानवरों को साथ ले कर जाएँ। एक खुर भी पीछे नहीं छोड़ा जाएगा, क्यूँकि अभी तक हमें मालूम नहीं कि रब्ब की इबादत के लिए किन किन जानवरों की ज़रूरत होगी। यह उस वक़्त ही पता चलेगा जब हम मन्ज़िल-ए-मक़सूद पर पहुँचेंगे। इस लिए ज़रूरी है कि हम सब को अपने साथ ले कर जाएँ।”

27लेकिन रब्ब की मर्ज़ी के मुताबिक़ फ़िरऔन अड़ गया। उस ने उन्हें जाने न दिया। 28उस ने मूसा से कहा, “दफ़ा हो जा। ख़बरदार! फिर कभी अपनी शक्ल न दिखाना, वर्ना तुझे मौत के हवाले कर दिया जाएगा।” 29मूसा ने कहा, “ठीक है, आप की मर्ज़ी। मैं फिर कभी आप के सामने नहीं आऊँगा।”