ख़ुरूज 19
कोह-ए-सीना
1इस्राईलियों को मिस्र से सफ़र करते हुए दो महीने हो गए थे। तीसरे महीने के पहले ही दिन वह सीना के रेगिस्तान में पहुँचे। 2उस दिन वह रफ़ीदीम को छोड़ कर दश्त-ए-सीना में आ पहुँचे। वहाँ उन्हों ने रेगिस्तान में पहाड़ के क़रीब डेरे डाले।
3तब मूसा पहाड़ पर चढ़ कर अल्लाह के पास गया। अल्लाह ने पहाड़ पर से मूसा को पुकार कर कहा, “याक़ूब के घराने बनी इस्राईल को बता, 4‘तुम ने देखा है कि मैं ने मिस्रियों के साथ क्या कुछ किया, और कि मैं तुम को उक़ाब के परों पर उठा कर यहाँ अपने पास लाया हूँ। 5चुनाँचे अगर तुम मेरी सुनो और मेरे अह्द के मुताबिक़ चलो तो फिर तमाम क़ौमों में से मेरी ख़ास मिल्कियत होगे। गो पूरी दुनिया मेरी ही है, 6लेकिन तुम मेरे लिए मख़्सूस इमामों की बादशाही और मुक़द्दस क़ौम होगे।’ अब जा कर यह सारी बातें इस्राईलियों को बता।”
7मूसा ने पहाड़ से उतर कर और क़ौम के बुज़ुर्गों को बुला कर उन्हें वह तमाम बातें बताईं जो कहने के लिए रब्ब ने उसे हुक्म दिया था। 8जवाब में पूरी क़ौम ने मिल कर कहा, “हम रब्ब की हर बात पूरी करेंगे जो उस ने फ़रमाई है।” मूसा ने पहाड़ पर लौट कर रब्ब को क़ौम का जवाब बताया। 9जब वह पहुँचा तो रब्ब ने मूसा से कहा, “मैं घने बादल में तेरे पास आऊँगा ताकि लोग मुझे तुझ से हमकलाम होते हुए सुनें। फिर वह हमेशा तुझ पर भरोसा रखेंगे।” तब मूसा ने रब्ब को वह तमाम बातें बताईं जो लोगों ने की थीं।
10रब्ब ने मूसा से कहा, “अब लोगों के पास लौट कर आज और कल उन्हें मेरे लिए मख़्सूस-ओ-मुक़द्दस कर। वह अपने लिबास धो कर 11तीसरे दिन के लिए तय्यार हो जाएँ, क्यूँकि उस दिन रब्ब लोगों के देखते देखते कोह-ए-सीना पर उतरेगा। 12लोगों की हिफ़ाज़त के लिए चारों तरफ़ पहाड़ की हद्दें मुक़र्रर कर। उन्हें ख़बरदार कर कि हुदूद को पार न करो। न पहाड़ पर चढ़ो, न उस के दामन को छुओ। जो भी उसे छुए वह ज़रूर मारा जाए। 13और उसे हाथ से छू कर नहीं मारना है बल्कि पत्थरों या तीरों से। ख़्वाह इन्सान हो या हैवान, वह ज़िन्दा नहीं रह सकता। जब तक नरसिंगा देर तक फूँका न जाए उस वक़्त तक लोगों को पहाड़ पर चढ़ने की इजाज़त नहीं है।”
14मूसा ने पहाड़ से उतर कर लोगों को अल्लाह के लिए मख़्सूस-ओ-मुक़द्दस किया। उन्हों ने अपने लिबास भी धोए। 15उस ने उन से कहा, “तीसरे दिन के लिए तय्यार हो जाओ। मर्द औरतों से हमबिसतर न हों।”
16तीसरे दिन सुब्ह पहाड़ पर घना बादल छा गया। बिजली चमकने लगी, बादल गरजने लगा और नरसिंगे की निहायत ज़ोरदार आवाज़ सुनाई दी। ख़ैमागाह में लोग लरज़ उठे। 17तब मूसा लोगों को अल्लाह से मिलने के लिए ख़ैमागाह से बाहर पहाड़ की तरफ़ ले गया, और वह पहाड़ के दामन में खड़े हुए। 18सीना पहाड़ धुएँ से ढका हुआ था, क्यूँकि रब्ब आग में उस पर उतर आया। पहाड़ से धुआँ इस तरह उठ रहा था जैसे किसी भट्टे से उठता है। पूरा पहाड़ शिद्दत से लरज़ने लगा। 19नरसिंगे की आवाज़ तेज़ से तेज़तर होती गई। मूसा बोलने लगा और अल्लाह उसे ऊँची आवाज़ में जवाब देता रहा।
20रब्ब सीना पहाड़ की चोटी पर उतरा और मूसा को ऊपर आने के लिए कहा। मूसा ऊपर चढ़ा। 21रब्ब ने मूसा से कहा, “फ़ौरन नीचे उतर कर लोगों को ख़बरदार कर कि वह मुझे देखने के लिए पहाड़ की हुदूद में ज़बरदस्ती दाख़िल न हों। अगर वह ऐसा करें तो बहुत से हलाक हो जाएँगे। 22इमाम भी जो रब्ब के हुज़ूर आते हैं अपने आप को मख़्सूस-ओ-मुक़द्दस करें, वर्ना मेरा ग़ज़ब उन पर टूट पड़ेगा।”
23लेकिन मूसा ने रब्ब से कहा, “लोग पहाड़ पर नहीं आ सकते, क्यूँकि तू ने ख़ुद ही हमें ख़बरदार किया कि हम पहाड़ की हद्दें मुक़र्रर करके उसे मख़्सूस-ओ-मुक़द्दस करें।”
24रब्ब ने जवाब दिया, “तो भी उतर जा और हारून को साथ ले कर वापस आ। लेकिन इमामों और लोगों को मत आने दे। अगर वह ज़बरदस्ती मेरे पास आएँ तो मेरा ग़ज़ब उन पर टूट पड़ेगा।”
25मूसा ने लोगों के पास उतर कर उन्हें यह बातें बता दीं।