ख़ुरूज 26
मुलाक़ात का ख़ैमा
1मुक़द्दस ख़ैमे के लिए दस पर्दे बनाना। उन के लिए बारीक कतान और नीले, अर्ग़वानी और क़िर्मिज़ी रंग का धागा इस्तेमाल करना। पर्दों में किसी माहिर कारीगर के कड़ाई के काम से करूबी फ़रिश्तों का डिज़ाइन बनवाना। 2हर पर्दे की लम्बाई 42 फ़ुट और चौड़ाई 6 फ़ुट हो। 3पाँच पर्दों के लम्बे हाशिए एक दूसरे के साथ जोड़े जाएँ और इसी तरह बाक़ी पाँच भी। यूँ दो बड़े टुकड़े बन जाएँगे। 4दोनों टुकड़ों को एक दूसरे के साथ मिलाने के लिए नीले धागे के हल्क़े बनाना। यह हल्क़े हर टुकड़े के 42 फ़ुट वाले एक किनारे पर लगाए जाएँ, 5एक टुकड़े के हाशिए पर 50 हल्क़े और दूसरे पर भी उतने ही हल्क़े। इन दो हाशियों के हल्क़े एक दूसरे के आमने-सामने हों। 6फिर सोने की 50 हुकें बना कर उन से आमने-सामने के हल्क़े एक दूसरे के साथ मिलाना। यूँ दोनों टुकड़े जुड़ कर ख़ैमे का काम देंगे।
7बक्री के बालों से भी 11 पर्दे बनाना जिन्हें कपड़े वाले ख़ैमे के ऊपर रखा जाए। 8हर पर्दे की लम्बाई 45 फ़ुट और चौड़ाई 6 फ़ुट हो। 9पाँच पर्दों के लम्बे हाशिए एक दूसरे के साथ जोड़े जाएँ और इसी तरह बाक़ी छः भी। इन छः पर्दों के छटे पर्दे को एक दफ़ा तह करना। यह सामने वाले हिस्से से लटके।
10बक्री के बाल के इन दोनों टुकड़ों को भी मिलाना है। इस के लिए हर टुकड़े के 45 फ़ुट वाले एक किनारे पर पचास पचास हल्क़े लगाना। 11फिर पीतल की 50 हुकें बना कर उन से दोनों हिस्से मिलाना। 12जब बक्रियों के बालों का यह ख़ैमा कपड़े के ख़ैमे के ऊपर लगाया जाएगा तो आधा पर्दा बाक़ी रहेगा। वह ख़ैमे की पिछली तरफ़ लटका रहे। 13ख़ैमे के दाईं और बाईं तरफ़ बक्री के बालों का ख़ैमा कपड़े के ख़ैमे की निस्बत डेढ़ डेढ़ फ़ुट लम्बा होगा। यूँ वह दोनों तरफ़ लटके हुए कपड़े के ख़ैमे को मह्फ़ूज़ रखेगा।
14एक दूसरे के ऊपर के इन दोनों ख़ैमों की हिफ़ाज़त के लिए दो ग़िलाफ़ बनाने हैं। बक्री के बालों के ख़ैमे पर मेंढों की सुर्ख़ रंगी हुई खालें जोड़ कर रखी जाएँ और उन पर तख़स की खालें मिला कर रखी जाएँ।
15कीकर की लकड़ी के तख़्ते बनाना जो खड़े किए जाएँ ताकि ख़ैमे की दीवारों का काम दें। 16हर तख़्ते की ऊँचाई 15 फ़ुट हो और चौड़ाई सवा दो फ़ुट। 17हर तख़्ते के नीचे दो दो चूलें हों। यह चूलें हर तख़्ते को उस के पाइयों के साथ जोड़ेंगी ताकि तख़्ता खड़ा रहे। 18ख़ैमे की जुनूबी दीवार के लिए 20 तख़्तों की ज़रूरत है 19और साथ ही चाँदी के 40 पाइयों की। उन पर तख़्ते खड़े किए जाएँगे। हर तख़्ते के नीचे दो पाए होंगे, और हर पाए में एक चूल लगेगी। 20इसी तरह ख़ैमे की शिमाली दीवार के लिए भी 20 तख़्तों की ज़रूरत है 21और साथ ही चाँदी के 40 पाइयों की। वह भी तख़्तों को खड़ा करने के लिए हैं। हर तख़्ते के नीचे दो पाए होंगे। 22ख़ैमे की पिछली यानी मग़रिबी दीवार के लिए छः तख़्ते बनाना। 23इस दीवार को शिमाली और जुनूबी दीवारों के साथ जोड़ने के लिए कोने वाले दो तख़्ते बनाना। 24इन दो तख़्तों में नीचे से ले कर ऊपर तक कोना हो ताकि एक से शिमाली दीवार मग़रिबी दीवार के साथ जुड़ जाए और दूसरे से जुनूबी दीवार मग़रिबी दीवार के साथ। इन के ऊपर के सिरे कड़ों से मज़्बूत किए जाएँ। 25यूँ पिछले यानी मग़रिबी तख़्तों की पूरी तादाद 8 होगी और इन के लिए चाँदी के पाइयों की तादाद 16, हर तख़्ते के नीचे दो दो पाए होंगे।
26-27 इस के इलावा कीकर की लकड़ी के शहतीर बनाना, तीनों दीवारों के लिए पाँच पाँच शहतीर। वह हर दीवार के तख़्तों पर यूँ लगाए जाएँ कि वह उन्हें एक दूसरे के साथ मिलाएँ। 28दर्मियानी शहतीर दीवार की आधी ऊँचाई पर दीवार के एक सिरे से दूसरे सिरे तक लगाया जाए। 29शहतीरों को तख़्तों के साथ लगाने के लिए सोने के कड़े बना कर तख़्तों में लगाना। तमाम तख़्तों और शहतीरों पर सोना चढ़ाना।
30पूरे मुक़द्दस ख़ैमे को उसी नमूने के मुताबिक़ बनाना जो मैं तुझे पहाड़ पर दिखाता हूँ।
मुक़द्दस ख़ैमे के पर्दे
31अब एक और पर्दा बनाना। इस के लिए भी बारीक कतान और नीले, अर्ग़वानी और क़िर्मिज़ी रंग का धागा इस्तेमाल करना। उस पर भी किसी माहिर कारीगर के कड़ाई के काम से करूबी फ़रिश्तों का डिज़ाइन बनवाना। 32इसे सोने की हुकों से कीकर की लकड़ी के चार सतूनों से लटकाना। इन सतूनों पर सोना चढ़ाया जाए और वह चाँदी के पाइयों पर खड़े हों। 33यह पर्दा मुक़द्दस कमरे को मुक़द्दसतरीन कमरे से अलग करेगा जिस में अह्द का सन्दूक़ पड़ा रहेगा। पर्दे को लटकाने के बाद उस के पीछे मुक़द्दसतरीन कमरे में अह्द का सन्दूक़ रखना। 34फिर अह्द के सन्दूक़ पर कफ़्फ़ारे का ढकना रखना।
35जिस मेज़ पर मेरे लिए मख़्सूस की गई रोटियाँ पड़ी रहती हैं वह पर्दे के बाहर मुक़द्दस कमरे में शिमाल की तरफ़ रखी जाए। उस के मुक़ाबिल जुनूब की तरफ़ शमादान रखा जाए।
36फिर ख़ैमे के दरवाज़े के लिए भी पर्दा बनाया जाए। इस के लिए भी बारीक कतान और नीले, अर्ग़वानी और क़िर्मिज़ी रंग का धागा इस्तेमाल किया जाए। इस पर कड़ाई का काम किया जाए।
37इस पर्दे को सोने की हुकों से कीकर की लकड़ी के पाँच सतूनों से लटकाना। इन सतूनों पर भी सोना चढ़ाया जाए, और वह पीतल के पाइयों पर खड़े हों।