गलातियों 4

1देखें, जो बेटा अपने बाप की मिल्कियत का वारिस है वह उस वक़्त तक ग़ुलामों से फ़र्क़ नहीं जब तक वह बालिग़ न हो, हालाँकि वह पूरी मिल्कियत का मालिक है। 2बाप की तरफ़ से मुक़र्रर की हुई उम्र तक दूसरे उस की देख-भाल करते और उस की मिल्कियत सँभालते हैं। 3इसी तरह हम भी जब बच्चे थे दुनिया की कुव्वतों के ग़ुलाम थे। 4लेकिन जब मुक़र्ररा वक़्त आ गया तो अल्लाह ने अपने फ़र्ज़न्द को भेज दिया। एक औरत से पैदा हो कर वह शरीअत के ताबे हुआ 5ताकि फ़िद्या दे कर हमें जो शरीअत के ताबे थे आज़ाद कर दे। यूँ हमें अल्लाह के फ़र्ज़न्द होने का मर्तबा मिला है।

6अब चूँकि आप उस के फ़र्ज़न्द हैं इस लिए अल्लाह ने अपने फ़र्ज़न्द के रूह को हमारे दिलों में भेज दिया, वह रूह जो “अब्बा” यानी “ऐ बाप” कह कर पुकारता रहता है। 7ग़रज़ अब आप ग़ुलाम न रहे बल्कि बेटे की हैसियत रखते हैं। और बेटा होने का यह मतलब है कि अल्लाह ने आप को वारिस भी बना दिया है।

पौलुस की गलतियों के लिए फ़िक्र

8माज़ी में जब आप अल्लाह को नहीं जानते थे तो आप उन के ग़ुलाम थे जो हक़ीक़त में ख़ुदा नहीं हैं। 9लेकिन अब आप अल्लाह को जानते हैं, बल्कि अब अल्लाह ने आप को जान लिया है। तो फिर आप मुड़ कर इन कमज़ोर और घटिया उसूलों की तरफ़ क्यूँ वापस जाने लगे हैं? क्या आप दुबारा इन की ग़ुलामी में आना चाहते हैं? 10आप बड़ी फ़िक्रमन्दी से ख़ास दिन, माह, मौसम और साल मनाते हैं। 11मुझे आप के बारे में डर है, कहीं मेरी आप पर मेहनत-मशक़्क़त ज़ाए न जाए।

12भाइयो, मैं आप से इल्तिजा करता हूँ कि मेरी मानिन्द बन जाएँ, क्यूँकि मैं तो आप की मानिन्द बन गया हूँ। आप ने मेरे साथ कोई ग़लत सुलूक नहीं किया। 13आप को मालूम है कि जब मैं ने पहली दफ़ा आप को अल्लाह की ख़ुशख़बरी सुनाई तो इस की वजह मेरे जिस्म की कमज़ोर हालत थी। 14लेकिन अगरचि मेरी यह हालत आप के लिए आज़्माइश का बाइस थी तो भी आप ने मुझे हक़ीर न जाना, न मुझे नीच समझा, बल्कि आप ने मुझे यूँ ख़ुशआमदीद कहा जैसा कि मैं अल्लाह का कोई फ़रिश्ता या मसीह ईसा ख़ुद हूँ। 15उस वक़्त आप इतने ख़ुश थे! अब क्या हुआ है? मैं गवाह हूँ, उस वक़्त अगर आप को मौक़ा मिलता तो आप अपनी आँखें निकाल कर मुझे दे देते। 16तो क्या अब मैं आप को हक़ीक़त बताने की वजह से आप का दुश्मन बन गया हूँ?

17वह दूसरे लोग आप की दोस्ती पाने की पूरी जिद्द-ओ-जह्द कर रहे हैं, लेकिन उन की नीयत साफ़ नहीं है। बस वह आप को मुझ से जुदा करना चाहते हैं ताकि आप उन ही के हक़ में जिद्द-ओ-जह्द करते रहें। 18जब लोग आप की दोस्ती पाने की जिद्द-ओ-जह्द करते हैं तो यह है तो ठीक, लेकिन इस का मक़्सद अच्छा होना चाहिए। हाँ, सहीह जिद्द-ओ-जह्द हर वक़्त अच्छी होती है, न सिर्फ़ इस वक़्त जब मैं आप के दर्मियान हूँ। 19मेरे पियारे बच्चो! अब मैं दुबारा आप को जन्म देने का सा दर्द मह्सूस कर रहा हूँ और उस वक़्त तक करता रहूँगा जब तक मसीह आप में सूरत न पकड़े। 20काश मैं उस वक़्त आप के पास होता ताकि फ़र्क़ अन्दाज़ में आप से बात कर सकता, क्यूँकि मैं आप के सबब से बड़ी उलझन में हूँ!

हाजिरा और सारा की मिसाल

21आप जो शरीअत के ताबे रहना चाहते हैं मुझे एक बात बताएँ, क्या आप वह बात नहीं सुनते जो शरीअत कहती है? 22वह कहती है कि इब्राहीम के दो बेटे थे। एक लौंडी का बेटा था, एक आज़ाद औरत का। 23लौंडी के बेटे की पैदाइश हसब-ए-मामूल थी, लेकिन आज़ाद औरत के बेटे की पैदाइश ग़ैरमामूली थी, क्यूँकि उस में अल्लाह का वादा पूरा हुआ। 24जब यह किनायतन समझा जाए तो यह दो ख़वातीन अल्लाह के दो अह्दों की नुमाइन्दगी करती हैं। पहली ख़ातून हाजिरा सीना पहाड़ पर बंधे हुए अह्द की नुमाइन्दगी करती है, और जो बच्चे उस से पैदा होते हैं वह ग़ुलामी के लिए मुक़र्रर हैं। 25हाजिरा जो अरब में वाक़े पहाड़ सीना की अलामत है मौजूदा शहर यरूशलम से मुताबिक़त रखती है। वह और उस के तमाम बच्चे ग़ुलामी में ज़िन्दगी गुज़ारते हैं। 26लेकिन आस्मानी यरूशलम आज़ाद है और वही हमारी माँ है। 27क्यूँकि कलाम-ए-मुक़द्दस में लिखा है,

“ख़ुश हो जा, तू जो बेऔलाद है,

जो बच्चे को जन्म ही नहीं दे सकती।

बुलन्द आवाज़ से शादियाना बजा,

तू जिसे पैदाइश का दर्द न हुआ।

क्यूँकि अब तर्क की हुई औरत के बच्चे

शादीशुदा औरत के बच्चों से ज़ियादा हैं।”

28भाइयो, आप इस्हाक़ की तरह अल्लाह के वादे के फ़र्ज़न्द हैं। 29उस वक़्त इस्माईल ने जो हसब-ए-मामूल पैदा हुआ था इस्हाक़ को सताया जो रूह-उल-क़ुद्स की क़ुद्रत से पैदा हुआ था। आज भी ऐसा ही है। 30लेकिन कलाम-ए-मुक़द्दस में क्या फ़रमाया गया है? “इस लौंडी और इस के बेटे को घर से निकाल दें, क्यूँकि वह आज़ाद औरत के बेटे के साथ विरसा नहीं पाएगा।” 31ग़रज़ भाइयो, हम लौंडी के फ़र्ज़न्द नहीं हैं बल्कि आज़ाद औरत के।