पैदाइश 22
इब्राहीम की आज़्माइश
1कुछ अर्से के बाद अल्लाह ने इब्राहीम को आज़्माया। उस ने उस से कहा, “इब्राहीम!” उस ने जवाब दिया, “जी, मैं हाज़िर हूँ।” 2अल्लाह ने कहा, “अपने इक्लौते बेटे इस्हाक़ को जिसे तू पियार करता है साथ ले कर मोरियाह के इलाक़े में चला जा। वहाँ मैं तुझे एक पहाड़ दिखाऊँगा। उस पर अपने बेटे को क़ुर्बान कर दे। उसे ज़बह करके क़ुर्बानगाह पर जला देना।”
3सुब्ह-सवेरे इब्राहीम उठा और अपने गधे पर ज़ीन कसा। उस ने अपने साथ दो नौकरों और अपने बेटे इस्हाक़ को लिया। फिर वह क़ुर्बानी को जलाने के लिए लकड़ी काट कर उस जगह की तरफ़ रवाना हुआ जो अल्लाह ने उसे बताई थी। 4सफ़र करते करते तीसरे दिन क़ुर्बानी की जगह इब्राहीम को दूर से नज़र आई। 5उस ने नौकरों से कहा, “यहाँ गधे के पास ठहरो। मैं लड़के के साथ वहाँ जा कर परस्तिश करूँगा। फिर हम तुम्हारे पास वापस आ जाएँगे।”
6इब्राहीम ने क़ुर्बानी को जलाने के लिए लकड़ियाँ इस्हाक़ के कंधों पर रख दीं और ख़ुद छुरी और आग जलाने के लिए अंगारों का बर्तन उठाया। दोनों चल दिए। 7इस्हाक़ बोला, “अब्बू!” इब्राहीम ने कहा, “जी बेटा।” “अब्बू, आग और लकड़ियाँ तो हमारे पास हैं, लेकिन क़ुर्बानी के लिए भेड़ या बक्री कहाँ है?” 8इब्राहीम ने जवाब दिया, “अल्लाह ख़ुद क़ुर्बानी के लिए जानवर मुहय्या करेगा, बेटा।” वह आगे बढ़ गए।
9चलते चलते वह उस मक़ाम पर पहुँचे जो अल्लाह ने उस पर ज़ाहिर किया था। इब्राहीम ने वहाँ क़ुर्बानगाह बनाई और उस पर लकड़ियाँ तर्तीब से रख दीं। फिर उस ने इस्हाक़ को बाँध कर लकड़ियों पर रख दिया 10और छुरी पकड़ ली ताकि अपने बेटे को ज़बह करे। 11ऐन उसी वक़्त रब्ब के फ़रिश्ते ने आस्मान पर से उसे आवाज़ दी, “इब्राहीम, इब्राहीम!” इब्राहीम ने कहा, “जी, मैं हाज़िर हूँ।” 12फ़रिश्ते ने कहा, “अपने बेटे पर हाथ न चला, न उस के साथ कुछ कर। अब मैं ने जान लिया है कि तू अल्लाह का ख़ौफ़ रखता है, क्यूँकि तू अपने इक्लौते बेटे को भी मुझे देने के लिए तय्यार है।”
13अचानक इब्राहीम को एक मेंढा नज़र आया जिस के सींग गुंजान झाड़ियों में फंसे हुए थे। इब्राहीम ने उसे ज़बह करके अपने बेटे की जगह क़ुर्बानी के तौर पर जला दिया। 14उस ने उस मक़ाम का नाम “रब्ब मुहय्या करता है” रखा। इस लिए आज तक कहा जाता है, “रब्ब के पहाड़ पर मुहय्या किया जाता है।”
15रब्ब के फ़रिश्ते ने एक बार फिर आस्मान पर से पुकार कर उस से बात की। 16“रब्ब का फ़रमान है, मेरी ज़ात की क़सम, चूँकि तू ने यह किया और अपने इक्लौते बेटे को मुझे पेश करने के लिए तय्यार था 17इस लिए मैं तुझे बर्कत दूँगा और तेरी औलाद को आस्मान के सितारों और साहिल की रेत की तरह बेशुमार होने दूँगा। तेरी औलाद अपने दुश्मनों के शहरों के दरवाज़ों पर क़ब्ज़ा करेगी। 18चूँकि तू ने मेरी सुनी इस लिए तेरी औलाद से दुनिया की तमाम क़ौमें बर्कत पाएँगी।”
19इस के बाद इब्राहीम अपने नौकरों के पास वापस आया, और वह मिल कर बैर-सबा लौटे। वहाँ इब्राहीम आबाद रहा।
20इन वाक़िआत के बाद इब्राहीम को इत्तिला मिली, “आप के भाई नहूर की बीवी मिल्काह के हाँ भी बेटे पैदा हुए हैं। 21उस के पहलौठे ऊज़ के बाद बूज़, क़मूएल (अराम का बाप), 22कसद, हज़ू, फ़िल्दास, इद्लाफ़ और बतूएल पैदा हुए हैं।” 23मिल्काह और नहूर के हाँ यह आठ बेटे पैदा हुए। (बतूएल रिब्क़ा का बाप था)। 24नहूर की हरम का नाम रूमा था। उस के हाँ भी बेटे पैदा हुए जिन के नाम तिबख़, जाहम, तख़स और माका हैं।