पैदाइश 32
याक़ूब एसौ से मिलने के लिए तय्यार हो जाता है
1याक़ूब ने भी अपना सफ़र जारी रखा। रास्ते में अल्लाह के फ़रिश्ते उस से मिले। 2उन्हें देख कर उस ने कहा, “यह अल्लाह की लश्करगाह है।” उस ने उस मक़ाम का नाम महनाइम यानी ‘दो लश्करगाहें’ रखा।
3याक़ूब ने अपने भाई एसौ के पास अपने आगे आगे क़ासिद भेजे। एसौ सईर यानी अदोम के मुल्क में आबाद था। 4उन्हें एसौ को बताना था, “आप का ख़ादिम याक़ूब आप को इत्तिला देता है कि मैं परदेस में जा कर अब तक लाबन का मेहमान रहा हूँ। 5वहाँ मुझे बैल, गधे, भेड़-बक्रियाँ, ग़ुलाम और लौंडियाँ हासिल हुए हैं। अब मैं अपने मालिक को इत्तिला दे रहा हूँ कि वापस आ गया हूँ और आप की नज़र-ए-करम का ख़्वाहिशमन्द हूँ।”
6जब क़ासिद वापस आए तो उन्हों ने कहा, “हम आप के भाई एसौ के पास गए, और वह 400 आदमी साथ ले कर आप से मिलने आ रहा है।”
7याक़ूब घबरा कर बहुत परेशान हुआ। उस ने अपने साथ के तमाम लोगों, भेड़-बक्रियों, गाय-बैलों और ऊँटों को दो गुरोहों में तक़्सीम किया। 8ख़याल यह था कि अगर एसौ आ कर एक गुरोह पर हम्ला करे तो बाक़ी गुरोह शायद बच जाए 9फिर याक़ूब ने दुआ की, “ऐ मेरे दादा इब्राहीम और मेरे बाप इस्हाक़ के ख़ुदा, मेरी दुआ सुन! ऐ रब्ब, तू ने ख़ुद मुझे बताया, ‘अपने मुल्क और रिश्तेदारों के पास वापस जा, और मैं तुझे काम्याबी दूँगा।’ 10मैं उस तमाम मेहरबानी और वफ़ादारी के लाइक़ नहीं जो तू ने अपने ख़ादिम को दिखाई है। जब मैं ने लाबन के पास जाते वक़्त दरया-ए-यर्दन को पार किया तो मेरे पास सिर्फ़ यह लाठी थी, और अब मेरे पास यह दो गुरोह हैं। 11मुझे अपने भाई एसौ से बचा, क्यूँकि मुझे डर है कि वह मुझ पर हम्ला करके बाल-बच्चों समेत सब कुछ तबाह कर देगा। 12तू ने ख़ुद कहा था, ‘मैं तुझे काम्याबी दूँगा और तेरी औलाद इतनी बढ़ाऊँगा कि वह समुन्दर की रेत की मानिन्द बेशुमार होगी’।”
13याक़ूब ने वहाँ रात गुज़ारी। फिर उस ने अपने माल में से एसौ के लिए तुह्फ़े चुन लिए : 14200 बक्रियाँ, 20 बक्रे, 200 भेड़ें, 20 मेंढे, 1530 दूध देने वाली ऊँटनियाँ बच्चों समेत, 40 गाएँ, 10 बैल, 20 गधियाँ और 10 गधे। 16उस ने उन्हें मुख़्तलिफ़ रेवड़ों में तक़्सीम करके अपने मुख़्तलिफ़ नौकरों के सपुर्द किया और उन से कहा, “मेरे आगे आगे चलो लेकिन हर रेवड़ के दर्मियान फ़ासिला रखो।”
17जो नौकर पहले रेवड़ ले कर आगे निकला उस से याक़ूब ने कहा, “मेरा भाई एसौ तुम से मिलेगा और पूछेगा, ‘तुम्हारा मालिक कौन है? तुम कहाँ जा रहे हो? तुम्हारे सामने के जानवर किस के हैं?’ 18जवाब में तुम्हें कहना है, ‘यह आप के ख़ादिम याक़ूब के हैं। यह तुह्फ़ा हैं जो वह अपने मालिक एसौ को भेज रहे हैं। याक़ूब हमारे पीछे पीछे आ रहे हैं’।”
19याक़ूब ने यही हुक्म हर एक नौकर को दिया जिसे रेवड़ ले कर उस के आगे आगे जाना था। उस ने कहा, “जब तुम एसौ से मिलोगे तो उस से यही कहना है। 20तुम्हें यह भी ज़रूर कहना है, आप के ख़ादिम याक़ूब हमारे पीछे आ रहे हैं।” क्यूँकि याक़ूब ने सोचा, मैं इन तुह्फ़ों से उस के साथ सुलह करूँगा। फिर जब उस से मुलाक़ात होगी तो शायद वह मुझे क़बूल कर ले। 21यूँ उस ने यह तुह्फ़े अपने आगे आगे भेज दिए। लेकिन उस ने ख़ुद ख़ैमागाह में रात गुज़ारी।
याक़ूब की कुश्ती
22उस रात वह उठा और अपनी दो बीवियों, दो लौंडियों और ग्यारह बेटों को ले कर दरया-ए-यब्बोक़ को वहाँ से पार किया जहाँ कम गहराई थी। 23फिर उस ने अपना सारा सामान भी वहाँ भेज दिया। 24लेकिन वह ख़ुद अकेला ही पीछे रह गया।
उस वक़्त एक आदमी आया और पौ फटने तक उस से कुश्ती लड़ता रहा। 25जब उस ने देखा कि मैं याक़ूब पर ग़ालिब नहीं आ रहा तो उस ने उस के कूल्हे को छुआ, और उस का जोड़ निकल गया। 26आदमी ने कहा, “मुझे जाने दे, क्यूँकि पौ फटने वाली है।”
याक़ूब ने कहा, “पहले मुझे बर्कत दें, फिर ही आप को जाने दूँगा।” 27आदमी ने पूछा, “तेरा क्या नाम है?” उस ने जवाब दिया, “याक़ूब।” 28आदमी ने कहा, “अब से तेरा नाम याक़ूब नहीं बल्कि इस्राईल यानी ‘वह अल्लाह से लड़ता है’ होगा। क्यूँकि तू अल्लाह और आदमियों के साथ लड़ कर ग़ालिब आया है।”
29याक़ूब ने कहा, “मुझे अपना नाम बताएँ।” उस ने कहा, “तू क्यूँ मेरा नाम जानना चाहता है?” फिर उस ने याक़ूब को बर्कत दी।
30याक़ूब ने कहा, “मैं ने अल्लाह को रू-ब-रू देखा तो भी बच गया हूँ।” इस लिए उस ने उस मक़ाम का नाम फ़नीएल रखा। 31याक़ूब वहाँ से चला तो सूरज तुलू हो रहा था। वह कूल्हे के सबब से लंगड़ाता रहा।
32यही वजह है कि आज भी इस्राईल की औलाद कूल्हे के जोड़ पर की नस को नहीं खाते, क्यूँकि याक़ूब की इसी नस को छुआ गया था।