पैदाइश 36
एसौ की औलाद
1यह एसौ की औलाद का नसबनामा है (एसौ को अदोम भी कहा जाता है) :
2एसौ ने तीन कनआनी औरतों से शादी की : हित्ती आदमी ऐलोन की बेटी अदा से, अना की बेटी उहलीबामा से जो हिव्वी आदमी सिबओन की नवासी थी 3और इस्माईल की बेटी बासमत से जो नबायोत की बहन थी। 4अदा का एक बेटा इलीफ़ज़ और बासमत का एक बेटा रऊएल पैदा हुआ। 5उहलीबामा के तीन बेटे पैदा हुए, यऊस, यालाम और क़ोरह। एसौ के यह तमाम बेटे मुल्क-ए-कनआन में पैदा हुए।
6बाद में एसौ दूसरे मुल्क में चला गया। उस ने अपनी बीवियों, बेटे-बेटियों और घर के रहने वालों को अपने तमाम मवेशियों और मुल्क-ए-कनआन में हासिल किए हुए माल समेत अपने साथ लिया। 7वह इस वजह से चला गया कि दोनों भाइयों के पास इतने रेवड़ थे कि चराने की जगह कम पड़ गई। 8चुनाँचे एसौ पहाड़ी इलाक़े सईर में आबाद हुआ। एसौ का दूसरा नाम अदोम है।
9यह एसौ यानी सईर के पहाड़ी इलाक़े में आबाद अदोमियों का नसबनामा है : 10एसौ की बीवी अदा का एक बेटा इलीफ़ज़ था जबकि उस की बीवी बासमत का एक बेटा रऊएल था। 11इलीफ़ज़ के बेटे तेमान, ओमर, स़फ़ो, जाताम, क़नज़ 12और अमालीक़ थे। अमालीक़ इलीफ़ज़ की हरम तिमना का बेटा था। यह सब एसौ की बीवी अदा की औलाद में शामिल थे। 13रऊएल के बेटे नहत, ज़ारह, सम्मा और मिज़्ज़ा थे। यह सब एसौ की बीवी बासमत की औलाद में शामिल थे। 14एसौ की बीवी उहलीबामा जो अना की बेटी और सिबओन की नवासी थी के तीन बेटे यऊस, यालाम और क़ोरह थे।
15एसौ से मुख़्तलिफ़ क़बीलों के सरदार निकले। उस के पहलौठे इलीफ़ज़ से यह क़बाइली सरदार निकले : तेमान, ओमर, स़फ़ो, क़नज़, 16क़ोरह, जाताम और अमालीक़। यह सब एसौ की बीवी अदा की औलाद थे। 17एसौ के बेटे रऊएल से यह क़बाइली सरदार निकले : नहत, ज़ारह, सम्मा और मिज़्ज़ा। यह सब एसौ की बीवी बासमत की औलाद थे। 18एसौ की बीवी उहलीबामा यानी अना की बेटी से यह क़बाइली सरदार निकले : यऊस, यालाम और क़ोरह। 19यह तमाम सरदार एसौ की औलाद हैं।
सईर की औलाद
20मुल्क-ए-अदोम के कुछ बाशिन्दे होरी आदमी सईर की औलाद थे। उन के नाम लोतान, सोबल, सिबओन, अना, 21दीसोन, एसर और दीसान थे। सईर के यह बेटे मुल्क-ए-अदोम में होरी क़बीलों के सरदार थे।
22लोतान होरी और हेमाम का बाप था। (तिमना लोतान की बहन थी।) 23सोबल के बेटे अल्वान, मानहत, ऐबाल, सफ़ो और ओनाम थे। 24सिबओन के बेटे अय्याह और अना थे। इसी अना को गर्म चश्मे मिले जब वह बियाबान में अपने बाप के गधे चरा रहा था। 25अना का एक बेटा दीसोन और एक बेटी उहलीबामा थी। 26दीसोन के चार बेटे हम्दान, इश्बान, यित्रान और किरान थे। 27एसर के तीन बेटे बिल्हान, ज़ावान और अक़ान थे। 28दीसान के दो बेटे ऊज़ और अरान थे।
29-30 यही यानी लोतान, सोबल, सिबओन, अना, दीसोन, एसर और दीसान सईर के मुल्क में होरी क़बाइल के सरदार थे।
अदोम के बादशाह
31इस से पहले कि इस्राईलियों का कोई बादशाह था ज़ैल के बादशाह यके बाद दीगरे मुल्क-ए-अदोम में हुकूमत करते थे :
32बाला बिन बओर जो दिन्हाबा शहर का था मुल्क-ए-अदोम का पहला बादशाह था।
33उस की मौत पर यूबाब बिन ज़ारह जो बुस्रा शहर का था।
34उस की मौत पर हुशाम जो तेमानियों के मुल्क का था।
35उस की मौत पर हदद बिन बिदद जिस ने मुल्क-ए-मोआब में मिदियानियों को शिकस्त दी। वह अवीत का था।
36उस की मौत पर सम्ला जो मस्रिक़ा का था।
37उस की मौत पर साऊल जो दरया-ए-फ़ुरात पर रहोबोत शहर का था।
38उस की मौत पर बाल-हनान बिन अक्बोर।
39उस की मौत पर हदद जो फ़ाऊ शहर का था (बीवी का नाम महेतब-एल बिन्त मत्रिद बिन्त मेज़ाहाब था)।
40-43 एसौ से अदोमी क़बीलों के यह सरदार निकले : तिमना, अल्वह, यतेत, उहलीबामा, ऐला, फ़ीनोन, क़नज़, तेमान, मिब्सार, मजदीएल और इराम। अदोम के सरदारों की यह फ़हरिस्त उन की मौरूसी ज़मीन की आबादियों और क़बीलों के मुताबिक़ ही बयान की गई है। एसौ उन का बाप है।