पैदाइश 39
यूसुफ़ और फ़ूतीफ़ार की बीवी
1इस़्माईलियों ने यूसुफ़ को मिस्र ले जा कर बेच दिया था। मिस्र के बादशाह के एक आला अफ़्सर बनाम फ़ूतीफ़ार ने उसे ख़रीद लिया। वह शाही मुहाफ़िज़ों का कप्तान था। 2रब्ब यूसुफ़ के साथ था। जो भी काम वह करता उस में काम्याब रहता। वह अपने मिस्री मालिक के घर में रहता था 3जिस ने देखा कि रब्ब यूसुफ़ के साथ है और उसे हर काम में काम्याबी देता है। 4चुनाँचे यूसुफ़ को मालिक की ख़ास मेहरबानी हासिल हुई, और फ़ूतीफ़ार ने उसे अपना ज़ाती नौकर बना लिया। उस ने उसे अपने घराने के इन्तिज़ाम पर मुक़र्रर किया और अपनी पूरी मिल्कियत उस के सपुर्द कर दी। 5जिस वक़्त से फ़ूतीफ़ार ने अपने घराने का इन्तिज़ाम और पूरी मिल्कियत यूसुफ़ के सपुर्द की उस वक़्त से रब्ब ने फ़ूतीफ़ार को यूसुफ़ के सबब से बर्कत दी। उस की बर्कत फ़ूतीफ़ार की हर चीज़ पर थी, ख़्वाह घर में थी या खेत में। 6फ़ूतीफ़ार ने अपनी हर चीज़ यूसुफ़ के हाथ में छोड़ दी। और चूँकि यूसुफ़ सब कुछ अच्छी तरह चलाता था इस लिए फ़ूतीफ़ार को खाना खाने के सिवा किसी भी मुआमले की फ़िक्र नहीं थी।
यूसुफ़ निहायत ख़ूबसूरत आदमी था। 7कुछ देर के बाद उस के मालिक की बीवी की आँख उस पर लगी। उस ने उस से कहा, “मेरे साथ हमबिसतर हो!” 8यूसुफ़ इन्कार करके कहने लगा, “मेरे मालिक को मेरे सबब से किसी मुआमले की फ़िक्र नहीं है। उन्हों ने सब कुछ मेरे सपुर्द कर दिया है। 9घर के इन्तिज़ाम पर उन का इख़तियार मेरे इख़तियार से ज़ियादा नहीं है। आप के सिवा उन्हों ने कोई भी चीज़ मुझ से बाज़ नहीं रखी। तो फिर मैं किस तरह इतना ग़लत काम करूँ? मैं किस तरह अल्लाह का गुनाह करूँ?”
10मालिक की बीवी रोज़-ब-रोज़ यूसुफ़ के पीछे पड़ी रही कि मेरे साथ हमबिसतर हो। लेकिन वह हमेशा इन्कार करता रहा।
11एक दिन वह काम करने के लिए घर में गया। घर में और कोई नौकर नहीं था। 12फ़ूतीफ़ार की बीवी ने यूसुफ़ का लिबास पकड़ कर कहा, “मेरे साथ हमबिसतर हो!” यूसुफ़ भाग कर बाहर चला गया लेकिन उस का लिबास पीछे औरत के हाथ में ही रह गया। 13जब मालिक की बीवी ने देखा कि वह अपना लिबास छोड़ कर भाग गया है 14तो उस ने घर के नौकरों को बुला कर कहा, “यह देखो! मेरे मालिक इस इब्रानी को हमारे पास ले आए हैं ताकि वह हमें ज़लील करे। वह मेरी इस्मतदरी करने के लिए मेरे कमरे में आ गया, लेकिन मैं ऊँची आवाज़ से चीख़ने लगी। 15जब मैं मदद के लिए ऊँची आवाज़ से चीख़ने लगी तो वह अपना लिबास छोड़ कर भाग गया।” 16उस ने मालिक के आने तक यूसुफ़ का लिबास अपने पास रखा। 17जब वह घर वापस आया तो उस ने उसे यही कहानी सुनाई, “यह इब्रानी ग़ुलाम जो आप ले आए हैं मेरी तज़्लील के लिए मेरे पास आया। 18लेकिन जब मैं मदद के लिए चीख़ने लगी तो वह अपना लिबास छोड़ कर भाग गया।”
यूसुफ़ क़ैदख़ाने में
19यह सुन कर फ़ूतीफ़ार बड़े ग़ुस्से में आ गया। 20उस ने यूसुफ़ को गिरिफ़्तार करके उस जेल में डाल दिया जहाँ बादशाह के क़ैदी रखे जाते थे। वहीं वह रहा। 21लेकिन रब्ब यूसुफ़ के साथ था। उस ने उस पर मेहरबानी की और उसे क़ैदख़ाने के दारोग़े की नज़र में मक़्बूल किया। 22यूसुफ़ यहाँ तक मक़्बूल हुआ कि दारोग़े ने तमाम क़ैदियों को उस के सपुर्द करके उसे पूरा इन्तिज़ाम चलाने की ज़िम्मादारी दी। 23दारोग़े को किसी भी मुआमले की जिसे उस ने यूसुफ़ के सपुर्द किया था फ़िक्र न रही, क्यूँकि रब्ब यूसुफ़ के साथ था और उसे हर काम में काम्याबी बख़्शी।