पैदाइश 4
क़ाबील और हाबील
1आदम हव्वा से हमबिसतर हुआ तो उन का पहला बेटा क़ाबील पैदा हुआ। हव्वा ने कहा, “रब्ब की मदद से मैं ने एक मर्द हासिल किया है।” 2बाद में क़ाबील का भाई हाबील पैदा हुआ। हाबील भेड़-बक्रियों का चरवाहा बन गया जबकि क़ाबील खेतीबाड़ी करने लगा।
पहला क़त्ल
3कुछ देर के बाद क़ाबील ने रब्ब को अपनी फ़सलों में से कुछ पेश किया। 4हाबील ने भी नज़राना पेश किया, लेकिन उस ने अपनी भेड़-बक्रियों के कुछ पहलौठे उन की चर्बी समेत चढ़ाए। हाबील का नज़राना रब्ब को पसन्द आया, 5मगर क़ाबील का नज़राना मन्ज़ूर न हुआ। यह देख कर क़ाबील बड़े ग़ुस्से में आ गया, और उस का मुँह बिगड़ गया। 6रब्ब ने पूछा, “तू ग़ुस्से में क्यूँ आ गया है? तेरा मुँह क्यूँ लटका हुआ है? 7क्या अगर तू अच्छी नीयत रखता है तो अपनी नज़र उठा कर मेरी तरफ़ नहीं देख सकेगा? लेकिन अगर अच्छी नीयत नहीं रखता तो ख़बरदार! गुनाह दरवाज़े पर दबका बैठा है और तुझे चाहता है। लेकिन तेरा फ़र्ज़ है कि उस पर ग़ालिब आए।”
8एक दिन क़ाबील ने अपने भाई से कहा, “आओ, हम बाहर खुले मैदान में चलें।” और जब वह खुले मैदान में थे तो क़ाबील ने अपने भाई हाबील पर हम्ला करके उसे मार डाला।
9तब रब्ब ने क़ाबील से पूछा, “तेरा भाई हाबील कहाँ है?” क़ाबील ने जवाब दिया, “मुझे क्या पता! क्या अपने भाई की देख-भाल करना मेरी ज़िम्मादारी है?” 10रब्ब ने कहा, “तू ने क्या किया है? तेरे भाई का ख़ून ज़मीन में से पुकार कर मुझ से फ़र्याद कर रहा है। 11इस लिए तुझ पर लानत है और ज़मीन ने तुझे रद्द किया है, क्यूँकि ज़मीन को मुँह खोल कर तेरे हाथ से क़त्ल किए हुए भाई का ख़ून पीना पड़ा। 12अब से जब तू खेतीबाड़ी करेगा तो ज़मीन अपनी पैदावार देने से इन्कार करेगी। तू मफ़रूर हो कर मारा मारा फिरेगा।” 13क़ाबील ने कहा, “मेरी सज़ा निहायत सख़्त है। मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर पाऊँगा। 14आज तू मुझे ज़मीन की सतह से भगा रहा है और मुझे तेरे हुज़ूर से भी छुप जाना है। मैं मफ़रूर की हैसियत से मारा मारा फिरता रहूँगा, इस लिए जिस को भी पता चलेगा कि मैं कहाँ हूँ वह मुझे क़त्ल कर डालेगा।” 15लेकिन रब्ब ने उस से कहा, “हरगिज़ नहीं। जो क़ाबील को क़त्ल करे उस से सात गुना बदला लिया जाएगा।” फिर रब्ब ने उस पर एक निशान लगाया ताकि जो भी क़ाबील को देखे वह उसे क़त्ल न कर दे। 16इस के बाद क़ाबील रब्ब के हुज़ूर से चला गया और अदन के मशरिक़ की तरफ़ नोद के इलाक़े में जा बसा।
क़ाबील का ख़ान्दान
17क़ाबील की बीवी हामिला हुई। बेटा पैदा हुआ जिस का नाम हनूक रखा गया। क़ाबील ने एक शहर तामीर किया और अपने बेटे की ख़ुशी में उस का नाम हनूक रखा। 18हनूक का बेटा ईराद था, ईराद का बेटा महूयाएल, महूयाएल का बेटा मतूसाएल और मतूसाएल का बेटा लमक था। 19लमक मतूसाएल की दो बीवियाँ थीं, अदा और ज़िल्ला। 20अदा का बेटा याबल था। उस की नसल के लोग ख़ैमों में रहते और मवेशी पालते थे। 21याबल का भाई यूबल था। उस की नसल के लोग सरोद [a] लफ़्ज़ी तर्जुमा : चंग। चूँकि यह साज़ बर्र-ए-सग़ीर में कम ही इस्तेमाल होता है, इस लिए मुतर्जमीन ने इस की जगह लफ़्ज़ “सरोद” इस्तेमाल किया है। और बाँसरी बजाते थे। 22ज़िल्ला के भी बेटा पैदा हुआ जिस का नाम तूबल-क़ाबील था। वह लोहार था। उस की नसल के लोग पीतल और लोहे की चीज़ें बनाते थे। तूबल-क़ाबील की बहन का नाम नामा था। 23एक दिन लमक ने अपनी बीवियों से कहा, “अदा और ज़िल्ला, मेरी बात सुनो! लमक की बीवियो, मेरे अल्फ़ाज़ पर ग़ौर करो! 24एक आदमी ने मुझे ज़ख़्मी किया तो मैं ने उसे मार डाला। एक लड़के ने मेरे चोट लगाई तो मैं ने उसे क़त्ल कर दिया। जो क़ाबील को क़त्ल करे उस से सात गुना बदला लिया जाएगा, लेकिन जो लमक को क़त्ल करे उस से सतत्तर गुना बदला लिया जाएगा।”
सेत और अनूस
25आदम और हव्वा का एक और बेटा पैदा हुआ। हव्वा ने उस का नाम सेत रख कर कहा, “अल्लाह ने मुझे हाबील की जगह जिसे क़ाबील ने क़त्ल किया एक और बेटा बख़्शा है।” 26सेत के हाँ भी बेटा पैदा हुआ। उस ने उस का नाम अनूस रखा।
उन दिनों में लोग रब्ब का नाम ले कर इबादत करने लगे।