पैदाइश 48
याक़ूब इफ़्राईम और मनस्सी को बर्कत देता है
1कुछ देर के बाद यूसुफ़ को इत्तिला दी गई कि आप का बाप बीमार है। वह अपने दो बेटों मनस्सी और इफ़्राईम को साथ ले कर याक़ूब से मिलने गया।
2याक़ूब को बताया गया, “आप का बेटा आ गया है” तो वह अपने आप को सँभाल कर अपने बिस्तर पर बैठ गया। 3उस ने यूसुफ़ से कहा, “जब मैं कनआनी शहर लूज़ में था तो अल्लाह क़ादिर-ए-मुतलक़ मुझ पर ज़ाहिर हुआ। उस ने मुझे बर्कत दे कर 4कहा, ‘मैं तुझे फलने फूलने दूँगा और तेरी औलाद बढ़ा दूँगा बल्कि तुझ से बहुत सी क़ौमें निकलने दूँगा। और मैं तेरी औलाद को यह मुल्क हमेशा के लिए दे दूँगा।’ 5अब मेरी बात सुन। मैं चाहता हूँ कि तेरे बेटे जो मेरे आने से पहले मिस्र में पैदा हुए मेरे बेटे हों। इफ़्राईम और मनस्सी रूबिन और शमाऊन के बराबर ही मेरे बेटे हों। 6अगर इन के बाद तेरे हाँ और बेटे पैदा हो जाएँ तो वह मेरे बेटे नहीं बल्कि तेरे ठहरेंगे। जो मीरास वह पाएँगे वह उन्हें इफ़्राईम और मनस्सी की मीरास में से मिलेगी। 7मैं यह तेरी माँ राख़िल के सबब से कर रहा हूँ जो मसोपुतामिया से वापसी के वक़्त कनआन में इफ़्राता के क़रीब मर गई। मैं ने उसे वहीं रास्ते में दफ़न किया” (आज इफ़्राता को बैत-लहम कहा जाता है)।
8फिर याक़ूब ने यूसुफ़ के बेटों पर नज़र डाल कर पूछा, “यह कौन हैं?” 9यूसुफ़ ने जवाब दिया, “यह मेरे बेटे हैं जो अल्लाह ने मुझे यहाँ मिस्र में दिए।” याक़ूब ने कहा, “उन्हें मेरे क़रीब ले आ ताकि मैं उन्हें बर्कत दूँ।” 10बूढ़ा होने के सबब से याक़ूब की आँखें कमज़ोर थीं। वह अच्छी तरह देख नहीं सकता था। यूसुफ़ अपने बेटों को याक़ूब के पास ले आया तो उस ने उन्हें बोसा दे कर गले लगाया 11और यूसुफ़ से कहा, “मुझे तवक़्क़ो ही नहीं थी कि मैं कभी तेरा चिहरा देखूँगा, और अब अल्लाह ने मुझे तेरे बेटों को देखने का मौक़ा भी दिया है।”
12फिर यूसुफ़ उन्हें याक़ूब की गोद में से ले कर ख़ुद उस के सामने मुँह के बल झुक गया। 13यूसुफ़ ने इफ़्राईम को याक़ूब के बाएँ हाथ रखा और मनस्सी को उस के दाएँ हाथ। 14लेकिन याक़ूब ने अपना दहना हाथ बाईं तरफ़ बढ़ा कर इफ़्राईम के सर पर रखा अगरचि वह छोटा था। इस तरह उस ने अपना बायाँ हाथ दाईं तरफ़ बढ़ा कर मनस्सी के सर पर रखा जो बड़ा था। 15फिर उस ने यूसुफ़ को उस के बेटों की मारिफ़त बर्कत दी, “अल्लाह जिस के हुज़ूर मेरे बापदादा इब्राहीम और इस्हाक़ चलते रहे और जो शुरू से आज तक मेरा चरवाहा रहा है इन्हें बर्कत दे। 16जिस फ़रिश्ते ने इवज़ाना दे कर मुझे हर नुक़्सान से बचाया है वह इन्हें बर्कत दे। अल्लाह करे कि इन में मेरा नाम और मेरे बापदादा इब्राहीम और इस्हाक़ के नाम जीते रहें। दुनिया में इन की औलाद की तादाद बहुत बढ़ जाए।”
17जब यूसुफ़ ने देखा कि बाप ने अपना दहना हाथ छोटे बेटे इफ़्राईम के सर पर रखा है तो यह उसे बुरा लगा, इस लिए उस ने बाप का हाथ पकड़ा ताकि उसे इफ़्राईम के सर पर से उठा कर मनस्सी के सर पर रखे। 18उस ने कहा, “अब्बू, ऐसे नहीं। दूसरा लड़का बड़ा है। उसी पर अपना दहना हाथ रखें।” 19लेकिन बाप ने इन्कार करके कहा, “मुझे पता है बेटा, मुझे पता है। वह भी एक बड़ी क़ौम बनेगा। फिर भी उस का छोटा भाई उस से बड़ा होगा और उस से क़ौमों की बड़ी तादाद निकलेगी।”
20उस दिन उस ने दोनों बेटों को बर्कत दे कर कहा, “इस्राईली तुम्हारा नाम ले कर बर्कत दिया करेंगे। जब वह बर्कत देंगे तो कहेंगे, ‘अल्लाह आप के साथ वैसा करे जैसा उस ने इफ़्राईम और मनस्सी के साथ किया है’।” इस तरह याक़ूब ने इफ़्राईम को मनस्सी से बड़ा बना दिया। 21यूसुफ़ से उस ने कहा, “मैं तो मरने वाला हूँ, लेकिन अल्लाह तुम्हारे साथ होगा और तुम्हें तुम्हारे बापदादा के मुल्क में वापस ले जाएगा। 22एक बात में मैं तुझे तेरे भाइयों पर तर्जीह देता हूँ, मैं तुझे कनआन में वह क़ितआ देता हूँ जो मैं ने अपनी तल्वार और कमान से अमोरियों से छीना था।”