हबक्कूक़ 2
1अब मैं पहरा देने के लिए अपनी बुर्जी पर चढ़ जाऊँगा, क़िलए की ऊँची जगह पर खड़ा हो कर चारों तरफ़ देखता रहूँगा। क्यूँकि मैं जानना चाहता हूँ कि अल्लाह मुझे क्या कुछ बताएगा, कि वह मेरी शिकायत का क्या जवाब देगा।
रब्ब का जवाब
2रब्ब ने मुझे जवाब दिया, “जो कुछ तू ने रोया में देखा है उसे तख़्तों पर यूँ लिख दे कि हर गुज़रने वाला उसे रवानी से पढ़ सके। 3क्यूँकि वह फ़ौरन पूरी नहीं हो जाएगी बल्कि मुक़र्ररा वक़्त पर आख़िरकार ज़ाहिर होगी, वह झूटी साबित नहीं होगी। गो देर भी लगे तो भी सब्र कर। क्यूँकि आने वाला पहुँचेगा, वह देर नहीं करेगा।
4मग़रूर आदमी फूला हुआ है और अन्दर से सीधी राह पर नहीं चलता। लेकिन रास्तबाज़ ईमान ही से जीता रहेगा। 5यक़ीनन मै एक बेवफ़ा साथी है। मग़रूर शख़्स जीता नहीं रहेगा, गो वह अपने मुँह को पाताल की तरह खुला रखता और उस की भूक मौत की तरह कभी नहीं मिटती, वह तमाम अक़्वाम और उम्मतें अपने पास जमा करता है।
बेदीनों का अन्जाम
6लेकिन यह सब उस का मज़ाक़ उड़ा कर उसे लान-तान करेंगी। वह कहेंगी, ‘उस पर अफ़्सोस जो दूसरों की चीज़ें छीन कर अपनी मिल्कियत में इज़ाफ़ा करता है, जो क़र्ज़दारों की ज़मानत पर क़ब्ज़ा करने से दौलतमन्द हो गया है। यह कार-रवाई कब तक जारी रहेगी?’ 7क्यूँकि अचानक ही ऐसे लोग उठेंगे जो तुझे काटेंगे, ऐसे लोग जाग उठेंगे जिन के सामने तू थरथराने लगेगा। तब तू ख़ुद उन का शिकार बन जाएगा। 8चूँकि तू ने दीगर मुतअद्दिद अक़्वाम को लूट लिया है इस लिए अब बची हुई उम्मतें तुझे ही लूट लेंगी। क्यूँकि तुझ से क़त्ल-ओ-ग़ारत सरज़द हुई है, तू ने दीहात और शहर पर उन के बाशिन्दों समेत शदीद ज़ुल्म किया है।
9उस पर अफ़्सोस जो नाजाइज़ नफ़ा कमा कर अपने घर पर आफ़त लाता है, हालाँकि वह आफ़त से बचने के लिए अपना घोंसला बुलन्दियों पर बना लेता है। 10तेरे मन्सूबों से मुतअद्दिद क़ौमें तबाह हुई हैं, लेकिन यह तेरे ही घराने के लिए शर्म का बाइस बन गया है। इस गुनाह से तू अपने आप पर मौत की सज़ा लाया है। 11यक़ीनन दीवारों के पत्थर चीख़ कर इल्तिजा करेंगे और लकड़ी के शहतीर जवाब में आह-ओ-ज़ारी करेंगे।
12उस पर अफ़्सोस जो शहर को क़त्ल-ओ-ग़ारत के ज़रीए तामीर करता, जो आबादी को नाइन्साफ़ी की बुन्याद पर क़ाइम करता है। 13रब्ब-उल-अफ़्वाज ने मुक़र्रर किया है कि जो कुछ क़ौमों ने बड़ी मेहनत-मशक़्क़त से हासिल किया उसे नज़र-ए-आतिश होना है, जो कुछ पाने के लिए उम्मतें थक जाती हैं वह बेकार ही है। 14क्यूँकि जिस तरह समुन्दर पानी से भरा हुआ है, उसी तरह दुनिया एक दिन रब्ब के जलाल के इर्फ़ान से भर जाएगी।
15उस पर अफ़्सोस जो अपना पियाला ज़हरीली शराब से भर कर उसे अपने पड़ोसियों को पिला देता है ताकि उन्हें नशे में ला कर उन की बरहनगी से लुत्फ़अन्दोज़ हो जाए। 16लेकिन अब तेरी बारी भी आ गई है! तेरी शान-ओ-शौकत ख़त्म हो जाएगी, और तेरा मुँह काला हो जाएगा। अब ख़ुद पी ले! नशे में आ कर अपने कपड़े उतार ले। ग़ज़ब का जो पियाला रब्ब के दहने हाथ में है वह तेरे पास भी पहुँचेगा। तब तेरी इतनी रुस्वाई हो जाएगी कि तेरी शान का नाम-ओ-निशान तक नहीं रहेगा।
17जो ज़ुल्म तू ने लुब्नान पर किया वह तुझ पर ही ग़ालिब आएगा, जिन जानवरों को तू ने वहाँ तबाह किया उन की दह्शत तुझ ही पर तारी हो जाएगी। क्यूँकि तुझ से क़त्ल-ओ-ग़ारत सरज़द हुई है, तू ने दीहात और शहरों पर उन के बाशिन्दों समेत शदीद ज़ुल्म किया है।
18बुत का क्या फ़ाइदा? आख़िर किसी माहिर कारीगर ने उसे तराशा या ढाल लिया है, और वह झूट ही झूट की हिदायात देता है। कारीगर अपने हाथों के बुत पर भरोसा रखता है, हालाँकि वह बोल भी नहीं सकता!
19उस पर अफ़्सोस जो लकड़ी से कहता है, ‘जाग उठ!’ और ख़ामोश पत्थर से, ‘खड़ा हो जा!’ क्या यह चीज़ें हिदायत दे सकती हैं? हरगिज़ नहीं! उन में जान ही नहीं, ख़्वाह उन पर सोना या चाँदी क्यूँ न चढ़ाई गई हो। 20लेकिन रब्ब अपने मुक़द्दस घर में मौजूद है। उस के हुज़ूर पूरी दुनिया ख़ामोश रहे।”