होसेअ 11
बेवफ़ाई के बावुजूद अल्लाह की शफ़्क़त
1रब्ब फ़रमाता है, “इस्राईल अभी लड़का था जब मैं ने उसे पियार किया, जब मैं ने अपने बेटे को मिस्र से बुलाया। 2लेकिन बाद में जितना ही मैं उन्हें बुलाता रहा उतना ही वह मुझ से दूर होते गए। वह बाल देवताओं के लिए जानवर चढ़ाने, बुतों के लिए बख़ूर जलाने लगे। 3मैं ने ख़ुद इस्राईल को चलने की तर्बियत दी, बार बार उन्हें गोद में उठा कर लिए फिरा। लेकिन वह न समझे कि मैं ही उन्हें शिफ़ा देने वाला हूँ। 4मैं उन्हें खैंचता रहा, लेकिन ऐसे रस्सों से नहीं जो इन्सान बर्दाश्त न कर सके बल्कि शफ़्क़त भरे रस्सों से। मैं ने उन के गले पर का जूआ हल्का कर दिया और नर्मी से उन्हें ख़ुराक खिलाई।
5क्या उन्हें मुल्क-ए-मिस्र वापस नहीं जाना पड़ेगा? बल्कि असूर ही उन का बादशाह बनेगा, इस लिए कि वह मेरे पास वापस आने के लिए तय्यार नहीं। 6तल्वार उन के शहरों में घूम घूम कर ग़ैबदानों को हलाक करेगी और लोगों को उन के ग़लत मश्वरों के सबब से खाती जाएगी। 7लेकिन मेरी क़ौम मुझे तर्क करने पर तुली हुई है। जब उसे ऊपर अल्लाह की तरफ़ देखने को कहा जाए तो उस में से कोई भी उस तरफ़ रुजू नहीं करता।
8ऐ इस्राईल, मैं तुझे किस तरह छोड़ सकता हूँ? मैं तुझे किस तरह दुश्मन के हवाले कर सकता, किस तरह अदमा की तरह दूसरों के क़ब्ज़े में छोड़ सकता, किस तरह ज़बोईम की तरह तबाह कर सकता हूँ? मेरा इरादा सरासर बदल गया है, मैं तुझ पर शफ़्क़त करने के लिए बेचैन हूँ। 9न मैं अपना सख़्त ग़ज़ब नाज़िल करूँगा, न दुबारा इस्राईल को बर्बाद करूँगा। क्यूँकि मैं इन्सान नहीं बल्कि ख़ुदा हूँ, वह क़ुद्दूस जो तेरे दर्मियान सुकूनत करता है। मैं ग़ज़ब में नहीं आऊँगा। 10उस वक़्त वह रब्ब के पीछे ही चलेंगे। तब वह शेरबबर की तरह दहाड़ेगा। और जब दहाड़ेगा तो उस के फ़र्ज़न्द मग़रिब से लरज़ते हुए वापस आएँगे। 11वह परिन्दों की तरह फड़फड़ाते हुए मिस्र से आएँगे, थरथराते कबूतरों की तरह असूर से लौटेंगे। फिर मैं उन्हें उन के घरों में बसा दूँगा। यह मेरा, रब्ब का फ़रमान है।
12इस्राईल ने मुझे झूट से घेर लिया, फ़रेब से मेरा मुहासरा कर लिया है। लेकिन यहूदाह भी मज़्बूती से अल्लाह के साथ नहीं है बल्कि आवारा फिरता है, हालाँकि क़ुद्दूस ख़ुदा वफ़ादार है।”