यशायाह 19
मिस्र की अदालत
1मिस्र के बारे में अल्लाह का फ़रमान :
रब्ब तेज़रौ बादल पर सवार हो कर मिस्र आ रहा है। उस के सामने मिस्र के बुत थरथरा रहे हैं और मिस्र की हिम्मत टूट गई है। 2“मैं मिस्रियों को एक दूसरे के साथ लड़ने पर उकसा दूँगा। भाई भाई के साथ, पड़ोसी पड़ोसी के साथ, शहर शहर के साथ, और बादशाही बादशाही के साथ जंग करेगी। 3मिस्र की रूह मुज़्तरिब हो जाएगी, और मैं उन के मन्सूबों को दर्हम-बर्हम कर दूँगा। गो वह बुतों, मुर्दों की रूहों, उन से राबिता करने वालों और क़िस्मत का हाल बताने वालों से मश्वरा करेंगे, 4लेकिन मैं उन्हें एक ज़ालिम मालिक के हवाले कर दूँगा, और एक सख़्त बादशाह उन पर हुकूमत करेगा।” यह है क़ादिर-ए-मुतलक़ रब्ब-उल-अफ़्वाज का फ़रमान।
5दरया-ए-नील का पानी ख़त्म हो जाएगा, वह बिलकुल सूख जाएगा। 6मिस्र की नहरों से बदबू फैलेगी बल्कि मिस्र के नाले घटते घटते ख़ुश्क हो जाएँगे। नर्सल और सरकंडे मुरझा जाएँगे। 7दरया-ए-नील के दहाने तक जितनी भी हरियाली और फ़सलें किनारे पर उगती हैं वह सब पझ़मुर्दा हो जाएँगी और हवा में बिखर कर ग़ाइब हो जाएँगी। 8मछेरे आह-ओ-ज़ारी करेंगे, दरया में काँटा और जाल डालने वाले घटते जाएँगे। 9सन के रेशों से धागा बनाने वालों को शर्म आएगी, और जूलाहों का रंग फ़क़ पड़ जाएगा। 10कपड़ा बनाने वाले सख़्त मायूस होंगे, तमाम मज़्दूर दिल-बर्दाश्ता होंगे।
11ज़ुअन के अफ़्सर नासमझ ही हैं, फ़िरऔन के दाना मुशीर उसे अहमक़ मश्वरे दे रहे हैं। तुम मिस्री बादशाह के सामने किस तरह दावा कर सकते हो, “मैं दानिशमन्दों के हल्क़े में शामिल और क़दीम बादशाहों का वारिस हूँ”? 12ऐ फ़िरऔन, अब तेरे दानिशमन्द कहाँ हैं? वह मालूम करके तुझे बताएँ कि रब्ब-उल-अफ़्वाज मिस्र के साथ क्या कुछ करने का इरादा रखता है। 13ज़ुअन के अफ़्सर अहमक़ बन बैठे हैं, मेम्फ़िस के बुज़ुर्गों ने धोका खाया है। उस के क़बाइली सरदारों के फ़रेब से मिस्र डगमगाने लगा है। 14क्यूँकि रब्ब ने उन में अब्तरी की रूह डाल दी है। जिस तरह नशे में धुत शराबी अपनी क़ै में लड़खड़ाता रहता है उसी तरह मिस्र उन के मश्वरों से डाँवाँडोल हो गया है, ख़्वाह वह क्या कुछ क्यूँ न करे। 15उस की कोई बात नहीं बनती, ख़्वाह सर हो या दुम, कोंपल हो या तना।
16मिस्री उस दिन औरतों जैसे कमज़ोर होंगे। जब रब्ब-उल-अफ़्वाज उन्हें मारने के लिए अपना हाथ उठाएगा तो वह घबरा कर काँप उठेंगे। 17मुल्क-ए-यहूदाह मिस्रियों के लिए शर्म का बाइस बनेगा। जब भी उस का ज़िक्र होगा तो वह दह्शत खाएँगे, क्यूँकि उन्हें वह मन्सूबा याद आएगा जो रब्ब ने उन के ख़िलाफ़ बाँधा है।
मिस्र, असूर और इस्राईल मिल कर इबादत करेंगे
18उस दिन मिस्र के पाँच शहर कनआन की ज़बान अपना कर रब्ब-उल-अफ़्वाज के नाम पर क़सम खाएँगे। उन में से एक ‘तबाही का शहर’ कहलाएगा [a] ग़ालिबन इस से मुराद सूरज का शहर यानी Heliopolis है। ।
19उस दिन मुल्क-ए-मिस्र के बीच में रब्ब के लिए क़ुर्बानगाह मख़्सूस की जाएगी, और उस की सरहद्द पर रब्ब की याद में सतून खड़ा किया जाएगा। 20यह दोनों रब्ब-उल-अफ़्वाज की हुज़ूरी की निशानदिही करेंगे और गवाही देंगे कि वह मौजूद है। चुनाँचे जब उन पर ज़ुल्म किया जाएगा तो वह चिल्ला कर उस से फ़र्याद करेंगे, और रब्ब उन के पास नजातदिहन्दा भेज देगा जो उन की ख़ातिर लड़ कर उन्हें बचाएगा। 21यूँ रब्ब अपने आप को मिस्रियों पर ज़ाहिर करेगा। उस दिन वह रब्ब को जान लेंगे, और ज़बह और ग़ल्ला की क़ुर्बानियाँ चढ़ा कर उस की परस्तिश करेंगे। वह रब्ब के लिए मन्नतें मान कर उन को पूरा करेंगे। 22रब्ब मिस्र को मारेगा भी और उसे शिफ़ा भी देगा। मिस्री रब्ब की तरफ़ रुजू करेंगे तो वह उन की इल्तिजाओं के जवाब में उन्हें शिफ़ा देगा।
23उस दिन एक पक्की सड़क मिस्र को असूर के साथ मुन्सलिक कर देगी। असूरी और मिस्री आज़ादी से एक दूसरे के मुल्क में आएँगे, और दोनों मिल कर अल्लाह की इबादत करेंगे। 24उस दिन इस्राईल भी मिस्र और असूर के इत्तिहाद में शरीक हो कर तमाम दुनिया के लिए बर्कत का बाइस होगा। 25क्यूँकि रब्ब-उल-अफ़्वाज उन्हें बर्कत दे कर फ़रमाएगा, “मेरी क़ौम मिस्र पर बर्कत हो, मेरे हाथों से बने मुल्क असूर पर मेरी बर्कत हो, मेरी मीरास इस्राईल पर बर्कत हो।”