यशायाह 28
मग़रूर शहर सामरिया मुरझाने वाला फूल है
1सामरिया पर अफ़्सोस जो इस्राईली शराबियों का शानदार ताज है। उस शहर पर अफ़्सोस जो इस्राईल की शान-ओ-शौकत था लेकिन अब मुरझाने वाला फूल है। उस आबादी पर अफ़्सोस जो नशे में धुत लोगों की ज़रख़ेज़ वादी के ऊपर तख़्तनशीन है। 2देखो, रब्ब एक ज़बरदस्त सूर्मा भेजेगा जो ओलों के तूफ़ान, तबाहकुन आँधी और सैलाब पैदा करने वाली मूसलाधार बारिश की तरह सामरिया पर टूट पड़ेगा और ज़ोर से उसे ज़मीन पर पटख़ देगा। 3तब इस्राईली शराबियों का शानदार ताज सामरिया पाँओ तले रौंदा जाएगा। 4तब यह मुरझाने वाला फूल जो ज़रख़ेज़ वादी के ऊपर तख़्तनशीन है और उस की शान-ओ-शौकत ख़त्म हो जाएगी। उस का हाल फ़सल से पहले पकने वाले अन्जीर जैसा होगा। क्यूँकि जूँ ही कोई उसे देखे वह उसे तोड़ कर हड़प कर लेगा।
5उस दिन रब्ब-उल-अफ़्वाज ख़ुद इस्राईल का शानदार ताज होगा, वह अपनी क़ौम के बचे हुओं का जलाली सिहरा होगा। 6वह अदालत करने वाले को इन्साफ़ की रूह दिलाएगा और शहर के दरवाज़े पर दुश्मन को पीछे धकेलने वालों के लिए ताक़त का बाइस होगा।
यरूशलम के मत्वाले नबी
7लेकिन यह लोग भी मै के असर से डगमगा रहे और शराब पी पी कर लड़खड़ा रहे हैं। इमाम और नबी नशे में झूम रहे हैं। मै पीने से उन के दिमाग़ों में ख़लल आ गया है, शराब पी पी कर वह चक्कर खा रहे हैं। रोया देखते वक़्त वह झूमते, फ़ैसले करते वक़्त झूलते हैं। 8तमाम मेज़ें उन की क़ै से गन्दी हैं, उन की ग़िलाज़त हर तरफ़ नज़र आती है।
9वह आपस में कहते हैं, “यह शख़्स हमारे साथ इस क़िस्म की बातें क्यूँ करता है? हमें तालीम देते और इलाही पैग़ाम का मतलब सुनाते वक़्त वह हमें यूँ समझाता है गोया हम छोटे बच्चे हों जिन का दूध अभी अभी छुड़ाया गया हो। 10क्यूँकि यह कहता है, ‘सव लासव सव लासव, क़व लाक़व क़व लाक़व, थोड़ा सा इस तरफ़ थोड़ा सा उस तरफ़’।”
11चुनाँचे अब अल्लाह हकलाते हुए होंटों और ग़ैरज़बानों की मारिफ़त इस क़ौम से बात करेगा। 12गो उस ने उन से फ़रमाया था, “यह आराम की जगह है। थकेमान्दों को आराम दो, क्यूँकि यहीं वह सुकून पाएँगे।” लेकिन वह सुनने के लिए तय्यार नहीं थे। 13इस लिए आइन्दा रब्ब उन से इन ही अल्फ़ाज़ से हमकलाम होगा, “सव लासव सव लासव, क़व लाक़व कव लाक़व, थोड़ा सा इस तरफ़, थोड़ा सा उस तरफ़।” क्यूँकि लाज़िम है कि वह चल कर ठोकर खाएँ, और धड़ाम से अपनी पुश्त पर गिर जाएँ, कि वह ज़ख़्मी हो जाएँ और फंदे में फंस कर गिरिफ़्तार हो जाएँ।
अल्लाह का वाज़िह पैग़ाम
14चुनाँचे अब रब्ब का कलाम सुन लो, ऐ मज़ाक़ उड़ाने वालो, जो यरूशलम में बसने वाली इस क़ौम पर हुकूमत करते हो। 15तुम शेख़ी मार कर कहते हो, “हम ने मौत से अह्द बाँधा और पाताल से मुआहदा किया है। इस लिए जब सज़ा का सैलाब हम पर से गुज़रे तो हमें नुक़्सान नहीं पहुँचाएगा। क्यूँकि हम ने झूट में पनाह ली और धोके में छुप गए हैं।” 16इस के जवाब में रब्ब क़ादिर-ए-मुतलक़ फ़रमाता है, “देखो, मैं सिय्यून में एक पत्थर रख देता हूँ, कोने का एक आज़्मूदा और क़ीमती पत्थर जो मज़्बूत बुन्याद पर लगा है। जो ईमान लाएगा वह कभी नहीं हिलेगा। 17इन्साफ़ मेरा फ़ीता और रास्ती मेरी साहूल की डोरी होगी। इन से मैं सब कुछ परखूँगा।
ओले उस झूट का सफ़ाया करेंगे जिस में तुम ने पनाह ली है, और सैलाब तेरी छुपने की जगह उड़ा कर अपने साथ बहा ले जाएगा। 18तब तेरा मौत के साथ अह्द मन्सूख़ हो जाएगा, और तेरा पाताल के साथ मुआहदा क़ाइम नहीं रहेगा। सज़ा का सैलाब तुम पर से गुज़र कर तुम्हें पामाल करेगा। 19वह सुब्ह-ब-सुब्ह और दिन रात गुज़रेगा, और जब भी गुज़रेगा तो तुम्हें अपने साथ बहा ले जाएगा। उस वक़्त लोग दह्शतज़दा हो कर कलाम का मतलब समझेंगे।” 20चारपाई इतनी छोटी होगी कि तुम पाँओ फैला कर सो नहीं सकोगे। बिस्तर की चौड़ाई इतनी कम होगी कि तुम उसे लपेट कर आराम नहीं कर सकोगे।
21क्यूँकि रब्ब उठ कर यूँ तुम पर झपट पड़ेगा जिस तरह पराज़ीम पहाड़ के पास फ़िलिस्तियों पर झपट पड़ा। जिस तरह वादी-ए-जिबऊन में अमोरियों पर टूट पड़ा उसी तरह वह तुम पर टूट पड़ेगा। और जो काम वह करेगा वह अजीब होगा, जो क़दम वह उठाएगा वह मामूल से हट कर होगा। 22चुनाँचे अपनी तानाज़नी से बाज़ आओ, वर्ना तुम्हारी ज़न्जीरें मज़ीद ज़ोर से कस दी जाएँगी। क्यूँकि मुझे क़ादिर-ए-मुतलक़ रब्ब-उल-अफ़्वाज से पैग़ाम मिला है कि तमाम दुनिया की तबाही मुतअय्यिन है।
माहिर किसान की तम्सील
23ग़ौर से मेरी बात सुनो! ध्यान से उस पर कान धरो जो मैं कह रहा हूँ! 24जब किसान खेत को बीज बोने के लिए तय्यार करता है तो क्या वह पूरा दिन हल चलाता रहता है? क्या वह अपना पूरा वक़्त ज़मीन खोदने और ढेले तोड़ने में सर्फ़ करता है? 25हरगिज़ नहीं! जब पूरे खेत की सतह हमवार और तय्यार है तो वह अपनी अपनी जगह पर सियाह ज़ीरा और सफ़ेद ज़ीरा, गन्दुम, बाजरा और जो का बीज बोता है। आख़िर में वह किनारे पर चारे का बीज बोता है। 26किसान को ख़ूब मालूम है कि क्या क्या करना होता है, क्यूँकि उस के ख़ुदा ने उसे तालीम दे कर सहीह तरीक़ा सिखाया। 27चुनाँचे सियाह ज़ीरा और सफ़ेद ज़ीरा को अनाज की तरह गाहा नहीं जाता। दाने निकालने के लिए उन पर वज़नी चीज़ नहीं चलाई जाती बल्कि उन्हें डंडे से मारा जाता है। 28और क्या अनाज को गाह गाह कर पीसा जाता है? हरगिज़ नहीं! किसान उसे हद्द से ज़ियादा नहीं गाहता। गो उस के घोड़े कोई वज़नी चीज़ खैंचते हुए बालियों पर से गुज़रते हैं ताकि दाने निकलें ताहम किसान ध्यान देता है कि दाने पिस न जाएँ। 29उसे यह इल्म भी रब्ब-उल-अफ़्वाज से मिला है जो ज़बरदस्त मश्वरों और कामिल हिक्मत का मम्बा है।