यशायाह 39
हिज़क़ियाह से संगीन ग़लती होती है
1थोड़ी देर के बाद बाबल के बादशाह मरूदक-बलदान बिन बलदान ने हिज़क़ियाह की बीमारी और शिफ़ा की ख़बर सुन कर वफ़द के हाथ ख़त और तुह्फ़े भेजे। 2हिज़क़ियाह ने ख़ुशी से वफ़द का इस्तिक़्बाल करके उसे वह तमाम ख़ज़ाने दिखाए जो ज़ख़ीराख़ाने में मह्फ़ूज़ रखे गए थे यानी तमाम सोना-चाँदी, बल्सान का तेल और बाक़ी क़ीमती तेल। उस ने पूरा अस्लिहाख़ाना और बाक़ी सब कुछ भी दिखाया जो उस के ख़ज़ानों में था। पूरे महल और पूरे मुल्क में कोई ख़ास चीज़ न रही जो उस ने उन्हें न दिखाई।
3तब यसायाह नबी हिज़क़ियाह बादशाह के पास आया और पूछा, “इन आदमियों ने क्या कहा? कहाँ से आए हैं?” हिज़क़ियाह ने जवाब दिया, “दूरदराज़ मुल्क बाबल से मेरे पास आए हैं।” 4यसायाह बोला, “उन्हों ने महल में क्या कुछ देखा?” हिज़क़ियाह ने कहा, “उन्हों ने महल में सब कुछ देख लिया है। मेरे ख़ज़ानों में कोई चीज़ न रही जो मैं ने उन्हें नहीं दिखाई।”
5तब यसायाह ने कहा, “रब्ब-उल-अफ़्वाज का फ़रमान सुनें! 6एक दिन आने वाला है कि तेरे महल का तमाम माल छीन लिया जाएगा। जितने भी ख़ज़ाने तू और तेरे बापदादा ने आज तक जमा किए हैं उन सब को दुश्मन बाबल ले जाएगा। रब्ब फ़रमाता है कि एक भी चीज़ पीछे नहीं रहेगी। 7तेरे बेटों में से भी बाज़ छीन लिए जाएँगे, ऐसे जो अब तक पैदा नहीं हुए। तब वह ख़्वाजासरा बन कर शाह-ए-बाबल के महल में ख़िदमत करेंगे।”
8हिज़क़ियाह बोला, “रब्ब का जो पैग़ाम आप ने मुझे दिया है वह ठीक है।” क्यूँकि उस ने सोचा, “बड़ी बात यह है कि मेरे जीते जी अम्न-ओ-अमान होगा।”