यशायाह 40
अल्लाह की क़ौम को तसल्ली
1तुम्हारा रब्ब फ़रमाता है, “तसल्ली दो, मेरी क़ौम को तसल्ली दो! 2नर्मी से यरूशलम से बात करो, बुलन्द आवाज़ से उसे बताओ कि तेरी ग़ुलामी के दिन पूरे हो गए हैं, तेरा क़ुसूर मुआफ़ हो गया है। क्यूँकि तुझे रब्ब के हाथ से तमाम गुनाहों की दुगनी सज़ा मिल गई है।”
3एक आवाज़ पुकार रही है, “रेगिस्तान में रब्ब की राह तय्यार करो! बियाबान में हमारे ख़ुदा का रास्ता सीधा बनाओ। 4लाज़िम है कि हर वादी भर दी जाए, ज़रूरी है कि हर पहाड़ और बुलन्द जगह मैदान बन जाए। जो टेढ़ा है उसे सीधा किया जाए, जो नाहमवार है उसे हमवार किया जाए। 5तब अल्लाह का जलाल ज़ाहिर हो जाएगा, और तमाम इन्सान मिल कर उसे देखेंगे। यह रब्ब के अपने मुँह का फ़रमान है।”
6एक आवाज़ ने कहा, “ज़ोर से आवाज़ दे!” मैं ने पूछा, “मैं क्या कहूँ?” “यह कि तमाम इन्सान घास ही हैं, उन की तमाम शान-ओ-शौकत जंगली फूल की मानिन्द है। 7जब रब्ब का साँस उन पर से गुज़रे तो घास मुरझा जाती और फूल गिर जाता है, क्यूँकि इन्सान घास ही है। 8घास तो मुरझा जाती और फूल गिर जाता है, लेकिन हमारे ख़ुदा का कलाम अबद तक क़ाइम रहता है।”
9ऐ सिय्यून, ऐ ख़ुशख़बरी के पैग़म्बर, बुलन्दियों पर चढ़ जा! ऐ यरूशलम, ऐ ख़ुशख़बरी के पैग़म्बर, ज़ोर से आवाज़ दे! पुकार कर कह और ख़ौफ़ मत खा। यहूदाह के शहरों को बता, “वह देखो, तुम्हारा ख़ुदा!”
10देखो, रब्ब क़ादिर-ए-मुतलक़ बड़ी क़ुद्रत के साथ आ रहा है, वह बड़ी ताक़त के साथ हुकूमत करेगा। देखो, उस का अज्र उस के पास है, और उस का इनआम उस के आगे आगे चलता है। 11वह चरवाहे की तरह अपने गल्ले की गल्लाबानी करेगा। वह भेड़ के बच्चों को अपने बाज़ूओं में मह्फ़ूज़ रख कर सीने के साथ लगाए फिरेगा और उन की माओं को बड़े ध्यान से अपने साथ ले चलेगा।
अल्लाह की नाक़ाबिल-ए-बयान अज़्मत
12किस ने अपने हाथ से दुनिया का पानी नाप लिया है? किस ने अपने हाथ से आस्मान की पैमाइश की है? किस ने ज़मीन की मिट्टी की मिक़्दार मालूम की या तराज़ू से पहाड़ों का कुल वज़न मुतअय्यिन किया है? 13किस ने रब्ब के रूह की तह्क़ीक़ कर पाई? क्या उस का कोई मुशीर है जो उसे तालीम दे? 14क्या उसे किसी से मश्वरा लेने की ज़रूरत है ताकि उसे समझ आ कर रास्त राह की तालीम मिल जाए? हरगिज़ नहीं! क्या किसी ने कभी उसे इल्म-ओ-इर्फ़ान या समझदार ज़िन्दगी गुज़ारने का फ़न सिखाया है? हरगिज़ नहीं!
15यक़ीनन तमाम अक़्वाम रब्ब के नज़्दीक बाल्टी के एक क़तरे या तराज़ू में गर्द की मानिन्द हैं। जज़ीरों को वह रेत के ज़र्रों की तरह उठा लेता है। 16ख़्वाह लुब्नान के तमाम दरख़्त और जानवर रब्ब के लिए क़ुर्बान क्यूँ न होते तो भी मुनासिब क़ुर्बानी के लिए काफ़ी न होते। 17उस के सामने तमाम अक़्वाम कुछ भी नहीं हैं। उस की नज़र में वह हेच और नाचीज़ हैं।
18अल्लाह का मुवाज़ना किस से हो सकता है? उस का मुक़ाबला किस तस्वीर या मुजस्समे से हो सकता है? 19बुत तो यूँ बनता है कि पहले दस्तकार उसे ढाल देता है, फिर सुनार उस पर सोना चढ़ा कर उसे चाँदी की ज़न्जीरों से सजा देता है। 20जो ग़ुर्बत के बाइस यह नहीं करवा सकता वह कम अज़ कम कोई ऐसी लकड़ी चुन लेता है जो गल सड़ नहीं जाती। फिर वह किसी माहिर दस्तकार से बुत को यूँ बनवाता है कि वह अपनी जगह से न हिले।
21क्या तुम को मालूम नहीं? क्या तुम ने बात नहीं सुनी? क्या तुम्हें इबतिदा से सुनाया नहीं गया? क्या तुम्हें दुनिया के क़ियाम से ले कर आज तक समझ नहीं आई? 22रब्ब रू-ए-ज़मीन के ऊपर बुलन्दियों पर तख़्तनशीन है जहाँ से इन्सान टिड्डियों जैसे लगते हैं। वह आस्मान को पर्दे की तरह तान कर और हर तरफ़ खैंच कर रहने के क़ाबिल ख़ैमा बना देता है। 23वह सरदारों को नाचीज़ और दुनिया के क़ाज़ियों को हेच बना देता है। 24वह नए पौदों की मानिन्द हैं जिन की पनीरी अभी अभी लगी है, बीज अभी अभी बोए गए हैं, पौदों ने अभी अभी जड़ पकड़ी है कि रब्ब उन पर फूँक मारता है और वह मुरझा जाते हैं। तब आँधी उन्हें भूसे की तरह उड़ा ले जाती है।
25क़ुद्दूस ख़ुदा फ़रमाता है, “तुम मेरा मुवाज़ना किस से करना चाहते हो? कौन मेरे बराबर है?” 26अपनी नज़र उठा कर आस्मान की तरफ़ देखो। किस ने यह सब कुछ ख़लक़ किया? वह जो आस्मानी लश्कर की पूरी तादाद बाहर ला कर हर एक को नाम ले कर बुलाता है। उस की क़ुद्रत और ज़बरदस्त ताक़त इतनी अज़ीम है कि एक भी दूर नहीं रहता।
27ऐ याक़ूब की क़ौम, तू क्यूँ कहती है कि मेरी राह रब्ब की नज़र से छुपी रहती है? ऐ इस्राईल, तू क्यूँ शिकायत करता है कि मेरा मुआमला मेरे ख़ुदा के इल्म में नहीं आता?
28क्या तुझे मालूम नहीं, क्या तू ने नहीं सुना कि रब्ब लाज़वाल ख़ुदा और दुनिया की इन्तिहा तक का ख़ालिक़ है? वह कभी नहीं थकता, कभी निढाल नहीं होता। कोई भी उस की समझ की गहराइयों तक नहीं पहुँच सकता। 29वह थकेमान्दों को ताज़गी और बेबसों को तक़वियत देता है। 30गो नौजवान थक कर निढाल हो जाएँ और जवान आदमी ठोकर खा कर गिर जाएँ, 31लेकिन रब्ब से उम्मीद रखने वाले नई ताक़त पाएँगे और उक़ाब के से पर फैला कर बुलन्दियों तक उड़ेंगे। न वह दौड़ते हुए थकेंगे, न चलते हुए निढाल हो जाएँगे।