यरमियाह 13
गली सड़ी लँगोटी
1रब्ब मुझ से हमकलाम हुआ, “जा, कतान की लँगोटी ख़रीद कर उसे बाँध ले। लेकिन वह भीग न जाए।” 2मैं ने ऐसा ही किया। लँगोटी ख़रीद कर मैं ने उसे बाँध लिया। 3तब रब्ब का कलाम दुबारा मुझ पर नाज़िल हुआ, 4“अब वह लँगोटी ले जो तू ने ख़रीद कर बाँध ली है। दरया-ए-फ़ुरात के पास जा कर उसे किसी चटान की दराड़ में छुपा दे।” 5चुनाँचे मैं रवाना हो कर दरया-ए-फ़ुरात के किनारे पहुँच गया। वहाँ मैं ने लँगोटी को कहीं छुपा दिया जिस तरह रब्ब ने हुक्म दिया था। 6बहुत दिन गुज़र गए। फिर रब्ब मुझ से एक बार फिर हमकलाम हुआ, “उठ, दरया-ए-फ़ुरात के पास जा कर वह लँगोटी निकाल ला जो मैं ने तुझे वहाँ छुपाने को कहा था।” 7चुनाँचे मैं रवाना हो कर दरया-ए-फ़ुरात के पास पहुँच गया। वहाँ मैं ने खोद कर लँगोटी को उस जगह से निकाल लिया जहाँ मैं ने उसे छुपा दिया था। लेकिन अफ़्सोस, वह गल सड़ गई थी, बिलकुल बेकार हो गई थी।
8तब रब्ब का कलाम मुझ पर नाज़िल हुआ, 9“जिस तरह यह कपड़ा ज़मीन में दब कर गल सड़ गया उसी तरह मैं यहूदाह और यरूशलम का बड़ा घमंड ख़ाक में मिला दूँगा। 10यह ख़राब लोग मेरी बातें सुनने के लिए तय्यार नहीं बल्कि अपने शरीर दिल की ज़िद के मुताबिक़ ज़िन्दगी गुज़ारते हैं। अजनबी माबूदों के पीछे लग कर यह उन ही की ख़िदमत और पूजा करते हैं। लेकिन इन का अन्जाम लँगोटी की मानिन्द ही होगा। यह बेकार हो जाएँगे। 11क्यूँकि जिस तरह लँगोटी आदमी की कमर के साथ लिपटी रहती है उसी तरह मैं ने पूरे इस्राईल और पूरे यहूदाह को अपने साथ लिपटने का मौक़ा फ़राहम किया ताकि वह मेरी क़ौम और मेरी शुहरत, तारीफ़ और इज़्ज़त का बाइस बन जाएँ। लेकिन अफ़्सोस, वह सुनने के लिए तय्यार नहीं थे।” यह रब्ब का फ़रमान है।
मै के घड़े भरे हुए हैं
12“उन्हें बता दे कि रब्ब इस्राईल का ख़ुदा फ़रमाता है, ‘हर घड़े को मै से भरना है।’ वह जवाब में कहेंगे, ‘हम तो ख़ुद जानते हैं कि हर घड़े को मै से भरना है।’ 13तब उन्हें इस का मतलब बता। ‘रब्ब फ़रमाता है कि इस मुल्क के तमाम बाशिन्दे घड़े हैं जिन्हें मैं मै से भर दूँगा। दाऊद के तख़्त पर बैठने वाले बादशाह, इमाम, नबी और यरूशलम के तमाम रहने वाले सब के सब भर भर कर नशे में धुत हो जाएँगे। 14तब मैं उन्हें एक दूसरे के साथ टकरा दूँगा, और बाप बेटों के साथ मिल कर टुकड़े टुकड़े हो जाएँगे। न मैं तरस खाऊँगा, न उन पर रहम करूँगा बल्कि हमदर्दी दिखाए बग़ैर उन्हें तबाह करूँगा’।” यह रब्ब का फ़रमान है।
क़ैद की हैबतनाक हालत
15ध्यान से सुनो! मग़रूर न हो, क्यूँकि रब्ब ने ख़ुद फ़रमाया है। 16इस से पहले कि तारीकी फैल जाए और तुम्हारे पाँओ धुन्दलेपन में पहाड़ों के साथ ठोकर खाएँ, रब्ब अपने ख़ुदा को जलाल दो! क्यूँकि उस वक़्त गो तुम रौशनी के इन्तिज़ार में रहोगे, लेकिन अल्लाह अंधेरे को मज़ीद बढ़ाएगा, गहरी तारीकी तुम पर छा जाएगी। 17लेकिन अगर तुम न सुनो तो मैं तुम्हारे तकब्बुर को देख कर पोशीदगी में गिर्या-ओ-ज़ारी करूँगा। मैं ज़ार ज़ार रोऊँगा, मेरी आँखों से आँसू ज़ोर से टपकेंगे, क्यूँकि दुश्मन रब्ब के रेवड़ को पकड़ कर जिलावतन कर देगा।
18बादशाह और उस की माँ को इत्तिला दे, “अपने तख़्तों से उतर कर ज़मीन पर बैठ जाओ, क्यूँकि तुम्हारी शान का ताज तुम्हारे सरों से गिर गया है।” 19दश्त-ए-नजब के शहर बन्द किए जाएँगे, और उन्हें खोलने वाला कोई नहीं होगा। पूरे यहूदाह को जिलावतन कर दिया जाएगा, एक भी नहीं बचेगा।
20ऐ यरूशलम, अपनी नज़र उठा कर उन्हें देख जो शिमाल से आ रहे हैं। अब वह रेवड़ कहाँ रहा जो तेरे सपुर्द किया गया, तेरी शानदार भेड़-बक्रियाँ किधर हैं? 21तू उस दिन क्या कहेगी जब रब्ब उन्हें तुझ पर मुक़र्रर करेगा जिन्हें तू ने अपने क़रीबी दोस्त बनाया था? जन्म देने वाली औरत का सा दर्द तुझ पर ग़ालिब आएगा। 22और अगर तेरे दिल में सवाल उभर आए कि मेरे साथ यह क्यूँ हो रहा है तो सुन! यह तेरे संगीन गुनाहों की वजह से हो रहा है। इन ही की वजह से तेरे कपड़े उतारे गए हैं और तेरी इस्मतदरी हुई है।
23क्या काला आदमी अपनी जिल्द का रंग या चीता अपनी खाल के धब्बे बदल सकता है? हरगिज़ नहीं! तुम भी बदल नहीं सकते। तुम ग़लत काम के इतने आदी हो गए हो कि सहीह काम कर ही नहीं सकते।
24“जिस तरह भूसा रेगिस्तान की तेज़ हवा में उड़ कर तित्तर-बित्तर हो जाता है उसी तरह मैं तेरे बाशिन्दों को मुन्तशिर कर दूँगा।” 25रब्ब फ़रमाता है, “यही तेरा अन्जाम होगा, मैं ने ख़ुद मुक़र्रर किया है कि तुझे यह अज्र मिलना है। क्यूँकि तू ने मुझे भूल कर झूट पर भरोसा रखा है। 26मैं ख़ुद तेरे कपड़े उतारूँगा ताकि तेरी बरहनगी सब को नज़र आए। 27मैं ने पहाड़ी और मैदानी इलाक़ों में तेरी घिनौनी हर्कतों पर ख़ूब ध्यान दिया है। तेरी ज़िनाकारी, तेरा मस्ताना हिनहिनाना, तेरी बेशर्म इस्मतफ़रोशी, सब कुछ मुझे नज़र आता है। ऐ यरूशलम, तुझ पर अफ़्सोस! तू पाक-साफ़ हो जाने के लिए तय्यार नहीं। मज़ीद कितनी देर लगेगी?”