यरमियाह 18
अल्लाह अज़ीम कुम्हार है
1रब्ब यरमियाह से हमकलाम हुआ, 2“उठ और कुम्हार के घर में जा! वहाँ मैं तुझ से हमकलाम हूँगा।” 3चुनाँचे मैं कुम्हार के घर में पहुँच गया। उस वक़्त वह चाक पर काम कर रहा था। 4लेकिन मिट्टी का जो बर्तन वह अपने हाथों से तश्कील दे रहा था वह ख़राब हो गया। यह देख कर कुम्हार ने उसी मिट्टी से नया बर्तन बना दिया जो उसे ज़ियादा पसन्द था।
5तब रब्ब मुझ से हमकलाम हुआ, 6“ऐ इस्राईल, क्या मैं तुम्हारे साथ वैसा सुलूक नहीं कर सकता जैसा कुम्हार अपने बर्तन से करता है? जिस तरह मिट्टी कुम्हार के हाथ में तश्कील पाती है उसी तरह तुम मेरे हाथ में तश्कील पाते हो।” यह रब्ब का फ़रमान है। 7“कभी मैं एलान करता हूँ कि किसी क़ौम या सल्तनत को जड़ से उखाड़ दूँगा, उसे गिरा कर तबाह कर दूँगा। 8लेकिन कई बार यह क़ौम अपनी ग़लत राह को तर्क कर देती है। इस सूरत में मैं पछता कर उस पर वह आफ़त नहीं लाता जो मैं ने लाने को कहा था। 9कभी मैं किसी क़ौम या सल्तनत को पनीरी की तरह लगाने और तामीर करने का एलान भी करता हूँ। 10लेकिन अफ़्सोस, कई दफ़ा यह क़ौम मेरी नहीं सुनती बल्कि ऐसा काम करने लगती है जो मुझे नापसन्द है। इस सूरत में मैं पछता कर उस पर वह मेहरबानी नहीं करता जिस का एलान मैं ने किया था।
11अब यहूदाह और यरूशलम के बाशिन्दों से मुख़ातिब हो कर कह, ‘रब्ब फ़रमाता है कि मैं तुम पर आफ़त लाने की तय्यारियाँ कर रहा हूँ, मैं ने तुम्हारे ख़िलाफ़ मन्सूबा बाँध लिया है। चुनाँचे हर एक अपनी ग़लत राह से हट कर वापस आए, हर एक अपना चाल-चलन और अपना रवय्या दुरुस्त करे।’ 12लेकिन अफ़्सोस, यह एतिराज़ करेंगे, ‘दफ़ा करो! हम अपने ही मन्सूबे जारी रखेंगे। हर एक अपने शरीर दिल की ज़िद के मुताबिक़ ही ज़िन्दगी गुज़ारेगा’।”
क़ौम रब्ब को भूल गई है
13इस लिए रब्ब फ़रमाता है, “दीगर अक़्वाम से दरयाफ़्त करो कि उन में कभी ऐसी बात सुनने में आई है। कुंवारी इस्राईल से निहायत घिनौना जुर्म हुआ है! 14क्या लुब्नान की पथरीली चोटियों की बर्फ़ कभी पिघल कर ख़त्म हो जाती है? क्या दूरदराज़ चश्मों से बहने वाला बर्फ़ीला पानी कभी थम जाता है? 15लेकिन मेरी क़ौम मुझे भूल गई है। यह लोग बातिल बुतों के सामने बख़ूर जलाते हैं, उन चीज़ों के सामने जिन के बाइस वह ठोकर खा कर क़दीम राहों से हट गए हैं और अब कच्चे रास्तों पर चल रहे हैं। 16इस लिए उन का मुल्क वीरान हो जाएगा, एक ऐसी जगह जिसे दूसरे अपने मज़ाक़ का निशाना बनाएँगे। जो भी गुज़रे उस के रोंगटे खड़े हो जाएँगे, वह अफ़्सोस से अपना सर हिलाएगा। 17दुश्मन आएगा तो मैं अपनी क़ौम को उस के आगे आगे मुन्तशिर करूँगा। जिस तरह गर्द मशरिक़ी हवा के तेज़ झोंकों से उड़ कर बिखर जाती है उसी तरह वह तित्तर-बित्तर हो जाएँगे। जब आफ़त उन पर नाज़िल होगी तो मैं उन की तरफ़ रुजू नहीं करूँगा बल्कि अपना मुँह उन से फेर लूँगा।” यरमियाह के ख़िलाफ़ साज़िश
18यह सुन कर लोग आपस में कहने लगे, “आओ, हम यरमियाह के ख़िलाफ़ मन्सूबे बाँधें, क्यूँकि उस की बातें सहीह नहीं हैं। न इमाम शरीअत की हिदायत से, न दानिशमन्द अच्छे मश्वरों से, और न नबी अल्लाह के कलाम से महरूम हो जाएगा। आओ, हम ज़बानी उस पर हम्ला करें और उस की बातों पर ध्यान न दें, ख़्वाह वह कुछ भी क्यूँ न कहे।”
19ऐ रब्ब, मुझ पर तवज्जुह दे और उस पर ग़ौर कर जो मेरे मुख़ालिफ़ कह रहे हैं। 20क्या इन्सान को नेक काम के बदले में बुरा काम करना चाहिए? क्यूँकि उन्हों ने मुझे फंसाने के लिए गढ़ा खोद कर तय्यार कर रखा है। याद कर कि मैं ने तेरे हुज़ूर खड़े हो कर उन के लिए शफ़ाअत की ताकि तेरा ग़ज़ब उन पर नाज़िल न हो। 21अब होने दे कि उन के बच्चे भूके मर जाएँ और वह ख़ुद तल्वार की ज़द में आएँ। उन की बीवियाँ बेऔलाद और शौहरों से महरूम हो जाएँ। उन के आदमियों को मौत के घाट उतारा जाए, उन के नौजवान जंग में लड़ते लड़ते हलाक हो जाएँ। 22अचानक उन पर जंगी दस्ते ला ताकि उन के घरों से चीख़ों की आवाज़ें बुलन्द हों। क्यूँकि उन्हों ने मुझे पकड़ने के लिए गढ़ा तय्यार कर रखा है, उन्हों ने मेरे पाँओ को फंसाने के लिए मेरे रास्ते में फंदे छुपा रखे हैं।
23ऐ रब्ब, तू उन की मुझे क़त्ल करने की तमाम साज़िशें जानता है। उन का क़ुसूर मुआफ़ न कर, और उन के गुनाहों को न मिटा बल्कि उन्हें हमेशा याद कर। होने दे कि वह ठोकर खा कर तेरे सामने गिर जाएँ। जब तेरा ग़ज़ब नाज़िल होगा तो उन से भी निपट ले।