यरमियाह 26
रब्ब के घर में यरमियाह का पैग़ाम
1जब यहूयक़ीम बिन यूसियाह यहूदाह के तख़्त पर बैठ गया तो थोड़ी देर के बाद रब्ब का कलाम यरमियाह पर नाज़िल हुआ। 2रब्ब ने फ़रमाया, “ऐ यरमियाह, रब्ब के घर के सहन में खड़ा हो कर उन तमाम लोगों से मुख़ातिब हो जो रब्ब के घर में सिज्दा करने के लिए यहूदाह के दीगर शहरों से आए हैं। उन्हें मेरा पूरा पैग़ाम सुना दे, एक बात भी न छोड़! 3शायद वह सुनें और हर एक अपनी बुरी राह से बाज़ आ जाए। इस सूरत में मैं पछता कर उन पर वह सज़ा नाज़िल नहीं करूँगा जिस का मन्सूबा मैं ने उन के बुरे आमाल देख कर बाँध लिया है।
4उन्हें बता, ‘रब्ब फ़रमाता है कि मेरी सुनो और मेरी उस शरीअत पर अमल करो जो मैं ने तुम्हें दी है। 5नीज़, नबियों के पैग़ामात पर ध्यान दो। अफ़्सोस, गो मैं अपने ख़ादिमों को बार बार तुम्हारे पास भेजता रहा तो भी तुम ने उन की न सुनी। 6अगर तुम आइन्दा भी न सुनो तो मैं इस घर को यूँ तबाह करूँगा जिस तरह मैं ने सैला का मक़्दिस तबाह किया था। मैं इस शहर को भी यूँ ख़ाक में मिला दूँगा कि इब्रतअंगेज़ मिसाल बन जाएगा। दुनिया की तमाम क़ौमों में जब कोई अपने दुश्मन पर लानत भेजना चाहे तो वह कहेगा कि उस का यरूशलम का सा अन्जाम हो’।”
यरमियाह की अदालत
7जब यरमियाह ने रब्ब के घर में रब्ब के यह अल्फ़ाज़ सुनाए तो इमामों, नबियों और तमाम बाक़ी लोगों ने ग़ौर से सुना। 8यरमियाह ने उन्हें सब कुछ पेश किया जो रब्ब ने उसे सुनाने को कहा था। लेकिन जूँ ही वह इख़तिताम पर पहुँच गया तो इमाम, नबी और बाक़ी तमाम लोग उसे पकड़ कर चीख़ने लगे, “तुझे मरना ही है! 9तू रब्ब का नाम ले कर क्यूँ कह रहा है कि रब्ब का घर सैला की तरह तबाह हो जाएगा, और यरूशलम मल्बे का ढेर बन कर ग़ैरआबाद हो जाएगा?” ऐसी बातें कह कर तमाम लोगों ने रब्ब के घर में यरमियाह को घेरे रखा।
10जब यहूदाह के बुज़ुर्गों को इस की ख़बर मिली तो वह शाही महल से निकल कर रब्ब के घर के पास पहुँचे। वहाँ वह रब्ब के घर के सहन के नए दरवाज़े में बैठ गए ताकि यरमियाह की अदालत करें। 11तब इमामों और नबियों ने बुज़ुर्गों और तमाम लोगों के सामने यरमियाह पर इल्ज़ाम लगाया, “लाज़िम है कि इस आदमी को सज़ा-ए-मौत दी जाए! क्यूँकि इस ने इस शहर यरूशलम के ख़िलाफ़ नुबुव्वत की है। आप ने अपने कानों से यह बात सुनी है।”
12तब यरमियाह ने बुज़ुर्गों और बाक़ी तमाम लोगों से कहा, “रब्ब ने ख़ुद मुझे यहाँ भेजा ताकि मैं रब्ब के घर और यरूशलम के ख़िलाफ़ उन तमाम बातों की पेशगोई करूँ जो आप ने सुनी हैं। 13चुनाँचे अपनी राहों और आमाल को दुरुस्त करें! रब्ब अपने ख़ुदा की सुनें ताकि वह पछता कर आप पर वह सज़ा नाज़िल न करे जिस का एलान उस ने किया है। 14जहाँ तक मेरा ताल्लुक़ है, मैं तो आप के हाथ में हूँ। मेरे साथ वह सुलूक करें जो आप को अच्छा और मुनासिब लगे। 15लेकिन एक बात जान लें। अगर आप मुझे सज़ा-ए-मौत दें तो आप बेक़ुसूर के क़ातिल ठहरेंगे। आप और यह शहर उस के तमाम बाशिन्दों समेत क़ुसूरवार ठहरेंगे। क्यूँकि रब्ब ही ने मुझे आप के पास भेजा ताकि आप के सामने ही यह बातें करूँ।”
16यह सुन कर बुज़ुर्गों और अवाम के तमाम लोगों ने इमामों और नबियों से कहा, “यह आदमी सज़ा-ए-मौत के लाइक़ नहीं है! क्यूँकि उस ने रब्ब हमारे ख़ुदा का नाम ले कर हम से बात की है।”
17फिर मुल्क के कुछ बुज़ुर्ग खड़े हो कर पूरी जमाअत से मुख़ातिब हुए, 18“जब हिज़क़ियाह यहूदाह का बादशाह था तो मोरशत के रहने वाले नबी मीकाह ने नुबुव्वत करके यहूदाह के तमाम बाशिन्दों से कहा, ‘रब-उल-अफ़्वाज फ़रमाता है कि सिय्यून पर खेत की तरह हल चलाया जाएगा, और यरूशलम मल्बे का ढेर बन जाएगा। रब्ब के घर की पहाड़ी पर गुंजान जंगल उगेगा।’ 19क्या यहूदाह के बादशाह हिज़क़ियाह या यहूदाह के किसी और शख़्स ने मीकाह को सज़ा-ए-मौत दी? हरगिज़ नहीं, बल्कि हिज़क़ियाह ने रब्ब का ख़ौफ़ मान कर उस का ग़ुस्सा ठंडा करने की कोशिश की। नतीजे में रब्ब ने पछता कर वह सज़ा उन पर नाज़िल न की जिस का एलान वह कर चुका था। सुनें, अगर हम यरमियाह को सज़ा-ए-मौत दें तो अपने आप पर सख़्त सज़ा लाएँगे।”
ऊरियाह नबी का क़त्ल
20उन दिनों में एक और नबी भी यरमियाह की तरह रब्ब का नाम ले कर नुबुव्वत करता था। उस का नाम ऊरियाह बिन समायाह था, और वह क़िर्यत-यारीम का रहने वाला था। उस ने भी यरूशलम और यहूदाह के ख़िलाफ़ वही पेशगोइयाँ सुनाईं जो यरमियाह सुनाता था।
21जब यहूयक़ीम बादशाह और उस के तमाम फ़ौजी और सरकारी अफ़्सरों ने उस की बातें सुनीं तो बादशाह ने उसे मार डालने की कोशिश की। लेकिन ऊरियाह को इस की ख़बर मिली, और वह डर कर भाग गया। चलते चलते वह मिस्र पहुँच गया। 22तब यहूयक़ीम ने इल्नातन बिन अक्बोर और चन्द एक आदमियों को वहाँ भेज दिया। 23वहाँ पहुँच कर वह ऊरियाह को पकड़ कर यहूयक़ीम के पास वापस लाए। बादशाह के हुक्म पर उस का सर क़लम कर दिया गया और उस की नाश को निचले तब्क़े के लोगों के क़ब्रिस्तान में दफ़नाया गया।
24लेकिन यरमियाह की जान छूट गई। उसे अवाम के हवाले न किया गया, गो वह उसे मार डालना चाहते थे, क्यूँकि अख़ीक़ाम बिन साफ़न उस के हक़ में था।