यरमियाह 33
यरूशलम में दुबारा ख़ुशी होगी
1यरमियाह अब तक शाही मुहाफ़िज़ों के सहन में गिरिफ़्तार था कि रब्ब एक बार फिर उस से हमकलाम हुआ, 2“जो सब कुछ ख़लक़ करता, तश्कील देता और क़ाइम रखता है उस का नाम रब्ब है। यही रब्ब फ़रमाता है, 3मुझे पुकार तो मैं तुझे जवाब में ऐसी अज़ीम और नाक़ाबिल-ए-फ़हम बातें बयान करूँगा जो तू नहीं जानता।
4क्यूँकि रब्ब जो इस्राईल का ख़ुदा है फ़रमाता है कि तुम ने इस शहर के मकानों बल्कि चन्द एक शाही मकानों को भी ढा दिया है ताकि उन के पत्थरों और लकड़ी से फ़सील को मज़्बूत करो और शहर को दुश्मन के पुश्तों और तल्वार से बचाए रखो। 5गो तुम बाबल की फ़ौज से लड़ना चाहते हो, लेकिन शहर के घर इस्राईलियों की लाशों से भर जाएँगे। क्यूँकि उन ही पर मैं अपना ग़ज़ब नाज़िल करूँगा। यरूशलम की तमाम बेदीनी के बाइस मैं ने अपना मुँह उस से छुपा लिया है।
6लेकिन बाद में मैं उसे शिफ़ा दे कर तन्दुरुस्ती बख़्शूँगा, मैं उस के बाशिन्दों को सेहत अता करूँगा और उन पर देरपा सलामती और वफ़ादारी का इज़्हार करूँगा। 7क्यूँकि मैं यहूदाह और इस्राईल को बहाल करके उन्हें वैसे तामीर करूँगा जैसे पहले थे। 8मैं उन्हें उन की तमाम बेदीनी से पाक-साफ़ करके उन की तमाम सरकशी और तमाम गुनाहों को मुआफ़ कर दूँगा। 9तब यरूशलम पूरी दुनिया में मेरे लिए मुसर्रत, शुहरत, तारीफ़ और जलाल का बाइस बनेगा। दुनिया के तमाम ममालिक मेरी उस पर मेहरबानी देख कर मुतअस्सिर हो जाएँगे। वह घबरा कर काँप उठेंगे जब उन्हें पता चलेगा कि मैं ने यरूशलम को कितनी बर्कत और सुकून मुहय्या किया है।
10तुम कहते हो, ‘हमारा शहर वीरान-ओ-सुन्सान है। उस में न इन्सान, न हैवान रहते हैं।’ लेकिन रब्ब फ़रमाता है कि यरूशलम और यहूदाह के दीगर शहरों की जो गलियाँ इस वक़्त वीरान और इन्सान-ओ-हैवान से ख़ाली हैं, 11उन में दुबारा ख़ुशी-ओ-शादमानी, दूल्हे दुल्हन की आवाज़ और रब्ब के घर में शुक्रगुज़ारी की क़ुर्बानियाँ पहुँचाने वालों के गीत सुनाई देंगे। उस वक़्त वह गाएँगे, ‘रब-उल-अफ़्वाज का शुक्र करो, क्यूँकि रब्ब भला है, और उस की शफ़्क़त अबदी है।’ क्यूँकि मैं इस मुल्क को पहले की तरह बहाल कर दूँगा। यह रब्ब का फ़रमान है।
12रब्ब-उल-अफ़्वाज फ़रमाता है कि फ़िलहाल यह मक़ाम वीरान और इन्सान-ओ-हैवान से ख़ाली है। लेकिन आइन्दा यहाँ और बाक़ी तमाम शहरों में दुबारा ऐसी चरागाहें होंगी जहाँ गल्लाबान अपने रेवड़ों को चराएँगे। 13तब पूरे मुल्क में चरवाहे अपने रेवड़ों को गिनते और सँभालते हुए नज़र आएँगे, ख़्वाह पहाड़ी इलाक़े के शहरों या मग़रिब के निशेबी पहाड़ी इलाक़े में देखो, ख़्वाह दश्त-ए-नजब या बिन्यमीन के क़बाइली इलाक़े में मालूम करो, ख़्वाह यरूशलम के दीहात या यहूदाह के बाक़ी शहरों में दरयाफ़्त करो। यह रब्ब का फ़रमान है।
अबदी अह्द का वादा
14रब्ब फ़रमाता है कि ऐसा वक़्त आने वाला है जब मैं वह अच्छा वादा पूरा करूँगा जो मैं ने इस्राईल के घराने और यहूदाह के घराने से किया है। 15उस वक़्त मैं दाऊद की नसल से एक रास्तबाज़ कोंपल फूटने दूँगा, और वही मुल्क में इन्साफ़ और रास्ती क़ाइम करेगा। 16उन दिनों में यहूदाह को छुटकारा मिलेगा और यरूशलम पुरअम्न ज़िन्दगी गुज़ारेगा। तब यरूशलम ‘रब्ब हमारी रास्ती’ कहलाएगा। 17क्यूँकि रब्ब फ़रमाता है कि इस्राईल के तख़्त पर बैठने वाला हमेशा ही दाऊद की नसल का होगा। 18इसी तरह रब्ब के घर में ख़िदमतगुज़ार इमाम हमेशा ही लावी के क़बीले के होंगे। वही मुतवातिर मेरे हुज़ूर भस्म होने वाली क़ुर्बानियाँ और ग़ल्ला और ज़बह की क़ुर्बानियाँ पेश करेंगे।”
19रब्ब एक बार फिर यरमियाह से हमकलाम हुआ, 20“रब्ब फ़रमाता है कि मैं ने दिन और रात से अह्द बाँधा है कि वह मुक़र्ररा वक़्त पर और तर्तीबवार गुज़रें। कोई इस अह्द को तोड़ नहीं सकता। 21इसी तरह मैं ने अपने ख़ादिम दाऊद से भी अह्द बाँध कर वादा किया कि इस्राईल का बादशाह हमेशा उसी की नसल का होगा। नीज़, मैं ने लावी के इमामों से भी अह्द बाँध कर वादा किया कि रब्ब के घर में ख़िदमतगुज़ार इमाम हमेशा लावी के क़बीले के ही होंगे। रात और दिन से बंधे हुए अह्द की तरह इन अह्दों को भी तोड़ा नहीं जा सकता। 22मैं अपने ख़ादिम दाऊद की औलाद और अपने ख़िदमतगुज़ार लावियों को सितारों और समुन्दर की रेत जैसा बेशुमार बना दूँगा।”
23रब्ब यरमियाह से एक बार फिर हमकलाम हुआ, 24“क्या तुझे लोगों की बातें मालूम नहीं हुईं? यह कह रहे हैं, ‘गो रब्ब ने इस्राईल और यहूदाह को चुन कर अपनी क़ौम बना लिया था, लेकिन अब उस ने दोनों को रद्द कर दिया है।’ यूँ वह मेरी क़ौम को हक़ीर जानते हैं बल्कि इसे अब से क़ौम ही नहीं समझते।” 25लेकिन रब्ब फ़रमाता है, “जो अह्द मैं ने दिन और रात से बाँधा है वह मैं नहीं तोड़ूँगा, न कभी आस्मान-ओ-ज़मीन के मुक़र्ररा उसूल मन्सूख़ करूँगा। 26इसी तरह यह मुम्किन ही नहीं कि मैं याक़ूब और अपने ख़ादिम दाऊद की औलाद को कभी रद्द करूँ। नहीं, मैं हमेशा ही दाऊद की नसल में से किसी को तख़्त पर बिठाऊँगा ताकि वह इब्राहीम, इस्हाक़ और याक़ूब की औलाद पर हुकूमत करे, क्यूँकि मैं उन्हें बहाल करके उन पर तरस खाऊँगा।”