यरमियाह 39
यरूशलम की शिकस्त
1यरूशलम यूँ दुश्मन के हाथ में आया : यहूदाह के बादशाह के नव्वें साल और 10वें महीने [a] दिसम्बर ता जन्वरी। में शाह-ए-बाबल नबूकद्नज़्ज़र अपनी तमाम फ़ौज ले कर यरूशलम पहुँचा और शहर का मुहासरा करने लगा। 2सिदक़ियाह के 11वें साल के चौथे महीने और नव्वें दिन [b] 18 जुलाई। दुश्मन ने फ़सील में रख़ना डाल दिया। 3तब नबूकद्नज़्ज़र के तमाम आला अफ़्सर शहर में आ कर उस के दर्मियानी दरवाज़े में बैठ गए। उन में नैर्गल-सराज़र जो रब-माग था, सम्गर-नबू, सर-सकीम जो रब-सारीस था और शाह-ए-बाबल के बाक़ी बुज़ुर्ग शामिल थे।
4उन्हें देख कर यहूदाह का बादशाह सिदक़ियाह और उस के तमाम फ़ौजी भाग गए। रात के वक़्त वह फ़सील के उस दरवाज़े से निकले जो शाही बाग़ के साथ मुल्हिक़ दो दीवारों के बीच में था। वह वादी-ए-यर्दन की तरफ़ दौड़ने लगे, 5लेकिन बाबल के फ़ौजियों ने उन का ताक़्क़ुब करके सिदक़ियाह को यरीहू के मैदानी इलाक़े में पकड़ लिया। फिर उसे मुल्क-ए-हमात के शहर रिब्ला में शाह-ए-बाबल नबूकद्नज़्ज़र के पास लाया गया, और वहीं उस ने सिदक़ियाह पर फ़ैसला सादिर किया। 6सिदक़ियाह के देखते देखते शाह-ए-बाबल ने रिब्ला में उस के बेटों को क़त्ल किया। साथ साथ उस ने यहूदाह के तमाम बुज़ुर्गों को भी मौत के घाट उतार दिया। 7फिर उस ने सिदक़ियाह की आँखें निकलवा कर उसे पीतल की ज़न्जीरों में जकड़ लिया और बाबल को ले जाने के लिए मह्फ़ूज़ रखा।
8बाबल के फ़ौजियों ने शाही महल और दीगर लोगों के घरों को जला कर यरूशलम की फ़सील को गिरा दिया। 9शाही मुहाफ़िज़ों के अफ़्सर नबूज़रादान ने सब को जिलावतन कर दिया जो यरूशलम और यहूदाह में पीछे रह गए थे। वह भी उन में शामिल थे जो जंग के दौरान ग़द्दारी करके शाह-ए-बाबल के पीछे लग गए थे। 10लेकिन नबूज़रादान ने सब से निचले तब्क़े के बाज़ लोगों को मुल्क-ए-यहूदाह में छोड़ दिया, ऐसे लोग जिन के पास कुछ नहीं था। उन्हें उस ने उस वक़्त अंगूर के बाग़ और खेत दिए।
11-12 नबूकद्नज़्ज़र बादशाह ने शाही मुहाफ़िज़ों के अफ़्सर नबूज़रादान को हुक्म दिया, “यरमियाह को अपने पास रखें। उस का ख़याल रखें। उसे नुक़्सान न पहुँचाएँ बल्कि जो भी दरख़्वास्त वह करे उसे पूरा करें।”
13चुनाँचे शाही मुहाफ़िज़ों के अफ़्सर नबूज़रादान ने किसी को यरमियाह के पास भेजा। उस वक़्त नबूशज़्बान जो रब-सारीस था, नैर्गल-सराज़र जो रब-माग था और शाह-ए-बाबल के बाक़ी अफ़्सर नबूज़रादान के पास थे। 14यरमियाह अब तक शाही मुहाफ़िज़ों के सहन में गिरिफ़्तार था। उन्हों ने हुक्म दिया कि उसे वहाँ से निकाल कर जिदलियाह बिन अख़ीक़ाम बिन साफ़न के हवाले कर दिया जाए ताकि वह उसे उस के अपने घर पहुँचा दे। यूँ यरमियाह अपने लोगों के दर्मियान बसने लगा।
अबद-मलिक के लिए ख़ुशख़बरी
15जब यरमियाह अभी शाही मुहाफ़िज़ों के सहन में गिरिफ़्तार था तो रब्ब उस से हमकलाम हुआ,
16“जा कर एथोपिया के अबद-मलिक को बता, ‘रब-उल-अफ़्वाज जो इस्राईल का ख़ुदा है फ़रमाता है कि देख, मैं इस शहर के साथ वह सब कुछ करने को हूँ जिस का एलान मैं ने किया था। मैं उस पर मेहरबानी नहीं करूँगा बल्कि उसे नुक़्सान पहुँचाऊँगा। तू अपनी आँखों से यह देखेगा। 17लेकिन रब्ब फ़रमाता है कि तुझे मैं उस दिन छुटकारा दूँगा, तुझे उन के हवाले नहीं किया जाएगा जिन से तू डरता है। 18मैं ख़ुद तुझे बचाऊँगा। चूँकि तू ने मुझ पर भरोसा किया इस लिए तू तल्वार की ज़द में नहीं आएगा बल्कि तेरी जान छूट जाएगी [c] लफ़्ज़ी तर्जुमा : तू ग़नीमत के तौर पर अपनी जान को बचाएगा। । यह रब्ब का फ़रमान है’।”