यूहन्ना 5
बैत-उल-मुक़द्दस के हौज़ पर शिफ़ा
1कुछ देर के बाद ईसा किसी यहूदी ईद के मौक़े पर यरूशलम गया। 2शहर में एक हौज़ था जिस का नाम अरामी ज़बान में बैत-हसदा था। उस के पाँच बड़े बराम्दे थे और वह शहर के उस दरवाज़े के क़रीब था जिस का नाम ‘भेड़ों का दरवाज़ा’ है। 3इन बराम्दों में बेशुमार माज़ूर लोग पड़े रहते थे। यह अंधे, लंगड़े और मफ़्लूज पानी के हिलने के इन्तिज़ार में रहते थे। 4[क्यूँकि गाहे-ब-गाहे रब्ब का फ़रिश्ता उतर कर पानी को हिला देता था। जो भी उस वक़्त उस में पहले दाख़िल हो जाता उसे शिफ़ा मिल जाती थी ख़्वाह उस की बीमारी कोई भी क्यूँ न होती।] 5मरीज़ों में से एक आदमी 38 साल से माज़ूर था। 6जब ईसा ने उसे वहाँ पड़ा देखा और उसे मालूम हुआ कि यह इतनी देर से इस हालत में है तो उस ने पूछा, “क्या तू तन्दुरुस्त होना चाहता है?”
7उस ने जवाब दिया, “ख़ुदावन्द, यह मुश्किल है। मेरा कोई साथी नहीं जो मुझे उठा कर पानी में जब उसे हिलाया जाता है ले जाए। इस लिए मेरे वहाँ पहुँचने में इतनी देर लग जाती है कि कोई और मुझ से पहले पानी में उतर जाता है।”
8ईसा ने कहा, “उठ, अपना बिस्तर उठा कर चल फिर!” 9वह आदमी फ़ौरन बहाल हो गया। उस ने अपना बिस्तर उठाया और चलने फिरने लगा।
यह वाक़िआ सबत के दिन हुआ। 10इस लिए यहूदियों ने शिफ़ायाब आदमी को बताया, “आज सबत का दिन है। आज बिस्तर उठाना मना है।”
11लेकिन उस ने जवाब दिया, “जिस आदमी ने मुझे शिफ़ा दी उस ने मुझे बताया, ‘अपना बिस्तर उठा कर चल फिर’।”
12उन्हों ने सवाल किया, “वह कौन है जिस ने तुझे यह कुछ बताया?” 13लेकिन शिफ़ायाब आदमी को मालूम न था, क्यूँकि ईसा हुजूम के सबब से चुपके से वहाँ से चला गया था।
14बाद में ईसा उसे बैत-उल-मुक़द्दस में मिला। उस ने कहा, “अब तू बहाल हो गया है। फिर गुनाह न करना, ऐसा न हो कि तेरा हाल पहले से भी बदतर हो जाए।”
15उस आदमी ने उसे छोड़ कर यहूदियों को इत्तिला दी, “ईसा ने मुझे शिफ़ा दी।” 16इस पर यहूदी उस को सताने लगे, क्यूँकि उस ने उस आदमी को सबत के दिन बहाल किया था। 17लेकिन ईसा ने उन्हें जवाब दिया, “मेरा बाप आज तक काम करता आया है, और मैं भी ऐसा करता हूँ।”
18यह सुन कर यहूदी उसे क़त्ल करने की मज़ीद कोशिश करने लगे, क्यूँकि उस ने न सिर्फ़ सबत के दिन को मन्सूख़ क़रार दिया था बल्कि अल्लाह को अपना बाप कह कर अपने आप को अल्लाह के बराबर ठहराया था।
फ़र्ज़न्द का इख़तियार
19ईसा ने उन्हें जवाब दिया, “मैं तुम को सच्च बताता हूँ कि फ़र्ज़न्द अपनी मर्ज़ी से कुछ नहीं कर सकता। वह सिर्फ़ वह कुछ करता है जो वह बाप को करते देखता है। जो कुछ बाप करता है वही फ़र्ज़न्द भी करता है, 20क्यूँकि बाप फ़र्ज़न्द को पियार करता और उसे सब कुछ दिखाता है जो वह ख़ुद करता है। हाँ, वह फ़र्ज़न्द को इन से भी अज़ीम काम दिखाएगा। फिर तुम और भी ज़ियादा हैरतज़दा होगे। 21क्यूँकि जिस तरह बाप मुर्दों को ज़िन्दा करता है उसी तरह फ़र्ज़न्द भी जिन्हें चाहता है ज़िन्दा कर देता है। 22और बाप किसी की भी अदालत नहीं करता बल्कि उस ने अदालत का पूरा इन्तिज़ाम फ़र्ज़न्द के सपुर्द कर दिया है 23ताकि सब उसी तरह फ़र्ज़न्द की इज़्ज़त करें जिस तरह वह बाप की इज़्ज़त करते हैं। जो फ़र्ज़न्द की इज़्ज़त नहीं करता वह बाप की भी इज़्ज़त नहीं करता जिस ने उसे भेजा है।
24मैं तुम को सच्च बताता हूँ, जो भी मेरी बात सुन कर उस पर ईमान लाता है जिस ने मुझे भेजा है अबदी ज़िन्दगी उस की है। उसे मुज्रिम नहीं ठहराया जाएगा बल्कि वह मौत की गिरिफ़्त से निकल कर ज़िन्दगी में दाख़िल हो गया है। 25मैं तुम को सच्च बताता हूँ कि एक वक़्त आने वाला है बल्कि आ चुका है जब मुर्दे अल्लाह के फ़र्ज़न्द की आवाज़ सुनेंगे। और जितने सुनेंगे वह ज़िन्दा हो जाएँगे। 26क्यूँकि जिस तरह बाप ज़िन्दगी का मम्बा है उसी तरह उस ने अपने फ़र्ज़न्द को ज़िन्दगी का मम्बा बना दिया है। 27साथ साथ उस ने उसे अदालत करने का इख़तियार भी दे दिया है, क्यूँकि वह इब्न-ए-आदम है। 28यह सुन कर ताज्जुब न करो क्यूँकि एक वक़्त आ रहा है जब तमाम मुर्दे उस की आवाज़ सुन कर 29क़ब्रों में से निकल आएँगे। जिन्हों ने नेक काम किया वह जी उठ कर ज़िन्दगी पाएँगे जबकि जिन्हों ने बुरा काम किया वह जी तो उठेंगे लेकिन उन की अदालत की जाएगी।
ईसा के गवाह
30मैं अपनी मर्ज़ी से कुछ नहीं कर सकता बल्कि जो कुछ बाप से सुनता हूँ उस के मुताबिक़ अदालत करता हूँ। और मेरी अदालत रास्त है क्यूँकि मैं अपनी मर्ज़ी करने की कोशिश नहीं करता बल्कि उसी की जिस ने मुझे भेजा है।
31अगर मैं ख़ुद अपने बारे में गवाही देता तो मेरी गवाही मोतबर न होती। 32लेकिन एक और है जो मेरे बारे में गवाही दे रहा है और मैं जानता हूँ कि मेरे बारे में उस की गवाही सच्ची और मोतबर है। 33तुम ने पता करने के लिए अपने लोगों को यहया के पास भेजा है और उस ने हक़ीक़त की तस्दीक़ की है। 34बेशक मुझे किसी इन्सानी गवाह की ज़रूरत नहीं है, लेकिन मैं यह इस लिए बता रहा हूँ ताकि तुम को नजात मिल जाए। 35यहया एक जलता हुआ चराग़ था जो रौशनी देता था, और कुछ देर के लिए तुम ने उस की रौशनी में ख़ुशी मनाना पसन्द किया। 36लेकिन मेरे पास एक और गवाह है जो यहया की निस्बत ज़ियादा अहम है यानी वह काम जो बाप ने मुझे मुकम्मल करने के लिए दे दिया। यही काम जो मैं कर रहा हूँ मेरे बारे में गवाही देता है कि बाप ने मुझे भेजा है। 37इस के इलावा बाप ने ख़ुद जिस ने मुझे भेजा है मेरे बारे में गवाही दी है। अफ़्सोस, तुम ने कभी उस की आवाज़ नहीं सुनी, न उस की शक्ल-ओ-सूरत देखी, 38और उस का कलाम तुम्हारे अन्दर नहीं रहता, क्यूँकि तुम उस पर ईमान नहीं रखते जिसे उस ने भेजा है। 39तुम अपने सहीफ़ों में ढूँडते रहते हो क्यूँकि समझते हो कि उन से तुम्हें अबदी ज़िन्दगी हासिल है। लेकिन यही मेरे बारे में गवाही देते हैं! 40तो भी तुम ज़िन्दगी पाने के लिए मेरे पास आना नहीं चाहते।
41मैं इन्सानों से इज़्ज़त नहीं चाहता, 42लेकिन मैं तुम को जानता हूँ कि तुम में अल्लाह की मुहब्बत नहीं। 43अगरचि मैं अपने बाप के नाम में आया हूँ तो भी तुम मुझे क़बूल नहीं करते। इस के मुक़ाबले में अगर कोई अपने नाम में आएगा तो तुम उसे क़बूल करोगे। 44कोई अजब नहीं कि तुम ईमान नहीं ला सकते। क्यूँकि तुम एक दूसरे से इज़्ज़त चाहते हो जबकि तुम वह इज़्ज़त पाने की कोशिश ही नहीं करते जो वाहिद ख़ुदा से मिलती है। 45लेकिन यह न समझो कि मैं बाप के सामने तुम पर इल्ज़ाम लगाऊँगा। एक और है जो तुम पर इल्ज़ाम लगा रहा है यानी मूसा, जिस से तुम उम्मीद रखते हो। 46अगर तुम वाक़ई मूसा पर ईमान रखते तो ज़रूर मुझ पर भी ईमान रखते, क्यूँकि उस ने मेरे ही बारे में लिखा। 47लेकिन चूँकि तुम वह कुछ नहीं मानते जो उस ने लिखा है तो मेरी बातें क्यूँकर मान सकते हो!”