यूहन्ना 6
ईसा बड़े हुजूम को खाना खिलाता है
1इस के बाद ईसा ने गलील की झील को पार किया। (झील का दूसरा नाम तिबरियास था।) 2एक बड़ा हुजूम उस के पीछे लग गया था, क्यूँकि उस ने इलाही निशान दिखा कर मरीज़ों को शिफ़ा दी थी और लोगों ने इस का मुशाहदा किया था। 3फिर ईसा पहाड़ पर चढ़ कर अपने शागिर्दों के साथ बैठ गया। 4(यहूदी ईद-ए-फ़सह क़रीब आ गई थी।) 5वहाँ बैठे ईसा ने अपनी नज़र उठाई तो देखा कि एक बड़ा हुजूम पहुँच रहा है। उस ने फ़िलिप्पुस से पूछा, “हम कहाँ से खाना ख़रीदें ताकि उन्हें खिलाएँ?” 6(यह उस ने फ़िलिप्पुस को आज़्माने के लिए कहा। ख़ुद तो वह जानता था कि क्या करेगा।)
7फ़िलिप्पुस ने जवाब दिया, “अगर हर एक को सिर्फ़ थोड़ा सा मिले तो भी चाँदी के 200 सिक्के काफ़ी नहीं होंगे।”
8फिर शमाऊन पत्रस का भाई अन्द्रियास बोल उठा, 9“यहाँ एक लड़का है जिस के पास जौ की पाँच रोटियाँ और दो मछलियाँ हैं। मगर इतने लोगों में यह क्या हैं!”
10ईसा ने कहा, “लोगों को बिठा दो।” उस जगह बहुत घास थी। चुनाँचे सब बैठ गए। (सिर्फ़ मर्दों की तादाद 5,000 थी।) 11ईसा ने रोटियाँ ले कर शुक्रगुज़ारी की दुआ की और उन्हें बैठे हुए लोगों में तक़्सीम करवाया। यही कुछ उस ने मछलियों के साथ भी किया। और सब ने जी भर कर रोटी खाई। 12जब सब सेर हो गए तो ईसा ने शागिर्दों को बताया, “अब बचे हुए टुकड़े जमा करो ताकि कुछ ज़ाए न हो जाए।” 13जब उन्हों ने बचा हुआ खाना इकट्ठा किया तो जौ की पाँच रोटियों के टुकड़ों से बारह टोकरे भर गए।
14जब लोगों ने ईसा को यह इलाही निशान दिखाते देखा तो उन्हों ने कहा, “यक़ीनन यह वही नबी है जिसे दुनिया में आना था।” 15ईसा को मालूम हुआ कि वह आ कर उसे ज़बरदस्ती बादशाह बनाना चाहते हैं, इस लिए वह दुबारा उन से अलग हो कर अकेला ही किसी पहाड़ पर चढ़ गया।
ईसा पानी पर चलता है
16शाम को शागिर्द झील के पास गए 17और कश्ती पर सवार हो कर झील के पार शहर कफ़र्नहूम के लिए रवाना हुए। अंधेरा हो चुका था और ईसा अब तक उन के पास वापस नहीं आया था। 18तेज़ हवा के बाइस झील में लहरें उठने लगीं। 19कश्ती को खेते खेते शागिर्द चार या पाँच किलोमीटर का सफ़र तै कर चुके थे कि अचानक ईसा नज़र आया। वह पानी पर चलता हुआ कश्ती की तरफ़ बढ़ रहा था। शागिर्द दह्शतज़दा हो गए। 20लेकिन उस ने उन से कहा, “मैं ही हूँ। ख़ौफ़ न करो।” 21वह उसे कश्ती में बिठाने पर आमादा हुए। और कश्ती उसी लम्हे उस जगह पहुँच गई जहाँ वह जाना चाहते थे।
लोग ईसा को ढूँडते हैं
22हुजूम तो झील के पार रह गया था। अगले दिन लोगों को पता चला कि शागिर्द एक ही कश्ती ले कर चले गए हैं और कि उस वक़्त ईसा कश्ती में नहीं था। 23फिर कुछ कश्तियाँ तिबरियास से उस मक़ाम के क़रीब पहुँचीं जहाँ ख़ुदावन्द ईसा ने रोटी के लिए शुक्रगुज़ारी की दुआ करके उसे लोगों को खिलाया था। 24जब लोगों ने देखा कि न ईसा और न उस के शागिर्द वहाँ हैं तो वह कश्तियों पर सवार हो कर ईसा को ढूँडते ढूँडते कफ़र्नहूम पहुँचे।
ईसा ज़िन्दगी की रोटी है
25जब उन्हों ने उसे झील के पार पाया तो पूछा, “उस्ताद, आप किस तरह यहाँ पहुँच गए?”
26ईसा ने जवाब दिया, “मैं तुम को सच्च बताता हूँ, तुम मुझे इस लिए नहीं ढूँड रहे कि इलाही निशान देखे हैं बल्कि इस लिए कि तुम ने जी भर कर रोटी खाई है। 27ऐसी ख़ुराक के लिए जिद्द-ओ-जह्द न करो जो गल सड़ जाती है, बल्कि ऐसी के लिए जो अबदी ज़िन्दगी तक क़ाइम रहती है और जो इब्न-ए-आदम तुम को देगा, क्यूँकि ख़ुदा बाप ने उस पर अपनी तस्दीक़ की मुहर लगाई है।”
28इस पर उन्हों ने पूछा, “हमें क्या करना चाहिए ताकि अल्लाह का मतलूबा काम करें?”
29ईसा ने जवाब दिया, “अल्लाह का काम यह है कि तुम उस पर ईमान लाओ जिसे उस ने भेजा है।”
30उन्हों ने कहा, “तो फिर आप क्या इलाही निशान दिखाएँगे जिसे देख कर हम आप पर ईमान लाएँ? आप क्या काम सरअन्जाम देंगे? 31हमारे बापदादा ने तो रेगिस्तान में मन्न खाया। चुनाँचे कलाम-ए-मुक़द्दस में लिखा है कि मूसा ने उन्हें आस्मान से रोटी खिलाई।”
32ईसा ने जवाब दिया, “मैं तुम को सच्च बताता हूँ कि ख़ुद मूसा ने तुम को आस्मान से रोटी नहीं खिलाई बल्कि मेरे बाप ने। वही तुम को आस्मान से हक़ीक़ी रोटी देता है। 33क्यूँकि अल्लाह की रोटी वह शख़्स है जो आस्मान पर से उतर कर दुनिया को ज़िन्दगी बख़्शता है।”
34उन्हों ने कहा, “ख़ुदावन्द, हमें यह रोटी हर वक़्त दिया करें।”
35जवाब में ईसा ने कहा, “मैं ही ज़िन्दगी की रोटी हूँ। जो मेरे पास आए उसे फिर कभी भूक नहीं लगेगी। और जो मुझ पर ईमान लाए उसे फिर कभी पियास नहीं लगेगी। 36लेकिन जिस तरह मैं तुम को बता चुका हूँ, तुम ने मुझे देखा और फिर भी ईमान नहीं लाए। 37जितने भी बाप ने मुझे दिए हैं वह मेरे पास आएँगे और जो भी मेरे पास आएगा उसे मैं हरगिज़ निकाल न दूँगा। 38क्यूँकि मैं अपनी मर्ज़ी पूरी करने के लिए आस्मान से नहीं उतरा बल्कि उस की जिस ने मुझे भेजा है। 39और जिस ने मुझे भेजा उस की मर्ज़ी यह है कि जितने भी उस ने मुझे दिए हैं उन में से मैं एक को भी खो न दूँ बल्कि सब को क़ियामत के दिन मुर्दों में से फिर ज़िन्दा करूँ। 40क्यूँकि मेरे बाप की मर्ज़ी यही है कि जो भी फ़र्ज़न्द को देख कर उस पर ईमान लाए उसे अबदी ज़िन्दगी हासिल हो। ऐसे शख़्स को मैं क़ियामत के दिन मुर्दों में से फिर ज़िन्दा करूँगा।”
41यह सुन कर यहूदी इस लिए बुड़बुड़ाने लगे कि उस ने कहा था, “मैं ही वह रोटी हूँ जो आस्मान पर से उतर आई है।” 42उन्हों ने एतिराज़ किया, “क्या यह ईसा बिन यूसुफ़ नहीं, जिस के बाप और माँ से हम वाक़िफ़ हैं? वह क्यूँकर कह सकता है कि ‘मैं आस्मान से उतरा हूँ’?”
43ईसा ने जवाब में कहा, “आपस में मत बुड़बुड़ाओ। 44सिर्फ़ वह शख़्स मेरे पास आ सकता है जिसे बाप जिस ने मुझे भेजा है मेरे पास खैंच लाया है। ऐसे शख़्स को मैं क़ियामत के दिन मुर्दों में से फिर ज़िन्दा करूँगा। 45नबियों के सहीफ़ों में लिखा है, ‘सब अल्लाह से तालीम पाएँगे।’ जो भी अल्लाह की सुन कर उस से सीखता है वह मेरे पास आ जाता है। 46इस का मतलब यह नहीं कि किसी ने कभी बाप को देखा। सिर्फ़ एक ही ने बाप को देखा है, वही जो अल्लाह की तरफ़ से है। 47मैं तुम को सच्च बताता हूँ कि जो ईमान रखता है उसे अबदी ज़िन्दगी हासिल है। 48ज़िन्दगी की रोटी मैं हूँ। 49तुम्हारे बापदादा रेगिस्तान में मन्न खाते रहे, तो भी वह मर गए। 50लेकिन यहाँ आस्मान से उतरने वाली ऐसी रोटी है जिसे खा कर इन्सान नहीं मरता। 51मैं ही ज़िन्दगी की वह रोटी हूँ जो आस्मान से उतर आई है। जो इस रोटी से खाए वह अबद तक ज़िन्दा रहेगा। और यह रोटी मेरा गोश्त है जो मैं दुनिया को ज़िन्दगी मुहय्या करने की ख़ातिर पेश करूँगा।” 52यहूदी बड़ी सरगर्मी से एक दूसरे से बह्स करने लगे, “यह आदमी हमें किस तरह अपना गोश्त खिला सकता है?”
53ईसा ने उन से कहा, “मैं तुम को सच्च बताता हूँ कि सिर्फ़ इब्न-ए-आदम का गोश्त खाने और उस का ख़ून पीने ही से तुम में ज़िन्दगी होगी। 54जो मेरा गोश्त खाए और मेरा ख़ून पिए अबदी ज़िन्दगी उस की है और मैं उसे क़ियामत के दिन मुर्दों में से फिर ज़िन्दा करूँगा। 55क्यूँकि मेरा गोश्त हक़ीक़ी ख़ुराक और मेरा ख़ून हक़ीक़ी पीने की चीज़ है। 56जो मेरा गोश्त खाता और मेरा ख़ून पीता है वह मुझ में क़ाइम रहता है और मैं उस में। 57मैं उस ज़िन्दा बाप की वजह से ज़िन्दा हूँ जिस ने मुझे भेजा। इसी तरह जो मुझे खाता है वह मेरी ही वजह से ज़िन्दा रहेगा। 58यही वह रोटी है जो आस्मान से उतरी है। तुम्हारे बापदादा मन्न खाने के बावुजूद मर गए, लेकिन जो यह रोटी खाएगा वह अबद तक ज़िन्दा रहेगा।”
59ईसा ने यह बातें उस वक़्त कीं जब वह कफ़र्नहूम में यहूदी इबादतख़ाने में तालीम दे रहा था।
अबदी ज़िन्दगी की बातें
60यह सुन कर उस के बहुत से शागिर्दों ने कहा, “यह बातें नागवार हैं। कौन इन्हें सुन सकता है!”
61ईसा को मालूम था कि मेरे शागिर्द मेरे बारे में बुड़बुड़ा रहे हैं, इस लिए उस ने कहा, “क्या तुम को इन बातों से ठेस लगी है? 62तो फिर तुम क्या सोचोगे जब इब्न-ए-आदम को ऊपर जाते देखोगे जहाँ वह पहले था? 63अल्लाह का रूह ही ज़िन्दा करता है जबकि जिस्मानी ताक़त का कोई फ़ाइदा नहीं होता। जो बातें मैं ने तुम को बताई हैं वह रूह और ज़िन्दगी हैं। 64लेकिन तुम में से कुछ हैं जो ईमान नहीं रखते।” (ईसा तो शुरू से ही जानता था कि कौन कौन ईमान नहीं रखते और कौन मुझे दुश्मन के हवाले करेगा।) 65फिर उस ने कहा, “इस लिए मैं ने तुम को बताया कि सिर्फ़ वह शख़्स मेरे पास आ सकता है जिसे बाप की तरफ़ से यह तौफ़ीक़ मिले।”
66उस वक़्त से उस के बहुत से शागिर्द उलटे पाँओ फिर गए और आइन्दा को उस के साथ न चले। 67तब ईसा ने बारह शागिर्दों से पूछा, “क्या तुम भी चले जाना चाहते हो?”
68शमाऊन पत्रस ने जवाब दिया, “ख़ुदावन्द, हम किस के पास जाएँ? अबदी ज़िन्दगी की बातें तो आप ही के पास हैं। 69और हम ने ईमान ला कर जान लिया है कि आप अल्लाह के क़ुद्दूस हैं।”
70जवाब में ईसा ने कहा, “क्या मैं ने तुम बारह को नहीं चुना? तो भी तुम में से एक शख़्स शैतान है।” 71(वह शमाऊन इस्करियोती के बेटे यहूदाह की तरफ़ इशारा कर रहा था जो बारह शागिर्दों में से एक था और जिस ने बाद में उसे दुश्मन के हवाले कर दिया।