लूक़ा 4
ईसा को आज़्माया जाता है
1ईसा दरया-ए-यर्दन से वापस आया। वह रूह-उल-क़ुद्स से मामूर था जिस ने उसे रेगिस्तान में ला कर उस की राहनुमाई की। 2वहाँ उसे चालीस दिन तक इब्लीस से आज़्माया गया। इस पूरे अर्से में उस ने कुछ न खाया। आख़िरकार उसे भूक लगी।
3फिर इब्लीस ने उस से कहा, “अगर तू अल्लाह का फ़र्ज़न्द है तो इस पत्थर को हुक्म दे कि रोटी बन जाए।”
4लेकिन ईसा ने इन्कार करके कहा, “हरगिज़ नहीं, क्यूँकि कलाम-ए-मुक़द्दस में लिखा है कि इन्सान की ज़िन्दगी सिर्फ़ रोटी पर मुन्हसिर नहीं होती।”
5इस पर इब्लीस ने उसे किसी बुलन्द जगह पर ले जा कर एक लम्हे में दुनिया के तमाम ममालिक दिखाए। 6वह बोला, “मैं तुझे इन ममालिक की शान-ओ-शौकत और इन पर तमाम इख़तियार दूँगा। क्यूँकि यह मेरे सपुर्द किए गए हैं और जिसे चाहूँ दे सकता हूँ। 7लिहाज़ा यह सब कुछ तेरा ही होगा। शर्त यह है कि तू मुझे सिज्दा करे।”
8लेकिन ईसा ने जवाब दिया, “हरगिज़ नहीं, क्यूँकि कलाम-ए-मुक़द्दस में यूँ लिखा है, ‘रब्ब अपने अल्लाह को सिज्दा कर और सिर्फ़ उसी की इबादत कर’।”
9फिर इब्लीस ने उसे यरूशलम ले जा कर बैत-उल-मुक़द्दस की सब से ऊँची जगह पर खड़ा किया और कहा, “अगर तू अल्लाह का फ़र्ज़न्द है तो यहाँ से छलाँग लगा दे। 10क्यूँकि कलाम-ए-मुक़द्दस में लिखा है, ‘वह अपने फ़रिश्तों को तेरी हिफ़ाज़त करने का हुक्म देगा, 11और वह तुझे अपने हाथों पर उठा लेंगे ताकि तेरे पाँओ को पत्थर से ठेस न लगे’।”
12लेकिन ईसा ने तीसरी बार इन्कार किया और कहा, “कलाम-ए-मुक़द्दस यह भी फ़रमाता है, ‘रब्ब अपने अल्लाह को न आज़्माना’।”
13इन आज़्माइशों के बाद इब्लीस ने ईसा को कुछ देर के लिए छोड़ दिया।
ख़िदमत का आग़ाज़
14फिर ईसा वापस गलील में आया। उस में रूह-उल-क़ुद्स की क़ुव्वत थी, और उस की शुहरत उस पूरे इलाक़े में फैल गई। 15वहाँ वह उन के इबादतख़ानों में तालीम देने लगा, और सब ने उस की तारीफ़ की।
ईसा को नासरत में रद्द किया जाता है
16एक दिन वह नासरत पहुँचा जहाँ वह पर्वान चढ़ा था। वहाँ भी वह मामूल के मुताबिक़ सबत के दिन मक़ामी इबादतख़ाने में जा कर कलाम-ए-मुक़द्दस में से पढ़ने के लिए खड़ा हो गया। 17उसे यसायाह नबी की किताब दी गई तो उस ने तूमार को खोल कर यह हवाला ढूँड निकाला,
18“रब्ब का रूह मुझ पर है,
क्यूँकि उस ने मुझे तेल से मसह करके
ग़रीबों को ख़ुशख़बरी सुनाने का इख़तियार दिया है।
उस ने मुझे यह एलान करने के लिए भेजा है कि
क़ैदियों को रिहाई मिलेगी
और अंधे देखेंगे।
उस ने मुझे भेजा है कि मैं कुचले हुओं को आज़ाद कराऊँ
19और रब्ब की तरफ़ से बहाली के साल का एलान करूँ।”
20यह कह कर ईसा ने तूमार को लपेट कर इबादतख़ाने के मुलाज़िम को वापस कर दिया और बैठ गया। सारी जमाअत की आँखें उस पर लगी थीं। 21फिर वह बोल उठा, “आज अल्लाह का यह फ़रमान तुम्हारे सुनते ही पूरा हो गया है।”
22सब ईसा के हक़ में बातें करने लगे। वह उन पुरफ़ज़्ल बातों पर हैरतज़दा थे जो उस के मुँह से निकलीं, और वह कहने लगे, “क्या यह यूसुफ़ का बेटा नहीं है?”
23उस ने उन से कहा, “बेशक तुम मुझे यह कहावत बताओगे, ‘ऐ डाक्टर, पहले अपने आप का इलाज कर।’ यानी सुनने में आया है कि आप ने कफ़र्नहूम में मोजिज़े किए हैं। अब ऐसे मोजिज़े यहाँ अपने वतनी शहर में भी दिखाएँ। 24लेकिन मैं तुम को सच्च बताता हूँ कि कोई भी नबी अपने वतनी शहर में मक़्बूल नहीं होता।
25यह हक़ीक़त है कि इल्यास नबी के ज़माने में इस्राईल में बहुत सी ज़रूरतमन्द बेवाएँ थीं, उस वक़्त जब साढे तीन साल तक बारिश न हुई और पूरे मुल्क में सख़्त काल पड़ा। 26इस के बावुजूद इल्यास को उन में से किसी के पास नहीं भेजा गया बल्कि एक ग़ैरयहूदी बेवा के पास जो सैदा के शहर सारपत में रहती थी। 27इसी तरह इलीशा नबी के ज़माने में इस्राईल में कोढ़ के बहुत से मरीज़ थे। लेकिन उन में से किसी को शिफ़ा न मिली बल्कि सिर्फ़ नामान को जो मुल्क-ए-शाम का शहरी था।”
28जब इबादतख़ाने में जमा लोगों ने यह बातें सुनीं तो वह बड़े तैश में आ गए। 29वह उठे और उसे शहर से निकाल कर उस पहाड़ी के किनारे ले गए जिस पर शहर को तामीर किया गया था। वहाँ से वह उसे नीचे गिराना चाहते थे, 30लेकिन ईसा उन में से गुज़र कर वहाँ से चला गया।
आदमी का बदरुह की गिरिफ़्त से रिहाई पाना
31इस के बाद वह गलील के शहर कफ़र्नहूम को गया और सबत के दिन इबादतख़ाने में लोगों को सिखाने लगा। 32वह उस की तालीम सुन कर हक्का-बक्का रह गए, क्यूँकि वह इख़तियार के साथ तालीम देता था। 33इबादतख़ाने में एक आदमी था जो किसी नापाक रूह के क़ब्ज़े में था। अब वह चीख़ चीख़ कर बोलने लगा, 34“अरे नासरत के ईसा, हमारा आप के साथ क्या वास्ता है? क्या आप हमें हलाक करने आए हैं? मैं तो जानता हूँ कि आप कौन हैं, आप अल्लाह के क़ुद्दूस हैं।”
35ईसा ने उसे डाँट कर कहा, “ख़ामोश! आदमी में से निकल जा!” इस पर बदरुह आदमी को जमाअत के बीच में फ़र्श पर पटक कर उस में से निकल गई। लेकिन वह आदमी ज़ख़्मी न हुआ।
36तमाम लोग घबरा गए और एक दूसरे से कहने लगे, “उस आदमी के अल्फ़ाज़ में क्या इख़तियार और क़ुव्वत है कि बदरुहें उस का हुक्म मानती और उस के कहने पर निकल जाती हैं?” 37और ईसा के बारे में चर्चा उस पूरे इलाक़े में फैल गया।
बहुत से मरीज़ों की शिफ़ायाबी
38फिर ईसा इबादतख़ाने को छोड़ कर शमाऊन के घर गया। वहाँ शमाऊन की सास शदीद बुख़ार में मुब्तला थी। उन्हों ने ईसा से गुज़ारिश की कि वह उस की मदद करे। 39उस ने उस के सिरहाने खड़े हो कर बुख़ार को डाँटा तो वह उतर गया और शमाऊन की सास उसी वक़्त उठ कर उन की ख़िदमत करने लगी।
40जब दिन ढल गया तो सब मक़ामी लोग अपने मरीज़ों को ईसा के पास लाए। ख़्वाह उन की बीमारियाँ कुछ भी क्यूँ न थीं, उस ने हर एक पर अपने हाथ रख कर उसे शिफ़ा दी। 41बहुतों में बदरुहें भी थीं जिन्हों ने निकलते वक़्त चिल्ला कर कहा, “तू अल्लाह का फ़र्ज़न्द है।” लेकिन चूँकि वह जानती थीं कि वह मसीह है इस लिए उस ने उन्हें डाँट कर बोलने न दिया।
ख़ुशख़बरी हर एक के लिए है
42जब अगला दिन चढ़ा तो ईसा शहर से निकल कर किसी वीरान जगह चला गया। लेकिन हुजूम उसे ढूँडते ढूँडते आख़िरकार उस के पास पहुँचा। लोग उसे अपने पास से जाने नहीं देना चाहते थे। 43लेकिन उस ने उन से कहा, “लाज़िम है कि मैं दूसरे शहरों में भी जा कर अल्लाह की बादशाही की ख़ुशख़बरी सुनाऊँ, क्यूँकि मुझे इसी मक़्सद के लिए भेजा गया है।”
44चुनाँचे वह यहूदिया के इबादतख़ानों में मुनादी करता रहा।