मरक़ुस 6
ईसा को नासरत में रद्द किया जाता है
1फिर ईसा वहाँ से चला गया और अपने वतनी शहर नासरत में आया। उस के शागिर्द उस के साथ थे। 2सबत के दिन वह इबादतख़ाने में तालीम देने लगा। बेशतर लोग उस की बातें सुन कर हैरतज़दा हुए। उन्हों ने पूछा, “इसे यह कहाँ से हासिल हुआ है? यह हिक्मत जो इसे मिली है, और यह मोजिज़े जो इस के हाथों से होते हैं, यह क्या है? 3क्या यह वह बढ़ई नहीं है जो मरियम का बेटा है और जिस के भाई याक़ूब, यूसुफ़, यहूदाह और शमाऊन हैं? और क्या इस की बहनें यहीं नहीं रहतीं?” यूँ उन्हों ने उस से ठोकर खा कर उसे क़बूल न किया।
4ईसा ने उन से कहा, “नबी की हर जगह इज़्ज़त होती है सिवा-ए-उस के वतनी शहर, उस के रिश्तेदारों और उस के अपने ख़ान्दान के।”
5वहाँ वह कोई मोजिज़ा न कर सका। उस ने सिर्फ़ चन्द एक मरीज़ों पर हाथ रख कर उन को शिफ़ा दी। 6और वह उन की बेएतिक़ादी के सबब से बहुत हैरान था।
ईसा बारह शागिर्दों को तब्लीग़ करने भेजता है
इस के बाद ईसा ने इर्दगिर्द के इलाक़े में गाँओ गाँओ जा कर लोगों को तालीम दी। 7बारह शागिर्दों को बुला कर वह उन्हें दो दो करके मुख़्तलिफ़ जगहों पर भेजने लगा। इस के लिए उस ने उन्हें नापाक रूहों को निकालने का इख़तियार दे कर 8यह हिदायत की, “सफ़र पर अपने साथ कुछ न लेना सिवा-ए-एक लाठी के। न रोटी, न सामान के लिए कोई बैग, न कमरबन्द में कोई पैसा, 9न एक से ज़ियादा सूट। तुम जूते पहन सकते हो। 10जिस घर में भी दाख़िल हो उस में उस मक़ाम से चले जाने तक ठहरो। 11और अगर कोई मक़ाम तुम को क़बूल न करे या तुम्हारी न सुने तो फिर रवाना होते वक़्त अपने पाँओ से गर्द झाड़ दो। यूँ तुम उन के ख़िलाफ़ गवाही दोगे।”
12चुनाँचे शागिर्द वहाँ से निकल कर मुनादी करने लगे कि लोग तौबा करें। 13उन्हों ने बहुत सी बदरुहें निकाल दीं और बहुत से मरीज़ों पर ज़ैतून का तेल मल कर उन्हें शिफ़ा दी।
यहया बपतिस्मा देने वाले का क़त्ल
14बादशाह हेरोदेस अनतिपास ने ईसा के बारे में सुना, क्यूँकि उस का नाम मश्हूर हो गया था। कुछ कह रहे थे, “यहया बपतिस्मा देने वाला मुर्दों में से जी उठा है, इस लिए इस क़िस्म की मोजिज़ाना ताक़तें उस में नज़र आती हैं।”
औरों ने सोचा, “यह इल्यास नबी है।”
15यह ख़याल भी पेश किया जा रहा था कि वह क़दीम ज़माने के नबियों जैसा कोई नबी है।
16लेकिन जब हेरोदेस ने उस के बारे में सुना तो उस ने कहा, “यहया जिस का मैं ने सर क़लम करवाया है मुर्दों में से जी उठा है।” 17वजह यह थी कि हेरोदेस के हुक्म पर ही यहया को गिरिफ़्तार करके जेल में डाला गया था। यह हेरोदियास की ख़ातिर हुआ था जो पहले हेरोदेस के भाई फ़िलिप्पुस की बीवी थी, लेकिन जिस से उस ने अब ख़ुद शादी कर ली थी। 18यहया ने हेरोदेस को बताया था, “अपने भाई की बीवी से तेरी शादी नाजाइज़ है।”
19इस वजह से हेरोदियास उस से कीना रखती और उसे क़त्ल कराना चाहती थी। लेकिन इस में वह नाकाम रही 20क्यूँकि हेरोदेस यहया से डरता था। वह जानता था कि यह आदमी रास्तबाज़ और मुक़द्दस है, इस लिए वह उस की हिफ़ाज़त करता था। जब भी उस से बात होती तो हेरोदेस सुन सुन कर बड़ी उलझन में पड़ जाता। तो भी वह उस की बातें सुनना पसन्द करता था।
21आख़िरकार हेरोदियास को हेरोदेस की सालगिरह पर अच्छा मौक़ा मिल गया। सालगिरह को मनाने के लिए हेरोदेस ने अपने बड़े सरकारी अफ़्सरों, मिल्ट्री कमाँडरों और गलील के अव्वल दर्जे के शहरियों की ज़ियाफ़त की। 22ज़ियाफ़त के दौरान हेरोदियास की बेटी अन्दर आ कर नाचने लगी। हेरोदेस और उस के मेहमानों को यह बहुत पसन्द आया और उस ने लड़की से कहा, “जो जी चाहे मुझ से माँग तो मैं वह तुझे दूँगा।” 23बल्कि उस ने क़सम खा कर कहा, “जो भी तू माँगेगी मैं तुझे दूँगा, ख़्वाह बादशाही का आधा हिस्सा ही क्यूँ न हो।”
24लड़की ने निकल कर अपनी माँ से पूछा, “मैं क्या माँगूँ?”
माँ ने जवाब दिया, “यहया बपतिस्मा देने वाले का सर।”
25लड़की फुरती से अन्दर जा कर बादशाह के पास वापस आई और कहा, “मैं चाहती हूँ कि आप मुझे अभी अभी यहया बपतिस्मा देने वाले का सर ट्रे में मंगवा दें।”
26यह सुन कर बादशाह को बहुत दुख हुआ। लेकिन अपनी क़समों और मेहमानों की मौजूदगी की वजह से वह इनकार करने के लिए भी तय्यार नहीं था। 27चुनाँचे उस ने फ़ौरन जल्लाद को भेज कर हुक्म दिया कि वह यहया का सर ले आए। जल्लाद ने जेल में जा कर यहया का सर क़लम कर दिया। 28फिर वह उसे ट्रे में रख कर ले आया और लड़की को दे दिया। लड़की ने उसे अपनी माँ के सपुर्द किया। 29जब यहया के शागिर्दों को यह ख़बर पहुँची तो वह आए और उस की लाश ले कर उसे क़ब्र में रख दिया।
ईसा 5000 अफ़राद को खाना खिलाता है
30रसूल वापस आ कर ईसा के पास जमा हुए और उसे सब कुछ सुनाने लगे जो उन्हों ने किया और सिखाया था। 31इस दौरान इतने लोग आ और जा रहे थे कि उन्हें खाना खाने का मौक़ा भी न मिला। इस लिए ईसा ने बारह शागिर्दों से कहा, “आओ, हम लोगों से अलग हो कर किसी ग़ैरआबाद जगह जाएँ और आराम करें।” 32चुनाँचे वह कश्ती पर सवार हो कर किसी वीरान जगह चले गए।
33लेकिन बहुत से लोगों ने उन्हें जाते वक़्त पहचान लिया। वह पैदल चल कर तमाम शहरों से निकल आए और दौड़ दौड़ कर उन से पहले मन्ज़िल-ए-मक़सूद तक पहुँच गए। 34जब ईसा ने कश्ती पर से उतर कर बड़े हुजूम को देखा तो उसे लोगों पर तरस आया, क्यूँकि वह उन भेड़ों की मानिन्द थे जिन का कोई चरवाहा न हो। वहीं वह उन्हें बहुत सी बातें सिखाने लगा।
35जब दिन ढलने लगा तो उस के शागिर्द उस के पास आए और कहा, “यह जगह वीरान है और दिन ढलने लगा है। 36इन को रुख़्सत कर दें ताकि यह इर्दगिर्द की बस्तियों और दीहातों में जा कर खाने के लिए कुछ ख़रीद लें।”
37लेकिन ईसा ने उन्हें कहा, “तुम ख़ुद इन्हें कुछ खाने को दो।”
उन्हों ने पूछा, “हम इस के लिए दरकार चाँदी के 200 सिक्के कहाँ से ले कर रोटी ख़रीदने जाएँ और इन्हें खिलाएँ?”
38उस ने कहा, “तुम्हारे पास कितनी रोटियाँ हैं? जा कर पता करो!”
उन्हों ने मालूम किया। फिर दुबारा उस के पास आ कर कहने लगे, “हमारे पास पाँच रोटियाँ और दो मछलियाँ हैं।”
39इस पर ईसा ने उन्हें हिदायत दी, “तमाम लोगों को गुरोहों में हरी घास पर बिठा दो।” 40चुनाँचे लोग सौ सौ और पचास पचास की सूरत में बैठ गए। 41फिर ईसा ने उन पाँच रोटियों और दो मछलियों को ले कर आस्मान की तरफ़ देखा और शुक्रगुज़ारी की दुआ की। फिर उस ने रोटियों को तोड़ तोड़ कर शागिर्दों को दिया ताकि वह लोगों में तक़्सीम करें। उस ने दो मछलियों को भी टुकड़े टुकड़े करके शागिर्दों के ज़रीए उन में तक़्सीम करवाया। 42और सब ने जी भर कर खाया। 43जब शागिर्दों ने रोटियों और मछलियों के बचे हुए टुकड़े जमा किए तो बारह टोकरे भर गए। 44खाने वाले मर्दों की कुल तादाद 5,000 थी।
ईसा पानी पर चलता है
45इस के ऐन बाद ईसा ने अपने शागिर्दों को मज्बूर किया कि वह कश्ती पर सवार हो कर आगे निकलें और झील के पार के शहर बैत-सैदा जाएँ। इतने में वह हुजूम को रुख़्सत करना चाहता था। 46उन्हें ख़ैरबाद कहने के बाद वह दुआ करने के लिए पहाड़ पर चढ़ गया। 47शाम के वक़्त शागिर्दों की कश्ती झील के बीच तक पहुँच गई थी जबकि ईसा ख़ुद ख़ुश्की पर अकेला रह गया था। 48वहाँ से उस ने देखा कि शागिर्द कश्ती को खेने में बड़ी जिद्द-ओ-जह्द कर रहे हैं, क्यूँकि हवा उन के ख़िलाफ़ चल रही थी। तक़्रीबन तीन बजे रात के वक़्त ईसा पानी पर चलते हुए उन के पास आया। वह उन से आगे निकलना चाहता था, 49लेकिन जब उन्हों ने उसे झील की सतह पर चलते हुए देखा तो सोचने लगे, “यह कोई भूत है” और चीख़ें मारने लगे। 50क्यूँकि सब ने उसे देख कर दह्शत खाई।
लेकिन ईसा फ़ौरन उन से मुख़ातिब हो कर बोला, “हौसला रखो! मैं ही हूँ। मत घबराओ।” 51फिर वह उन के पास आया और कश्ती में बैठ गया। उसी वक़्त हवा थम गई। शागिर्द निहायत ही हैरतज़दा हुए। 52क्यूँकि जब रोटियों का मोजिज़ा किया गया था तो वह इस का मतलब नहीं समझे थे बल्कि उन के दिल बेहिस्स हो गए थे।
गन्नेसरत में मरीज़ों की शिफ़ा
53झील को पार करके वह गन्नेसरत शहर के पास पहुँच गए और लंगर डाल दिया। 54जूँ ही वह कश्ती से उतरे लोगों ने ईसा को पहचान लिया। 55वह भाग भाग कर उस पूरे इलाक़े में से गुज़रे और मरीज़ों को चारपाइयों पर उठा उठा कर वहाँ ले आए जहाँ कहीं उन्हें ख़बर मिली कि वह ठहरा हुआ है। 56जहाँ भी वह गया चाहे गाँओ, शहर या बस्ती में, वहाँ लोगों ने बीमारों को चौकों में रख कर उस से मिन्नत की कि वह कम अज़ कम उन्हें अपने लिबास के दामन को छूने दे। और जिस ने भी उसे छुआ उसे शिफ़ा मिली।