मत्ती 14
यहहा का क़त्ल
1उस वक़्त गलील के हुक्मरान हेरोदेस अनतिपास को ईसा के बारे में इत्तिला मिली। 2इस पर उस ने अपने दरबारियों से कहा, “यह यहया बपतिस्मा देने वाला है जो मुर्दों में से जी उठा है, इस लिए उस की मोजिज़ाना ताक़तें इस में नज़र आती हैं।”
3वजह यह थी कि हेरोदेस ने यहया को गिरिफ़्तार करके जेल में डाला था। यह हेरोदियास की ख़ातिर हुआ था जो पहले हेरोदेस के भाई फ़िलिप्पुस की बीवी थी। 4यहया ने हेरोदेस को बताया था, “हेरोदियास से तेरी शादी नाजाइज़ है।” 5हेरोदेस यहया को क़त्ल करना चाहता था, लेकिन अवाम से डरता था क्यूँकि वह उसे नबी समझते थे।
6हेरोदेस की सालगिरह के मौक़े पर हेरोदियास की बेटी उन के सामने नाची। हेरोदेस को उस का नाचना इतना पसन्द आया 7कि उस ने क़सम खा कर उस से वादा किया, “जो भी तू माँगेगी मैं तुझे दूँगा।”
8अपनी माँ के सिखाने पर बेटी ने कहा, “मुझे यहया बपतिस्मा देने वाले का सर ट्रे में मंगवा दें।”
9यह सुन कर बादशाह को दुख हुआ। लेकिन अपनी क़समों और मेहमानों की मौजूदगी की वजह से उस ने उसे देने का हुक्म दे दिया। 10चुनाँचे यहया का सर क़लम कर दिया गया। 11फिर ट्रे में रख कर अन्दर लाया गया और लड़की को दे दिया गया। लड़की उसे अपनी माँ के पास ले गई। 12बाद में यहया के शागिर्द आए और उस की लाश ले कर उसे दफ़नाया। फिर वह ईसा के पास गए और उसे इत्तिला दी।
ईसा 5000 मर्दों को खाना खिलाता है
13यह ख़बर सुन कर ईसा लोगों से अलग हो कर कश्ती पर सवार हुआ और किसी वीरान जगह चला गया। लेकिन हुजूम को उस की ख़बर मिली। लोग पैदल चल कर शहरों से निकल आए और उस के पीछे लग गए। 14जब ईसा ने कश्ती पर से उतर कर बड़े हुजूम को देखा तो उसे लोगों पर बड़ा तरस आया। वहीं उस ने उन के मरीज़ों को शिफ़ा दी।
15जब दिन ढलने लगा तो उस के शागिर्द उस के पास आए और कहा, “यह जगह वीरान है और दिन ढलने लगा है। इन को रुख़्सत कर दें ताकि यह इर्दगिर्द के दीहातों में जा कर खाने के लिए कुछ ख़रीद लें।”
16ईसा ने जवाब दिया, “इन्हें जाने की ज़रूरत नहीं, तुम ख़ुद इन्हें खाने को दो।”
17उन्हों ने जवाब दिया, “हमारे पास सिर्फ़ पाँच रोटियाँ और दो मछलियाँ हैं।”
18उस ने कहा, “उन्हें यहाँ मेरे पास ले आओ,” 19और लोगों को घास पर बैठने का हुक्म दिया। ईसा ने उन पाँच रोटियों और दो मछलियों को ले कर आस्मान की तरफ़ देखा और शुक्रगुज़ारी की दुआ की। फिर उस ने रोटियों को तोड़ तोड़ कर शागिर्दों को दिया, और शागिर्दों ने यह रोटियाँ लोगों में तक़्सीम कर दीं। 20सब ने जी भर कर खाया। जब शागिर्दों ने बचे हुए टुकड़े जमा किए तो बारह टोकरे भर गए। 21ख़वातीन और बच्चों के इलावा खाने वाले तक़्रीबन 5,000 मर्द थे।
ईसा पानी पर चलता है
22इस के ऐन बाद ईसा ने शागिर्दों को मज्बूर किया कि वह कश्ती पर सवार हो कर आगे निकलें और झील के पार चले जाएँ। इतने में वह हुजूम को रुख़्सत करना चाहता था। 23उन्हें ख़ैरबाद कहने के बाद वह दुआ करने के लिए अकेला पहाड़ पर चढ़ गया। शाम के वक़्त वह वहाँ अकेला था 24जबकि कशती किनारे से काफ़ी दूर हो गई थी। लहरें कश्ती को बहुत तंग कर रही थीं क्यूँकि हवा उस के ख़िलाफ़ चल रही थी।
25तक़्रीबन तीन बजे रात के वक़्त ईसा पानी पर चलते हुए उन के पास आया। 26जब शागिर्दों ने उसे झील की सतह पर चलते हुए देखा तो उन्हों ने दह्शत खाई। “यह कोई भूत है,”उन्हों ने कहा और डर के मारे चीख़ें मारने लगे।
27लेकिन ईसा फ़ौरन उन से मुख़ातिब हो कर बोला, “हौसला रखो! मैं ही हूँ। मत घबराओ।”
28इस पर पत्रस बोल उठा, “ख़ुदावन्द, अगर आप ही हैं तो मुझे पानी पर अपने पास आने का हुक्म दें।”
29ईसा ने जवाब दिया, “आ।” पत्रस कश्ती पर से उतर कर पानी पर चलते चलते ईसा की तरफ़ बढ़ने लगा। 30लेकिन जब उस ने तेज़ हवा पर ग़ौर किया तो वह घबरा गया और डूबने लगा। वह चिल्ला उठा, “ख़ुदावन्द, मुझे बचाएँ!”
31ईसा ने फ़ौरन अपना हाथ बढ़ा कर उसे पकड़ लिया। उस ने कहा, “ऐ कमएतिक़ाद! तू शक में क्यूँ पड़ गया था?”
32दोनों कश्ती पर सवार हुए तो हवा थम गई। 33फिर कश्ती में मौजूद शागिर्दों ने उसे सिज्दा करके कहा, “यक़ीनन आप अल्लाह के फ़र्ज़न्द हैं!”
गन्नेसरत में मरीज़ों की शिफ़ा
34झील को पार करके वह गन्नेसरत शहर के पास पहुँच गए। 35जब उस जगह के लोगों ने ईसा को पहचान लिया तो उन्हों ने इर्दगिर्द के पूरे इलाक़े में इस की ख़बर फैलाई। उन्हों ने अपने तमाम मरीज़ों को उस के पास ला कर 36उस से मिन्नत की कि वह उन्हें सिर्फ़ अपने लिबास के दामन को छूने दे। और जिस ने भी उसे छुआ उसे शिफ़ा मिली।