मत्ती 16
फ़रीसी इलाही निशान का तक़ाज़ा करते हैं
1एक दिन फ़रीसी और सदूक़ी ईसा के पास आए। उसे परखने के लिए उन्हों ने मुतालबा किया कि वह उन्हें आस्मान की तरफ़ से कोई इलाही निशान दिखाए ताकि उस का इख़तियार साबित हो जाए। 2लेकिन उस ने जवाब दिया, “शाम को तुम कहते हो, ‘कल मौसम साफ़ होगा क्यूँकि आस्मान सुर्ख़ नज़र आता है।’ 3और सुब्ह के वक़्त कहते हो, ‘आज तूफ़ान होगा क्यूँकि आस्मान सुर्ख़ है और बादल छाए हुए हैं।’ ग़रज़ तुम आस्मान की हालत पर ग़ौर करके सहीह नतीजा निकाल लेते हो, लेकिन ज़मानों की अलामतों पर ग़ौर करके सहीह नतीजे तक पहुँचना तुम्हारे बस की बात नहीं है। 4सिर्फ़ शरीर और ज़िनाकार नसल इलाही निशान का तक़ाज़ा करती है। लेकिन उसे कोई भी इलाही निशान पेश नहीं किया जाएगा सिवा-ए-यूनुस नबी के निशान के।”
यह कह कर ईसा उन्हें छोड़ कर चला गया।
फ़रीसियों और सदूक़ियों का ख़मीर
5झील को पार करते वक़्त शागिर्द अपने साथ खाना लाना भूल गए थे। 6ईसा ने उन से कहा, “ख़बरदार, फ़रीसियों और सदूक़ियों के ख़मीर से होश्यार रहना।”
7शागिर्द आपस में बह्स करने लगे, “वह इस लिए कह रहे होंगे कि हम खाना साथ नहीं लाए।”
8ईसा को मालूम हुआ कि वह क्या सोच रहे हैं। उस ने कहा, “तुम आपस में क्यूँ बह्स कर रहे हो कि हमारे पास रोटी नहीं है? 9क्या तुम अभी तक नहीं समझते? क्या तुम्हें याद नहीं कि मैं ने पाँच रोटियाँ ले कर 5,000 आदमियों को खाना खिला दिया और कि तुम ने बचे हुए टुकड़ों के कितने टोकरे उठाए थे? 10या क्या तुम भूल गए हो कि मैं ने सात रोटियाँ ले कर 4,000 आदमियों को खाना खिलाया और कि तुम ने बचे हुए टुकड़ों के कितने टोकरे उठाए थे? 11तुम क्यूँ नहीं समझते कि मैं तुम से खाने की बात नहीं कर रहा? सुनो मेरी बात! फ़रीसियों और सदूक़ियों के ख़मीर से होश्यार रहो!”
12फिर उन्हें समझ आई कि ईसा उन्हें रोटी के ख़मीर से आगाह नहीं कर रहा था बल्कि फ़रीसियों और सदूक़ियों की तालीम से।
पत्रस का इक़्रार
13जब ईसा क़ैसरिया-फ़िलिप्पी के इलाक़े में पहुँचा तो उस ने शागिर्दों से पूछा, “इब्न-ए-आदम लोगों के नज़्दीक कौन है?”
14उन्हों ने जवाब दिया, “कुछ कहते हैं यहया बपतिस्मा देने वाला, कुछ यह कि आप इल्यास नबी हैं। कुछ यह भी कहते हैं कि यरमियाह या नबियों में से एक।”
15उस ने पूछा, “लेकिन तुम्हारे नज़्दीक मैं कौन हूँ?”
16पत्रस ने जवाब दिया, “आप ज़िन्दा ख़ुदा के फ़र्ज़न्द मसीह हैं।”
17ईसा ने कहा, “शमाऊन बिन यूनुस, तू मुबारक है, क्यूँकि किसी इन्सान ने तुझ पर यह ज़ाहिर नहीं किया बल्कि मेरे आस्मानी बाप ने। 18मैं तुझे यह भी बताता हूँ कि तू पत्रस यानी पत्थर है, और इसी पत्थर पर मैं अपनी जमाअत को तामीर करूँगा, ऐसी जमाअत जिस पर पाताल के दरवाज़े भी ग़ालिब नहीं आएँगे। 19मैं तुझे आस्मान की बादशाही की कुंजियाँ दे दूँगा। जो कुछ तू ज़मीन पर बाँधेगा वह आस्मान पर भी बंधेगा। और जो कुछ तू ज़मीन पर खोलेगा वह आस्मान पर भी खुलेगा।”
20फिर ईसा ने अपने शागिर्दों को हुक्म दिया, “किसी को भी न बताओ कि मैं मसीह हूँ।”
ईसा अपनी मौत का ज़िक्र करता है
21उस वक़्त से ईसा अपने शागिर्दों पर वाज़िह करने लगा, “लाज़िम है कि मैं यरूशलम जा कर क़ौम के बुज़ुर्गों, राहनुमा इमामों और शरीअत के उलमा के हाथों बहुत दुख उठाऊँ। मुझे क़त्ल किया जाएगा, लेकिन तीसरे दिन मैं जी उठूँगा।”
22इस पर पत्रस उसे एक तरफ़ ले जा कर समझाने लगा। “ऐ ख़ुदावन्द, अल्लाह न करे कि यह कभी भी आप के साथ हो।”
23ईसा ने मुड़ कर पत्रस से कहा, “शैतान, मेरे सामने से हट जा! तू मेरे लिए ठोकर का बाइस है, क्यूँकि तू अल्लाह की सोच नहीं रखता बल्कि इन्सान की।”
24फिर ईसा ने अपने शागिर्दों से कहा, “जो मेरे पीछे आना चाहे वह अपने आप का इन्कार करे और अपनी सलीब उठा कर मेरे पीछे हो ले। 25क्यूँकि जो अपनी जान को बचाए रखना चाहे वह उसे खो देगा। लेकिन जो मेरी ख़ातिर अपनी जान खो दे वही उसे पा लेगा। 26क्या फ़ाइदा है अगर किसी को पूरी दुनिया हासिल हो जाए, लेकिन वह अपनी जान से महरूम हो जाए? इन्सान अपनी जान के बदले क्या दे सकता है? 27क्यूँकि इब्न-ए-आदम अपने बाप के जलाल में अपने फ़रिश्तों के साथ आएगा, और उस वक़्त वह हर एक को उस के काम का बदला देगा। 28मैं तुम्हें सच्च बताता हूँ, यहाँ कुछ ऐसे लोग खड़े हैं जो मरने से पहले ही इब्न-ए-आदम को उस की बादशाही में आते हुए देखेंगे।”