मत्ती 6
ख़ैरात
1ख़बरदार! अपने नेक काम लोगों के सामने दिखावे के लिए न करो, वर्ना तुम को अपने आस्मानी बाप से कोई अज्र नहीं मिलेगा।
2चुनाँचे ख़ैरात देते वक़्त रियाकारों की तरह न कर जो इबादतख़ानों और गलियों में बिगल बजा कर इस का एलान करते हैं ताकि लोग उन की इज़्ज़त करें। मैं तुम को सच्च बताता हूँ, जितना अज्र उन्हें मिलना था उन्हें मिल चुका है। 3इस के बजाय जब तू ख़ैरात दे तो तेरे दाएँ हाथ को पता न चले कि बायाँ हाथ क्या कर रहा है। 4तेरी ख़ैरात यूँ पोशीदगी में दी जाए तो तेरा बाप जो पोशीदा बातें देखता है तुझे इस का मुआवज़ा देगा।
दुआ
5दुआ करते वक़्त रियाकारों की तरह न करना जो इबादतख़ानों और चौकों में जा कर दुआ करना पसन्द करते हैं, जहाँ सब उन्हें देख सकें। मैं तुम को सच्च बताता हूँ, जितना अज्र उन्हें मिलना था उन्हें मिल चुका है। 6इस के बजाय जब तू दुआ करता है तो अन्दर के कमरे में जा कर दरवाज़ा बन्द कर और फिर अपने बाप से दुआ कर जो पोशीदगी में है। फिर तेरा बाप जो पोशीदा बातें देखता है तुझे इस का मुआवज़ा देगा।
7दुआ करते वक़्त ग़ैरयहूदियों की तरह तवील और बेमानी बातें न दुहराते रहो। वह समझते हैं कि हमारी बहुत सी बातों के सबब से हमारी सुनी जाएगी। 8उन की मानिन्द न बनो, क्यूँकि तुम्हारा बाप पहले से तुम्हारी ज़रूरियात से वाक़िफ़ है, 9बल्कि यूँ दुआ किया करो,
ऐ हमारे आस्मानी बाप,
तेरा नाम मुक़द्दस माना जाए।
10तेरी बादशाही आए।
तेरी मर्ज़ी जिस तरह आस्मान में पूरी होती है ज़मीन पर भी पूरी हो।
11हमारी रोज़ की रोटी आज हमें दे।
12हमारे गुनाहों को मुआफ़ कर
जिस तरह हम ने उन्हें मुआफ़ किया [a] लफ़्ज़ी तर्जुमा : हमारे क़र्ज़ हमें मुआफ़ कर जिस तरह हम ने अपने क़र्ज़दारों को मुआफ़ किया।
जिन्हों ने हमारा गुनाह किया है।
13और हमें आज़्माइश में न पड़ने दे
बल्कि हमें इब्लीस से बचाए रख।
[क्यूँकि बादशाही, क़ुद्रत और जलाल अबद तक तेरे ही हैं।]
14क्यूँकि जब तुम लोगों के गुनाह मुआफ़ करोगे तो तुम्हारा आस्मानी बाप भी तुम को मुआफ़ करेगा। 15लेकिन अगर तुम उन्हें मुआफ़ न करो तो तुम्हारा बाप भी तुम्हारे गुनाह मुआफ़ नहीं करेगा।
रोज़ा
16रोज़ा रखते वक़्त रियाकारों की तरह मुँह लटकाए न फ़िरो, क्यूँकि वह ऐसा रूप भरते हैं ताकि लोगों को मालूम हो जाए कि वह रोज़ा से हैं। मैं तुम को सच्च बताता हूँ, जितना अज्र उन्हें मिलना था उन्हें मिल चुका है। 17ऐसा मत करना बल्कि रोज़ा के वक़्त अपने बालों में तेल डाल और अपना मुँह धो। 18फिर लोगों को मालूम नहीं होगा कि तू रोज़ा से है बल्कि सिर्फ़ तेरे बाप को जो पोशीदगी में है। और तेरा बाप जो पोशीदा बातें देखता है तुझे इस का मुआवज़ा देगा।
आस्मान पर ख़ज़ाना
19इस दुनिया में अपने लिए ख़ज़ाने जमा न करो, जहाँ कीड़ा और ज़ंग उन्हें खा जाते और चोर नक़ब लगा कर चुरा लेते हैं। 20इस के बजाय अपने ख़ज़ाने आस्मान पर जमा करो जहाँ कीड़ा और ज़ंग उन्हें तबाह नहीं कर सकते, न चोर नक़ब लगा कर चुरा सकते हैं। 21क्यूँकि जहाँ तेरा ख़ज़ाना है वहीं तेरा दिल भी लगा रहेगा।
जिस्म की रौशनी
22बदन का चराग़ आँख है। अगर तेरी आँख ठीक हो तो फिर तेरा पूरा बदन रौशन होगा। 23लेकिन अगर तेरी आँख ख़राब हो तो तेरा पूरा बदन अंधेरा ही अंधेरा होगा। और अगर तेरे अन्दर की रौशनी तारीकी हो तो यह तारीकी कितनी शदीद होगी!
बेफ़िक्र होना
24कोई भी दो मालिकों की ख़िदमत नहीं कर सकता। या तो वह एक से नफ़रत करके दूसरे से मुहब्बत रखेगा या एक से लिपट कर दूसरे को हक़ीर जानेगा। तुम एक ही वक़्त में अल्लाह और दौलत की ख़िदमत नहीं कर सकते।
25इस लिए मैं तुम्हें बताता हूँ, अपनी ज़िन्दगी की ज़रूरियात पूरी करने के लिए परेशान न रहो कि हाय, मैं क्या खाऊँ और क्या पियूँ। और जिस्म के लिए फ़िक्रमन्द न रहो कि हाय, मैं क्या पहनूँ। क्या ज़िन्दगी खाने-पीने से अहम नहीं है? और क्या जिस्म पोशाक से ज़ियादा अहमियत नहीं रखता? 26परिन्दों पर ग़ौर करो। न वह बीज बोते, न फ़सलें काट कर उन्हें गोदाम में जमा करते हैं। तुम्हारा आस्मानी बाप ख़ुद उन्हें खाना खिलाता है। क्या तुम्हारी उन की निस्बत ज़ियादा क़दर-ओ-क़ीमत नहीं है? 27क्या तुम में से कोई फ़िक्र करते करते अपनी ज़िन्दगी में एक लम्हे का भी इज़ाफ़ा कर सकता है?
28और तुम अपने कपड़ों के लिए क्यूँ फ़िक्रमन्द होते हो? ग़ौर करो कि सोसन के फूल किस तरह उगते हैं। न वह मेहनत करते, न कातते हैं। 29लेकिन मैं तुम्हें बताता हूँ कि सुलैमान बादशाह अपनी पूरी शान-ओ-शौकत के बावुजूद ऐसे शानदार कपड़ों से मुलब्बस नहीं था जैसे उन में से एक। 30अगर अल्लाह उस घास को जो आज मैदान में है और कल आग में झोंकी जाएगी ऐसा शानदार लिबास पहनाता है तो ऐ कमएतिक़ादो, वह तुम को पहनाने के लिए क्या कुछ नहीं करेगा?
31चुनाँचे परेशानी के आलम में फ़िक्र करते करते यह न कहते रहो, ‘हम क्या खाएँ? हम क्या पिएँ? हम क्या पहनें?’ 32क्यूँकि जो ईमान नहीं रखते वही इन तमाम चीज़ों के पीछे भागते रहते हैं जबकि तुम्हारे आस्मानी बाप को पहले से मालूम है कि तुम को इन तमाम चीज़ों की ज़रूरत है। 33पहले अल्लाह की बादशाही और उस की रास्तबाज़ी की तलाश में रहो। फिर यह तमाम चीज़ें भी तुम को मिल जाएँगी। 34इस लिए कल के बारे में फ़िक्र करते करते परेशान न हो क्यूँकि कल का दिन अपने लिए आप फ़िक्र कर लेगा। हर दिन की अपनी मुसीबतें काफ़ी हैं।