मीकाह 5
नजातदिहन्दा की उम्मीद
1ऐ शहर जिस पर हम्ला हो रहा है, अब अपने आप को छुरी से ज़ख़्मी कर, क्यूँकि हमारा मुहासरा हो रहा है। दुश्मन लाठी से इस्राईल के हुक्मरान के गाल पर मारेगा।
2लेकिन तू, ऐ बैत-लहम इफ़्राता, जो यहूदाह के दीगर ख़ान्दानों की निस्बत छोटा है, तुझ में से वह निकलेगा जो इस्राईल का हुक्मरान होगा और जो क़दीम ज़माने बल्कि अज़ल से सादिर हुआ है। 3लेकिन जब तक हामिला औरत उसे जन्म न दे, उस वक़्त तक रब्ब अपनी क़ौम को दुश्मन के हवाले छोड़ेगा। लेकिन फिर उस के भाइयों का बचा हुआ हिस्सा इस्राईलियों के पास वापस आएगा।
4यह हुक्मरान खड़े हो कर रब्ब की क़ुव्वत के साथ अपने रेवड़ की गल्लाबानी करेगा। उसे रब्ब अपने ख़ुदा के नाम का अज़ीम इख़तियार हासिल होगा। तब क़ौम सलामती से बसेगी, क्यूँकि उस की अज़्मत दुनिया की इन्तिहा तक फैलेगी। 5वही सलामती का मम्बा होगा। जब असूर की फ़ौज हमारे मुल्क में दाख़िल हो कर हमारे महलों में घुस आए तो हम उस के ख़िलाफ़ सात चरवाहे और आठ रईस खड़े करेंगे 6जो तल्वार से मुल्क-ए-असूर की गल्लाबानी करेंगे, हाँ तल्वार को मियान से खैंच कर नमरूद के मुल्क पर हुकूमत करेंगे। यूँ हुक्मरान हमें असूर से बचाएगा जब यह हमारे मुल्क और हमारी सरहद्द में घुस आएगा।
7तब याक़ूब के जितने लोग बच कर मुतअद्दिद अक़्वाम के बीच में रहेंगे वह रब्ब की भेजी हुई ओस या हरियाली पर पड़ने वाली बारिश की मानिन्द होंगे यानी ऐसी चीज़ों की मानिन्द जो न किसी इन्सान के इन्तिज़ार में रहती, न किसी इन्सान के हुक्म पर पड़ती हैं। 8याक़ूब के जितने लोग बच कर मुतअद्दिद अक़्वाम के बीच में रहेंगे वह जंगली जानवरों के दर्मियान शेरबबर और भेड़-बक्रियों के बीच में जवान शेर की मानिन्द होंगे यानी ऐसे जानवर की मानिन्द जो जहाँ से भी गुज़रे जानवरों को रौंद कर फाड़ लेता है। उस के हाथ से कोई बचा नहीं सकता। 9तेरा हाथ तेरे तमाम मुख़ालिफ़ों पर फ़त्ह पाएगा, तेरे तमाम दुश्मन नेस्त-ओ-नाबूद हो जाएँगे।
रब्ब इस्राईल के बुतों को ख़त्म करेगा
10रब्ब फ़रमाता है, “उस दिन मैं तेरे घोड़ों को नेस्त और तेरे रथों को नाबूद करूँगा। 11मैं तेरे मुल्क के शहरों को ख़ाक में मिला कर तेरे तमाम क़िलओं को गिरा दूँगा। 12तेरी जादूगरी को मैं मिटा डालूँगा, क़िस्मत का हाल बताने वाले तेरे बीच में नहीं रहेंगे। 13तेरे बुत और तेरे मख़्सूस सतूनों को मैं यूँ तबाह करूँगा कि तू आइन्दा अपने हाथ की बनाई हुई चीज़ों की पूजा नहीं करेगा। 14तेरे असीरत देवी के खम्बे मैं उखाड़ कर तेरे शहरों को मिस्मार करूँगा। 15उस वक़्त मैं बड़े ग़ुस्से से उन क़ौमों से इन्तिक़ाम लूँगा जिन्हों ने मेरी नहीं सुनी।”