नाहूम 1
अल्लाह के ग़ज़ब का इज़्हार
1ज़ैल में नीनवा के बारे में वह कलाम क़लमबन्द है जो अल्लाह ने रोया में नाहूम इल्क़ूशी को दिखाया।
2रब्ब ग़ैरतमन्द और इन्तिक़ाम लेने वाला ख़ुदा है। इन्तिक़ाम लेते वक़्त रब्ब अपना पूरा ग़ुस्सा उतारता है। रब्ब अपने मुख़ालिफ़ों से बदला लेता और अपने दुश्मनों से नाराज़ रहता है।
3रब्ब तहम्मुल से भरपूर है, और उस की क़ुद्रत अज़ीम है। वह क़ुसूरवार को कभी भी सज़ा दिए बग़ैर नहीं छोड़ता।
वह आँधी और तूफ़ान से घिरा हुआ चलता है, और बादल उस के पाँओ तले की गर्द होते हैं।
4वह समुन्दर को डाँटता तो वह सूख जाता, उस के हुक्म पर तमाम दरया ख़ुश्क हो जाते हैं। तब बसन और कर्मिल की शादाब हरियाली मुरझा जाती और लुब्नान के फूल कमला जाते हैं।
5उस के सामने पहाड़ लरज़ उठते, पहाड़ियाँ पिघल जाती हैं। उस के हुज़ूर पूरी ज़मीन अपने बाशिन्दों समेत लरज़ उठती है।
6कौन उस की नाराज़ी और उस के शदीद क़हर का सामना कर सकता है? उस का ग़ज़ब आग की तरह भड़क कर ज़मीन पर नाज़िल होता है, उस के आने पर पत्थर फट कर टुकड़े टुकड़े हो जाते हैं।
7रब्ब मेहरबान है। मुसीबत के दिन वह मज़्बूत क़िलआ है, और जो उस में पनाह लेते हैं उन्हें वह जानता है।
8लेकिन अपने दुश्मनों पर वह सैलाब लाएगा जो उन के मक़ाम को ग़र्क़ करेगा। जहाँ भी दुश्मन भाग जाए वहाँ उस पर तारीकी छा जाने देगा।
9रब्ब के ख़िलाफ़ मन्सूबा बाँधने का क्या फ़ाइदा? वह तो तुम्हें एक दम तबाह कर देगा, दूसरी बार तुम पर आफ़त लाने की ज़रूरत ही नहीं होगी।
10क्यूँकि गो दुश्मन घनी और ख़ारदार झाड़ियों और नशे में धुत शराबी की मानिन्द हैं, लेकिन वह जल्द ही ख़ुश्क भूसे की तरह भस्म हो जाएँगे।
11ऐ नीनवा, तुझ से वह निकल आया जिस ने रब्ब के ख़िलाफ़ बुरे मन्सूबे बाँधे, जिस ने शैतानी मश्वरे दिए।
12लेकिन अपनी क़ौम से रब्ब फ़रमाता है, “गो दुश्मन ताक़तवर और बेशुमार क्यूँ न हों तो भी उन्हें मिटाया जाएगा और वह ग़ाइब हो जाएँगे। बेशक मैं ने तुझे पस्त कर दिया, लेकिन आइन्दा ऐसा नहीं करूँगा। 13अब मैं वह जूआ तोड़ डालूँगा जो उन्हों ने तेरी गर्दन पर रख दिया था, मैं तेरी ज़न्जीरों को फाड़ डालूँगा।”
14लेकिन नीनवा से रब्ब फ़रमाता है, “आइन्दा तेरी कोई औलाद क़ाइम नहीं रहेगी जो तेरा नाम रखे। जितने भी बुत और मुजस्समे तेरे मन्दिर में पड़े हैं उन सब को मैं नेस्त-ओ-नाबूद कर दूँगा। मैं तेरी क़ब्र तय्यार कर रहा हूँ, क्यूँकि तू कुछ भी नहीं है।”
नीनवा की शिकस्त
15वह देखो, पहाड़ों पर उस के क़दम चल रहे हैं जो अम्न-ओ-अमान की ख़ुशख़बरी सुनाता है। ऐ यहूदाह, अब अपनी ईदें मना, अपनी मन्नतें पूरी कर! क्यूँकि आइन्दा शैतानी आदमी तुझ में नहीं घुसेगा, वह सरासर मिट गया है।