अबदियाह 1
रब्ब अदोम की अदालत करेगा
1ज़ैल में वह रोया क़लमबन्द है जो अबदियाह ने देखी। उस में वह कुछ बयान किया गया है जो रब्ब क़ादिर-ए-मुतलक़ ने अदोम के बारे में फ़रमाया।
हम ने रब्ब की तरफ़ से पैग़ाम सुना है, एक क़ासिद को अक़्वाम के पास भेजा गया है जो उन्हें हुक्म दे, “उठो! आओ, हम अदोम से लड़ने के लिए तय्यार हो जाएँ।”
2रब्ब अदोम से फ़रमाता है, “मैं तुझे क़ौमों में छोटा बना दूँगा, और तुझे बहुत हक़ीर जाना जाएगा। 3तेरे दिल के ग़रूर ने तुझे फ़रेब दिया है। चूँकि तू चटानों की दराड़ों में और बुलन्दियों पर रहता है इस लिए तू दिल में सोचता है, ‘कौन मुझे यहाँ से उतार देगा’?” 4लेकिन रब्ब फ़रमाता है, “ख़्वाह तू अपना घोंसला उक़ाब की तरह बुलन्दी पर क्यूँ न बनाए बल्कि उसे सितारों के दर्मियान लगा ले, तो भी मैं तुझे वहाँ से उतार कर ख़ाक में मिला दूँगा।
5अगर डाकू रात के वक़्त तुझे लूट लेते तो वह सिर्फ़ उतना ही छीन लेते जितना उठा कर ले जा सकते हैं। अगर तू अंगूर का बाग़ होता और मज़्दूर फ़सल चुनने के लिए आते तो थोड़ा बहुत उन के पीछे रह जाता। लेकिन तेरा अन्जाम इस से कहीं ज़ियादा बुरा होगा। 6दुश्मन एसौ [a] एसौ से मुराद अदोम है। के कोने कोने का खोज लगा लगा कर उस के तमाम पोशीदा ख़ज़ाने लूट लेगा। 7तेरे तमाम इत्तिहादी तुझे मुल्क की सरहद्द तक भगा देंगे, तेरे दोस्त तुझे फ़रेब दे कर तुझ पर ग़ालिब आएँगे। बल्कि तेरी रोटी खाने वाले ही तेरे लिए फंदा लगाएँगे, और तुझे पता नहीं चलेगा।” 8रब्ब फ़रमाता है, “उस दिन मैं अदोम के दानिशमन्दों को तबाह कर दूँगा। तब एसौ के पहाड़ी इलाक़े में समझ और अक़ल का नाम-ओ-निशान नहीं रहेगा। 9ऐ तेमान, तेरे सूर्मे भी सख़्त दह्शत खाएँगे, क्यूँकि उस वक़्त एसौ के पहाड़ी इलाक़े में क़त्ल-ओ-ग़ारत आम होगी, कोई नहीं बचेगा।
10तू ने अपने भाई याक़ूब [b] याक़ूब से मुराद इस्राईल है। पर ज़ुल्म-ओ-तशद्दुद किया, इस लिए तेरी ख़ूब रुस्वाई हो जाएगी, तुझे यूँ मिटाया जाएगा कि आइन्दा तेरा नाम-ओ-निशान तक नहीं रहेगा। 11जब अजनबी फ़ौजी यरूशलम के दरवाज़ों में घुस आए तो तू फ़ासिले पर खड़ा हो कर उन जैसा था। जब उन्हों ने तमाम माल-ओ-दौलत छीन लिया, जब उन्हों ने क़ुरआ डाल कर आपस में यरूशलम को बाँट लिया तो तू ने उन का ही रवय्या अपना लिया। 12तुझे तेरे भाई इस्राईल की बदक़िस्मती पर ख़ुशी नहीं मनानी चाहिए थी। मुनासिब नहीं था कि तू यहूदाह के बाशिन्दों की तबाही पर शादियाना बजाता। उन की मुसीबत देख कर तुझे शेख़ी नहीं मारनी चाहिए थी। 13यह ठीक नहीं था कि तू उस दिन तबाहशुदा शहर में घुस आया ताकि यरूशलम की मुसीबत से लुत्फ़ उठाए और उन का बचा खचा माल लूट ले। 14कितनी बुरी बात थी कि तू शहर से निकलने वाले रास्तों पर ताक में बैठ गया ताकि वहाँ से भागने वालों को तबाह करे और बचे हुओं को दुश्मन के हवाले करे। 15क्यूँकि रब्ब का दिन तमाम अक़्वाम के लिए क़रीब आ गया है। जो सुलूक तू ने दूसरों के साथ किया वही सुलूक तेरे साथ किया जाएगा। तेरा ग़लत काम तेरे अपने ही सर पर आएगा।
अल्लाह की क़ौम नजात पाएगी
16पहले तुम्हें मेरे मुक़द्दस पहाड़ पर मेरे ग़ज़ब का पियाला पीना पड़ा, लेकिन अब तमाम दीगर अक़्वाम उसे पीती रहेंगी। बल्कि वह उसे पी पी कर ख़ाली करेंगी, उन्हें उस के आख़िरी क़तरे भी चाटने पड़ेंगे। फिर उन का नाम-ओ-निशान नहीं रहेगा, ऐसा लगेगा कि वह कभी थीं नहीं।
17लेकिन कोह-ए-सिय्यून पर नजात होगी, यरूशलम मुक़द्दस होगा।
तब याक़ूब का घराना [c] याक़ूब का घराना से मुराद इस्राईल है। दुबारा अपनी मौरूसी ज़मीन पर क़ब्ज़ा करेगा, 18और इस्राईली क़ौम [d] लफ़्ज़ी तर्जुमा : याक़ूब और यूसुफ़ के घराने। भड़कती आग बन कर अदोम को भूसे की तरह भस्म करेगी। अदोम का एक शख़्स भी नहीं बचेगा। क्यूँकि रब्ब ने यह फ़रमाया है।
19तब नजब यानी जुनूब के बाशिन्दे अदोम के पहाड़ी इलाक़े पर क़ब्ज़ा करेंगे, और मग़रिब के निशेबी पहाड़ी इलाक़े के बाशिन्दे फ़िलिस्तियों का इलाक़ा अपना लेंगे। वह इफ़्राईम और सामरिया के इलाक़ों पर भी क़ब्ज़ा करेंगे। जिलिआद का इलाक़ा बिन्यमीन के क़बीले की मिल्कियत बनेगा। 20इस्राईल के जिलावतनों को कनआनियों का मुल्क शिमाली शहर सारपत तक हासिल होगा जबकि यरूशलम के जो बाशिन्दे जिलावतन हो कर सिफ़ाराद में जा बसे वह जुनूबी इलाक़े नजब पर क़ब्ज़ा करेंगे। 21नजात देने वाले कोह-ए-सिय्यून पर आ कर अदोम के पहाड़ी इलाक़े पर हुकूमत करेंगे। तब रब्ब ही बादशाह होगा।!”