ग़ज़ल-उल-ग़ज़लात 4
तू कितनी हसीन है!
1मेरी मह्बूबा, तू कितनी ख़ूबसूरत, कितनी हसीन है! निक़ाब के पीछे तेरी आँखों की झलक कबूतरों की मानिन्द है। तेरे बाल उन बक्रियों की मानिन्द हैं जो उछलती कूदती कोह-ए-जिलिआद से उतरती हैं।
2तेरे दाँत अभी अभी कतरी और नहलाई हुई भेड़ों जैसे सफ़ेद हैं। हर दाँत का जुड़वाँ है, एक भी गुम नहीं हुआ।
3तेरे होंट क़िर्मिज़ी रंग का डोरा हैं, तेरा मुँह कितना पियारा है। निक़ाब के पीछे तेरे गालों की झलक अनार के टुकड़ों की मानिन्द दिखाई देती है।
4तेरी गर्दन दाऊद के बुर्ज जैसी दिलरुबा है। जिस तरह इस गोल और मज़्बूत बुर्ज से पहलवानों की हज़ार ढालें लटकी हैं उस तरह तेरी गर्दन भी ज़ेवरात से आरास्ता है।
5तेरी छातियाँ सोसनों में चरने वाले ग़ज़ाल के जुड़वाँ बच्चों की मानिन्द हैं।
6इस से पहले कि शाम की हवा चले और साय लम्बे हो कर फ़रार हो जाएँ मैं मुर के पहाड़ और बख़ूर की पहाड़ी के पास चलूँगा।
7मेरी मह्बूबा, तेरा हुस्न कामिल है, तुझ में कोई नुक़्स नहीं है।
दुल्हन का जादू
8आ मेरी दुल्हन, लुब्नान से मेरे साथ आ! हम कोह-ए-अमाना की चोटी से, सनीर और हर्मून की चोटियों से उतरें, शेरों की मान्दों और चीतों के पहाड़ों से उतरें।
9मेरी बहन, मेरी दुल्हन, तू ने मेरा दिल चुरा लिया है, अपनी आँखों की एक ही नज़र से, अपने गुलूबन्द के एक ही जौहर से तू ने मेरा दिल चुरा लिया है।
10मेरी बहन, मेरी दुल्हन, तेरी मुहब्बत कितनी मनमोहन है! तेरा पियार मै से कहीं ज़ियादा पसन्दीदा है। बल्सान की कोई भी ख़ुश्बू तेरी महक का मुक़ाबला नहीं कर सकती।
11मेरी दुल्हन, जिस तरह शहद छत्ते से टपकता है उसी तरह तेरे होंटों से मिठास टपकती है। दूध और शहद तेरी ज़बान तले रहते हैं। तेरे कपड़ों की ख़ुश्बू सूँघ कर लुब्नान की ख़ुश्बू याद आती है।
दुल्हन नफ़ीस बाग़ है
12मेरी बहन, मेरी दुल्हन, तू एक बाग़ है जिस की चारदीवारी किसी और को अन्दर आने नहीं देती, एक बन्द किया गया चश्मा जिस पर मुहर लगी है।
13बाग़ में अनार के दरख़्त लगे हैं जिन पर लज़ीज़ फल पक रहा है। मेहंदी के पौदे भी उग रहे हैं।
14बालछड़, ज़ाफ़रान, ख़ुश्बूदार बेद, दारचीनी, बख़ूर की हर क़िस्म का दरख़्त, मुर, ऊद और हर क़िस्म का बल्सान बाग़ में फलता फूलता है।
15तू बाग़ का उबलता चश्मा है, एक ऐसा मम्बा जिस का ताज़ा पानी लुब्नान से बह कर आता है।
16ऐ शिमाली हवा, जाग उठ! ऐ जुनूबी हवा, आ! मेरे बाग़ में से गुज़र जा ताकि वहाँ से चारों तरफ़ बल्सान की ख़ुश्बू फैल जाए। मेरा मह्बूब अपने बाग़ में आ कर उस के लज़ीज़ फलों से खाए।