ज़करियाह 13
बुतपरस्ती और झूटी नुबुव्वत का ख़ातमा
1उस दिन दाऊद के घराने और यरूशलम के बाशिन्दों के लिए चश्मा खोला जाएगा जिस के ज़रीए वह अपने गुनाहों और नापाकी को दूर कर सकेंगे।”
2रब्ब-उल-अफ़्वाज फ़रमाता है, “उस दिन मैं तमाम बुतों को मुल्क में से मिटा दूँगा। उन का नाम-ओ-निशान तक नहीं रहेगा, और वह किसी को याद नहीं रहेंगे।
नबियों और नापाकी की रूह को भी मैं मुल्क से दूर करूँगा। 3इस के बाद अगर कोई नुबुव्वत करे तो उस के अपने माँ-बाप उस से कहेंगे, ‘तू ज़िन्दा नहीं रह सकता, क्यूँकि तू ने रब्ब का नाम ले कर झूट बोला है।’ जब वह पेशगोइयाँ सुनाएगा तो उस के अपने वालिदैन उसे छेद डालेंगे। 4उस वक़्त हर नबी को अपनी रोया पर शर्म आएगी जब नुबुव्वत करेगा। वह नबी का बालों से बना लिबास नहीं पहनेगा ताकि फ़रेब दे 5बल्कि कहेगा, ‘मैं नबी नहीं बल्कि काश्तकार हूँ। जवानी से ही मेरा पेशा खेतीबाड़ी रहा है।’ 6अगर कोई पूछे, ‘तो फिर तेरे सीने पर ज़ख़्मों के निशान किस तरह लगे? तो जवाब देगा, मैं अपने दोस्तों के घर में ज़ख़्मी हुआ’।”
लोगों की जाँच-पड़ताल
7रब्ब-उल-अफ़्वाज फ़रमाता है, “ऐ तल्वार, जाग उठ! मेरे गल्लाबान पर हम्ला कर, उस पर जो मेरे क़रीब है। गल्लाबान को मार डाल ताकि भेड़-बक्रियाँ तित्तर-बित्तर हो जाएँ। मैं ख़ुद अपने हाथ को छोटों के ख़िलाफ़ उठाऊँगा।” 8रब्ब फ़रमाता है, “पूरे मुल्क में लोगों के तीन हिस्सों में से दो हिस्सों को मिटाया जाएगा। दो हिस्से हलाक हो जाएँगे और सिर्फ़ एक ही हिस्सा बचा रहेगा। 9इस बचे हुए हिस्से को मैं आग में डाल कर चाँदी या सोने की तरह पाक-साफ़ करूँगा। तब वह मेरा नाम पुकारेंगे, और मैं उन की सुनूँगा। मैं कहूँगा, ‘यह मेरी क़ौम है,’ और वह कहेंगे, ‘रब्ब हमारा ख़ुदा है’।”