मरक़ुस 4

41उन पर सख़्त ख़ौफ़ तारी हो गया और वह एक दूसरे से कहने लगे, “आख़िर यह कौन है? हवा और झील भी उस का हुक्म मानती हैं।”

मत्ती 3

यहया बपतिस्मा देने वाले की ख़िदमत

1उन दिनों में यहया बपतिस्मा देने वाला आया और यहूदिया के रेगिस्तान में एलान करने लगा, 2“तौबा करो, क्यूँकि आस्मान की बादशाही क़रीब आ गई है।”

मत्ती 3

5लोग यरूशलम, पूरे यहूदिया और दरया-ए-यर्दन के पूरे इलाक़े से निकल कर उस के पास आए। 6और अपने गुनाहों को तस्लीम करके उन्हों ने दरया-ए- यर्दन में यहया से बपतिस्मा लिया।

मरक़ुस 1

7उस ने एलान किया, “मेरे बाद एक आने वाला है जो मुझ से बड़ा है। मैं झुक कर उस के जूतों के तस्मे खोलने के भी लाइक़ नहीं। 8मैं तुम को पानी से बपतिस्मा देता हूँ, लेकिन वह तुम्हें रूह-उल-क़ुद्स से बपतिस्मा देगा।”

मरक़ुस 1

ईसा का बपतिस्मा और आज़्माइश

9उन दिनों में ईसा नासरत से आया और यहया ने उसे दरया-ए-यर्दन में बपतिस्मा दिया। 10पानी से निकलते ही ईसा ने देखा कि आस्मान फट रहा है और रूह-उल-क़ुद्स कबूतर की तरह मुझ पर उतर रहा है। 11साथ साथ आस्मान से एक आवाज़ सुनाई दी, “तू मेरा पियारा फ़र्ज़न्द है, तुझ से मैं ख़ुश हूँ।”